सूडान में भारतीयों की सुरक्षा के लिए इन चार देशों से संपर्क में भारत, जयशंकर खुद कर रहे स्थिति की निगरानी

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 19 अप्रैल 2023। भारत, सूडान में हिंसा की स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए है, खास तौर पर ऐसी स्थिति में जब वहां भारतीयों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं हैं। हिंसा प्रभावित सूडान में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत विभिन्न देशों के साथ निकटता से समन्वय कर रहा है। सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि सूडान में क्वार्टेट देश अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात की एक महत्वपूर्ण भूमिका है और हम उसी के अनुसार उनके साथ संपर्क कर रहे हैं।  सूत्रों ने बताया कि विदेश मंत्री जयशंकर खुद स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के समकक्षों से बात की है। दोनों ने जयशंकर को मौजूदा हालात पर अपने व्यावहारिक समर्थन का आश्वासन दिया। वाशिंगटन डीसी में हमारे राजदूत और लंदन में उच्चायुक्त अपनी-अपनी मेजबान सरकारों के संपर्क में हैं।

सऊदी अरब के विदेश मंत्री से की बात
सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान और भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने बुधवार को सूडान की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की। इस दौरान सैन्य वृद्धि को रोकने और सूडान की सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करने वाले संरचना समझौते पर लौटने पर जोर दिया गया। सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी। बातचीत के बाद विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने ट्वीट किया, सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान से अभी-अभी बात की। सूडान की स्थिति के बारे में उनके आकलन की सराहना की। हम निकट संपर्क में बने रहेंगे। 

यूएई के विदेश मंत्री से भी हुई चर्चा
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान के साथ टेलीफोन पर बातचीत के बाद जयशंकर ने कहा कि उन्होंने यूएई के अपने समकक्ष के साथ सूडान की स्थिति को लेकर चर्चा की। जयशंकर ने ट्वीट किया, यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान का सूडान की स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए धन्यवाद। हमारा लगातार समन्वय मददगार है। विदेश मंत्रालय और खार्तूम में भारतीय मिशन सूडान में स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं। सूत्रों का यह भी कहना है कि भारत इस मामले को लेकर संयुक्त राष्ट्र के साथ काम कर रहा है, जिसकी सूडान में अच्छी खासी मौजूदगी है।

दिल्ली में बनाया गया कंट्रोल रूम
सरकारी सूत्रों ने बताया कि नई दिल्ली में इस मामले को लेकर एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। हम खार्तूम में अपने दूतावास के साथ लगातार संपर्क में हैं और भारतीय समुदाय की स्थिति की नियमित रिपोर्ट प्राप्त कर रहे हैं। साथ ही दूतावास व्हाट्सएप समूहों सहित कई तरीकों से समुदाय और व्यक्तियों के संपर्क में है। सूत्रों ने कहा कि सूडान में सड़कों पर स्थिति बहुत तनावपूर्ण है और इस अवस्था में आवाजाही बहुत जोखिम भरी है। हमारी प्राथमिकता लोगों की आवाजाही की सुरक्षा और उनकी सलामती है, चाहे वे कहीं भी हों। मंत्रालय और दूतावास दोनों स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। सुरक्षा और सुरक्षा की चिंता को लेकर हम इस मामले में ज्यादा विवरण नहीं दे सकते हैं।

बता दें कि आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सूडान में करीब 4000 भारतीय रहते हैं। सूडान की सेना ने अक्तूबर 2021 में तख्तापलट कर सत्ता पर कब्जा कर लिया था और तब से वह एक संप्रभु परिषद के माध्यम से देश चला रही है। सूडान पर नियंत्रण को लेकर देश की सेना और शक्तिशाली अर्द्धसैनिक बल के बीच खींचतान जारी है।

Leave a Reply

Next Post

बीजिंग के एक अस्पताल में लगी भीषण आग, जान बचाने खिड़की पर एसी से लटके दिखे लोग, 29 लोगों की दर्दनाक मौत

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव बीजिंग 19 अप्रैल 2023। चीन की राजधानी बीजिंग के एक अस्पताल में भीषण आग लगने से 21 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई है। भीषण आग का मंजर बेहद ही खौफनाक था। आग की लपटें और धुए का गुबार दूर तक देखा जा सकता […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र