मध्यप्रदेश में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुली रहेंगी शराब दुकानें

शेयर करे

45 दिन बाद खुलीं शराब दुकानें, सरकार लगा सकती है कोरोना टैक्स

इंडिया रिपोर्टर लाइव
भोपाल। सरकार के साथ बातचीत के बाद एमपी में भी 45 दिन बाद बुधवार को शराब की दुकानें खुल गईं। हालांकि ज्यादातर इलाकों में गुरुवार से दुकानें खुली हैं। एमपी में शराब दुकानें सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक खुलेंगी। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन सभी दुकानदारों को करना होगा। शराब की दुकानें खुलते ही अब सरकार उस पर कोरोना टैक्स लगाने की तैयारी कर रही हैं। इसे लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संकेत दिए हैं।

शराब ठेकेदारों और सरकार के बीच वार्ता के बाद राज्य में ज्यादातर दुकानें दोपहर बाद खुलीं। जानकारी के अनुसार राज्य में इंदौर, भोपाल और उज्जैन को छोड़कर गुरुवार से सभी दुकानें खुल जाएंगी। प्रदेश में शराब की कुल 3605 दुकानें हैं। लॉकडाउन की वजह से शराब की दुकानें बंद थी, इससे प्रदेश की सरकार को 1800 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

शराब ठेकेदारों की मांग पर सरकार की तरफ से कहा गया है कि निर्णय के बारे में हम आपको जानकारी देंगे। सभी दुकानों को कोविड-19 के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए खोलना है। बुधवार को कई जगहों पर शराब की दुकानों के बाहर लोगों की लंबी-लंबी कतारें दिखीं। दुकानदारों ने दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए गोल-गोल घेरा बनाया है।

कोरोना टैक्स की तैयारी में सरकार

दूसरे राज्यों की तरह एमपी सरकार भी शराब पर कोरोना टैक्स लगाने की तैयारी कर रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को यह संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से राज्य की अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो गई है। राज्य का खजाना पूरी तरह से खाली है। सरकार शराब पर कोरोना टैक्स लगा सकती है। आर्थिक गतिविधियों के शुरू होने से स्थिति में कुछ सुधार होगी।

Leave a Reply

Next Post

विद्युत उपभोक्ताओं के हित में मुख्यमंत्री बघेल ने लिए कई बड़े फैसले : छत्तीसगढ़ सरकार ने गैर घरेलू एवं औद्योगिक बिजली उपभोक्ताओं के डिमांड चार्जेज किये स्थगित

शेयर करेप्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य जगत को सरकार के इन निर्णयों से मिली बड़ी राहत इंडिया रिपोर्टर लाइवरायपुर, 7 मई 2020 । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश के निम्नदाब, गैर घरेलू (व्यवसायिक), कृषि आधारित उद्योग समेत अन्य औद्योगिक उपभोक्ताओं के हित में कई बड़े […]

You May Like

महबूबा ने भाजपा पर साधा निशाना: कहा- 'कब्रें खोदना बंद करें; मुगलों के वंशज हम में नहीं रजवाड़ों में मिलेंगे'....|....'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा....|....26 सितंबर को हॉरर ज़ोन में ले जाने के लिए तैयार है ‘हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट'....|....अमृता फडणवीस ने नवीन चंद्र कुलकर्णी के मसलहेडॉन हेल्थ एंड वेलनेस स्टूडियो का उद्घाटन किया....|....बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस ने मारी पलटी! RJD के आगे झुकी, सीटों की बड़ी डील तय