कोरोना का कहर: देश में आने वाली है तीसरी लहर, दिल्ली में न हो ऑक्सीजन की कमी: सुप्रीम कोर्ट

शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 06 मई 2021। दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को लेकर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि अभी तीसरी लहर भी आनी बाकी है। ऐसे में ऑक्सीजन की पर्याप्त सप्लाई सुनिश्चित की जानी चाहिए। मामले की सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने कहा कि एक सर्वे में यह बात सामने आई है कि दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन का पर्याप्त स्टॉक मौजूद है। केंद्र ने कहा, ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए आज 280 मीट्रिक टन ऑक्सीन की सप्लाई होनी है।’ इसके साथ ही केंद्र सरकार ने कहा कि दिल्ली को यदि जरूरत से ज्यादा सप्लाई की जाएगी तो अन्य राज्यों की हिस्सेदारी प्रभावित होगी। 

शीर्ष अदालत ने केंद्र के इस जवाब पर कहा कि ऑक्सीजन के आवंटन का केंद्र सरकार का फॉर्म्युला दिल्ली के लिए ठीक नहीं है और इसमें बदलाव किया जाना चाहिए। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि आपको सिर्फ राज्यों को ऑक्सीजन का आवंटन करने की ही जरूरत नहीं है बल्कि उसे पहुंचाने की भी व्यवस्था की जानी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर भी आने वाली है और हमें उसके मुताबिक पहले से तैयारी करने रखना होगा। बता दें कि केंद्र सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार ने बुधवार को कहा था कि देश में कोरोना की तीसरी लहर का आना तय है। यही नहीं उनका कहना था कि कोरोना से निपटने के लिए वैक्सीन्स को भी नए स्ट्रेन के लिहाज से अपडेट किया जाना चाहिए।

केंद्र सरकार के सलाहकार का कहना है कि आने वाली लहर वैक्सीन को भी मात दे सकती है। बता दें कि बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के चलते 3,980 लोगों की मौत हुई है। अब तक कोरोना के चलते देश भर में  2,30,168 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि देश में कोरोना से मौतों का आंकड़ा जून में दुनिया में सबसे अधिक हो सकता है। अब तक सबसे ज्यादा 5.80 लाख मौतें अमेरिका में कोरोना के चलते हुई हैं। पिछले एक दिन में देश में 4.12 लाख कोरोना के नए केस सामने आए हैं। देश में कोरोना के कुल केसों की संख्या 2 करोड़ के पार पहुंच गई है। बीते 10 दिनों में देश में कोरोना के 3 लाख से ज्यादा केस हर दिन मिल रहे हैं।

Leave a Reply

Next Post

सलमान खान का बड़ा ऐलान- RADHE की कमाई से खरीदेंगे ऑक्‍स‍िजन सिलिंडर-वेंटिलेटर

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव सलमान खान की अपकमिंग फिल्‍म ‘राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई’ गुरुवार, 13 मई को रिलीज होने वाली है। कोरोना संक्रमण के इस दौर में यह फिल्‍म एकसाथ थ‍िएटर्स और ओटीटी प्‍लेटफॉर्म्‍स दोनों पर एकसाथ रिलीज होगी। एक ओर जहां फिल्‍म को लेकर सलामन के फैन्‍स […]

You May Like

दुनिया के हालात बदलेंगे यूपी के डिफेंस सेक्टर की तस्वीर, 25 हजार करोड़ के रक्षा उत्पादों का होगा निर्यात....|....फिल्म के प्रमोशन में अक्षय कुमार ने फैंस से की अपील, बोले- ‘केसरी 2’ का ना करें अपमान, फोन रखें दूर....|....'भाजपा समाज को बांट रही, हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे', मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक में ममता....|....ड्रग्स का उत्पादन, वितरण और उपभोग पर कड़ी नजर, इन दवा दुकानों की सूची गृह सचिव को उपलब्ध कराने का आदेश....|...."झारखंड कल्याण की चिंता छोड़ परिवार कल्याण पर सिमटा JMM महाधिवेशन", प्रतुल शाहदेव का हमला....|....रोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी खबर, एमसीए ने लिया बड़ा फैसला....|....यात्रा में घोड़ा-खच्चर बीमार हुए तो होंगे क्वारंटीन, कोटमा और फाटा में स्थापित किए गए सेंटर....|....'सभी याद रखें सोनिया-राहुल जमानत पर बाहर', नेशनल हेराल्ड केस में भाजपा का हमला, ममता को भी सुनाई खरी-खरी....|....नए वक्फ कानून पर सुनवाई आज; मंत्री रिजिजू बोले- भरोसा है, अदालत विधायी मामले में दखल नहीं देगी....|....'पाकिस्तान ने तालिबान पर दोहरा चरित्र अपनाया, आतंकवाद पर अपने ही जाल में फंसा', जयशंकर की खरी-खरी