
इंडिया रिपोर्टर लाइव
शामली 10 अप्रैल 2023। पंजाब के अजनाला में हुई धार्मिक घटना के बाद खालिस्तानी समर्थक एवं संगठन “वारिश पंजाब दे” प्रमुख अमृतपाल 18 मार्च से पंजाब पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा है। जिसको लेकर पंजाब पुलिस लगातार अमृतपाल की तलाश कर रही है। लेकिन अभी तक भी पुलिस के हाथ खाली है। पिछले 23 दिन से अमृतपाल पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में घूमता नजर आ रहा है। वहीं सूत्रों के हवाले से खबर है कि हरियाणा बॉर्डर के रास्ते अमृतपाल कभी भी यूपी में प्रवेश कर सकता है जिसको लेकर शामली पुलिस प्रशासन अलर्ट नजर आ रही है।
आपको बता दें कि पंजाब में खालिस्तानी समर्थक एवं “वारिश पंजाब दे” प्रमुख अमृतपाल द्वारा गुरु ग्रंथ साहिब की आड़ में धर्म विरोधी घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमें अमृतपाल की देश विरोधी गतिविधियां भी देखने को मिली थी। वहीं अमृतपाल हमेशा धर्म को आगे रखकर खालिस्तान की बात करता आया है। जिसको लेकर पंजाब में काफी बवाल भी हुआ है। इस घटना में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे। वहीं 18 मार्च से अमृतपाल को पुलिस तलाश कर रही है। लगभग 23 दिन से अमृतपाल पुलिस को चकमा देकर पंजाब, हरियाणा और दिल्ली जैसे राज्यों में घूम रहा है। फिर भी पंजाब पुलिस अमृतपाल को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। फिलहाल अमृतपाल की गिरफ्तारी नहीं होना पुलिस के लिए सरदर्द बना हुआ है। जिसको लेकर उत्तर प्रदेश में भी पुलिस अलर्ट मोड पर है।
हरियाणा राज्य के रास्ते उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर सकता है अमृतपाल सिंह
अब सूत्रों के हवाले से खबर है कि अमृतपाल हरियाणा राज्य के रास्ते उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर सकता है, जिसको लेकर उत्तर प्रदेश और हरियाणा राज्य के बीच शामली जनपद के बिडोली बॉर्डर पर पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही है। क्योंकि शामली जनपद से पहले भी तीन खालिस्तानी समर्थक पकड़े जा चुके हैं जो पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की जनसभा में किसी घटना को अंजाम देने के लिए शामली में सरकारी असलाह लूट की घटना को अंजाम दे चुके हैं।