45 दिन बाद खुलीं शराब दुकानें, सरकार लगा सकती है कोरोना टैक्स
इंडिया रिपोर्टर लाइव
भोपाल। सरकार के साथ बातचीत के बाद एमपी में भी 45 दिन बाद बुधवार को शराब की दुकानें खुल गईं। हालांकि ज्यादातर इलाकों में गुरुवार से दुकानें खुली हैं। एमपी में शराब दुकानें सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक खुलेंगी। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन सभी दुकानदारों को करना होगा। शराब की दुकानें खुलते ही अब सरकार उस पर कोरोना टैक्स लगाने की तैयारी कर रही हैं। इसे लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संकेत दिए हैं।
शराब ठेकेदारों और सरकार के बीच वार्ता के बाद राज्य में ज्यादातर दुकानें दोपहर बाद खुलीं। जानकारी के अनुसार राज्य में इंदौर, भोपाल और उज्जैन को छोड़कर गुरुवार से सभी दुकानें खुल जाएंगी। प्रदेश में शराब की कुल 3605 दुकानें हैं। लॉकडाउन की वजह से शराब की दुकानें बंद थी, इससे प्रदेश की सरकार को 1800 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
शराब ठेकेदारों की मांग पर सरकार की तरफ से कहा गया है कि निर्णय के बारे में हम आपको जानकारी देंगे। सभी दुकानों को कोविड-19 के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए खोलना है। बुधवार को कई जगहों पर शराब की दुकानों के बाहर लोगों की लंबी-लंबी कतारें दिखीं। दुकानदारों ने दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए गोल-गोल घेरा बनाया है।
कोरोना टैक्स की तैयारी में सरकार
दूसरे राज्यों की तरह एमपी सरकार भी शराब पर कोरोना टैक्स लगाने की तैयारी कर रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को यह संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से राज्य की अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो गई है। राज्य का खजाना पूरी तरह से खाली है। सरकार शराब पर कोरोना टैक्स लगा सकती है। आर्थिक गतिविधियों के शुरू होने से स्थिति में कुछ सुधार होगी।