अयोध्या एयरपोर्ट से ही यात्रियों को होगा रामनगरी का एहसास, 320 करोड़ की लागत से बन रहा श्रीराम एयरपोर्ट

शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

अयोध्या 01 जून 2023। अयोध्या के श्रीराम एयरपोर्ट का काम जुलाई 2023 तक पूरा हो जाएगा। डीजीसीए से हवाई परिचालन के लिए लाइसेंस प्रक्रिया के लिए आवेदन भी कर दिया गया है। डीजीसीए से अनुमति मिलने के बाद अयोध्या में हवाई परिचालन शुरू हो जाएगा। शुरुआती दौर में इसकी क्षमता 300 यात्रियों की होगी जिसे 2025 तक बढ़ाकर 700 कर दिया जाएगा। इस एयरपोर्ट का निर्माण इस तरह किया जा रहा है कि जहां उतरते ही यात्रियों को श्रीराम की जन्मभूमि पर आने का एहसास हो जाएगा।

शुरुआत के समय यहां छोटे विमान उतर पाएंगे और इसकी क्षमता 300 यात्रियों की होगी
मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट के 2200 मीटर लंबे और 45 मीटर चौड़े रनवे का निर्माण कार्य लगभग 95 फीसदी पूरा हो चुका है। अगले चरण में इसकी लंबाई बढ़ाकर 3125 मीटर कर दी जाएगी। शुरुआत के समय यहां छोटे विमान उतर पाएंगे और इसकी क्षमता 300 यात्रियों की होगी। 2025 तक जब यह पूरी तरह तैयार हो जाएगा तब यहां से हर प्रकार के विमानों का संचालन शुरू हो जाएगा। खराब मौसम और लो विजिबिलिटी के समय भी यहां पर विमानों के उतरने की सुविधा होगी। इस एयरपोर्ट की निर्माण पर कुल 320 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

राम मंदिर दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ही इस एयरपोर्ट का किया जा रहा है निर्माण
अयोध्या एयरपोर्ट का निर्माण श्रीराम जन्मभूमि मंदिर को देखते हुए किया जा रहा है। इसीलिए इसकी टाइमलाइन भी राम मंदिर के अनुसार ही घोषित की गई है। जनवरी 2024 में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम एयरपोर्ट पूरी तरह संचालित हो जाएगा। इसलिए अयोध्या एयरपोर्ट के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विनोद कुमार कहते हैं कि यह प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी परियोजना का हिस्सा है और राम मंदिर दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ही इस एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है।

श्रीराम एयरपोर्ट बिल्कुल उसी तरह बनाया जा रहा जिस तरह श्रीराम मंदिर का हो रहा निर्माण
मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट बिल्कुल उसी तरह बनाया जा रहा जिस तरह श्रीराम मंदिर का निर्माण हो रहा है। यहां तक कि उसमें भी वही पत्थर लगाए जा रहे हैं और उसी तरह नक्काशी की जा रही है जैसा जय श्रीराम मंदिर में हो रही है। एक तरह यह कहे कि  एयरपोर्ट पर उतरते ही यात्रियों को कि अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का एहसास ही नहीं होगा बल्कि उसकी झलक भी दिखाई देगी।

Leave a Reply

Next Post

दूसरी बार दादा बने मुकेश अंबानी: बड़े बेटे आकाश की पत्नी श्लोका ने दिया बेटी को जन्म

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली: उद्योगपति मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता अंबानी ने बुधवार को बेटी को जन्म दिया। दंपति की पहली पुत्र संतान पृथ्वी का जन्म दिसंबर 2020 में हुआ था। मुकेश अंबानी के बच्चों के दोस्त और परिवार के करीबी तथा […]

You May Like

केजरीवाल सरकार का सख्त आदेश, दिल्ली में एक जनवरी तक पटाखों के निर्माण व ऑनलाइन बिक्री पर बैन....|....सूरत में गणेश पंडाल में पथराव और झड़प, पुलिस ने 33 लोगों को हिरासत में लिया....|....भारत ने कनाडा से वीजा प्रोसेसिंग में पारदर्शिता का किया आह्वान, कहा- स्टडी वीजा के लिए परेशान हो रहे हैं छात्र....|....वो कोयला है...सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन पर क्रिकेटर योगराज सिंह का बड़ा बयान....|....'एक देशद्रोही आरएसएस को नहीं जान सकता', राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर भड़के गिरिराज सिंह....|....रेलवे ने विनेश और बजरंग पूनिया को दी बड़ी राहत, इस्तीफा स्वीकार....|....'लोकसभा नतीजों के बाद कोई भी प्रधानमंत्री से नहीं डरता', विदेशी धरती से पीएम मोदी पर बरसे राहुल गांधी....|....मुंबई में बोले शाह- पारसी समुदाय का देश के विकास में अहम योगदान; बच्चों को मातृभाषा सिखाने की अपील....|....जिरिबाम में हुए हमले को लेकर मणिपुर पुलिस का बड़ा खुलासा; कहा- काफी दूर से आए होंगे हमलावर....|....दहशतगर्दों के घुसपैठ के मंसूबे नाकाम, सेना ने ढेर किए दो आतंकी; भारी मात्रा में हथियार बरामद