इंडिया रिपोर्टर लाइव
अम्बिकापुर 07 सितम्बर 2020। कलेक्टर संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरगुजा कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में “गढ़बो डिजिटल छत्तीसगढ़” मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम के तहत् ई-साक्षरता केन्द्र का संचालन किया जा रहा है। “गढ़बो डिजिटल छत्तीसगढ़” मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम के तहत् सरगुजा जिले में 02 ई साक्षरता केन्द्र लाईवलीहुड कॉलेज व जेएसएस गांधीनगर अम्बिकापुर संचालित किया जा रहा है। इन ई-साक्षरता केन्द्रों में जिले के प्रौढ शिक्षार्थी़, युवा, कृषक, गृहणी एवं मध्यम वर्गीय लोगों ने साक्षर होकर डिजिटल साक्षरता की ओर कदम बढ़ाया है। साक्षरता सरगुजा अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होते हुए सुपोषित, शिक्षित एवं समृद्ध सरगुजा की दिशा में कार्य कर रहा है। आधुनिक युग में जब डिजिटल क्रांति दुनिया के लिए चुनौती है। छत्तीसगढ़ राज्य की अभिनव पहल गढ़बो डिजिटल छत्तीसगढ के तहत् सरगुजा जिले में दो डिजिटल साक्षरता केन्द्रों के माध्यम से नगर पालिक निगम क्षेत्र से डिजिटल साक्षरता प्रदान किया जा रहा है।
जिला परियोजना अधिकारी गिरीश गुप्ता ने बताया कि राज्य साक्षरता मिशन के तहत् पूर्व में संचालित साक्षर भारत कार्यक्रम में जिला सरगुजा को 2,68,523 शिक्षार्थियों को साक्षर करने का लक्ष्य दिया गया था। राष्ट्रव्यापी परीक्षा महाअभियान के 16 चरणों में आयोजित परीक्षा में 198928 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। वर्तमान में जिला सरगुजा की साक्षरता दर जनगणना 2011 के अनुसार 60.86 प्रतिशत है जिसमें पुरूष साक्षरता दर 69.65 प्रतिषत तथा महिला साक्षरता दर 51.91 प्रतिषत है। “गढ़बो डिजिटल छत्तीसगढ” अन्तर्गत संचालित मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम के तहत् महिलाओं को डिजिटल रूप में आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। यह एक विशेष कार्यक्रम है जिसमें कम्प्यूटर की बुनियादी साक्षरता, वित्तीय साक्षरता, विधिक साक्षरता, चुनावी साक्षरता, श्रेष्ठ पालकत्व, जीवन मूल्य, आत्मरक्षा इत्यादि का ज्ञान कराया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत् जिला सरगुजा में 600 शिक्षार्थियों को डिजिटल साक्षर करने का लक्ष्य दिया गया था, जिसमें 564 शिक्षार्थी ऑनलाईन बाह्य मूल्यांकन देकर सफल हुए हैं। वर्तमान में इस कार्यक्रम के तहत् ई-साक्षरता केन्द्र गांधीनगर में 18 शिक्षार्थी शेष रह गये हैं। ई-साक्षरता केन्द्र जेएसएस गांधीनगर अम्बिकापुर में माह मार्च में 18, 18 शिक्षार्थियों का 02 बैच संचालित थे लेकिन कोरोना महामारी के कारण 14 मार्च 2020 से राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के निर्देशानुसार कक्षायें स्थगित हैं जिन्हें आगामी कक्षा में डिजिटल साक्षरता प्रदान किया जावेगा।