राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा एवं राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा हेतु आवेदन 24 अक्टूबर तक

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

बिलासपुर 15 अक्टूबर 2020। वर्ष 2020-21 राज्य स्तरीय राष्ट्रीय प्रतिभा खोज योजना एवं राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत कक्षा 8वीं एवं 10वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिये 13 दिसंबर को को राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद शंकर नगर रायपुर द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित किया जाएगा।

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालय के कक्षा-10वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी इस प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित होने के पात्र हैं। स्टेज-1 में चयनित प्रतिभागियों के लिये स्टेज-2 की परीक्षा एनसीईआरटी नई दिल्ली द्वारा ली जायेगी। स्टेज-2 में चयनित प्रतिभागियों को केन्द्र शासन द्वारा कक्षा 11वीं एवं 12वीं में 1250 रूपये प्रतिमाह ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट में 2000 रूपये प्रतिमाह, पीएचडी हेतु यूजीसी नाॅमर््स के अनुसार छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। आवश्यक दस्तावेजों में सक्षम अधिकारी द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का प्रमाण पत्र, शारीरिक निःशक्तता जिला चिकित्सा बोर्ड द्वारा जारी प्रमाण पत्र होना चाहिये।

राष्ट्रीय साधन सह-प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा हेतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित शासकीय विद्यालय, शासकीय अनुदान प्राप्त विद्यालय, स्थानीय निकाय विद्यालय के कक्षा 8वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी इस प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित होने के पात्र हैं। चयनित प्रतिभागियों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक प्रतिमाह 1000 रूपये छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। विद्यार्थी के पिता, पालक की वार्षिक सकल आय डेढ़ लाख रूपये से अधिक न हो। विद्यार्थी को शासन द्वारा प्रदत्त किसी एक छात्रवृत्ति का लाभ मिल सकेगा। आवश्यक दस्तावेजों में सक्षम अधिकारी द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग पिता, पालक का वार्षिक सकल आय प्रमाण पत्र, शासकीय, अर्धशासकीय कर्मचारी हेतु विभागीय सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र होना चाहिये। विद्यार्थी अपने अध्ययनरत विद्यालय में 24 अक्टूबर 2020 तक पूर्ण भरे हुए आवेदन पत्र एवं प्रवेश पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर जमा कर सकते हैं।

Leave a Reply

Next Post

राम वनगमन पर्यटन परिपथ के लिए लोगो डिजाइन प्रतियोगिता : 15 सितंबर से 25 सितंबर तक जमा कराई जाएगी एंट्रीज

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव रायपुर, 15 अक्टूबर 2020। पर्यटन विभाग के तत्वाधान में प्रदेश सरकार की महती योजना राम वनगमन पर्यटन परिपथ के लिए लोगो डिजाइन प्रतियोगिता रखी है। सभी प्रतिभागी अपने डिजाइन किये हुए लोगो 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2020 तक पर्यटन विभाग की ईमेल आईडी rvgp@visitcg.in पर भेज […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र