संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जयंती पर निकली विशाल शोभायात्रा
इंडिया रिपोर्टर लाइव
बिलासपुर 18 अप्रैल 2023। सत्य अहिंसा करुणा और मानवता के संदेश देने वाले महान संत जिनके बारे में यह किवदंती है की उनके रूप में आंशिक रूप से भगवान विष्णु का अवतार हुआ था,ऐसे श्री श्री 1008 श्री संत शिरोमणि सेन जी महाराज के 723 वी जयंती के अवसर पर बिलासपुर में छत्तीसगढ़ प्रांत सर्व सेन नाई समाज के तत्वाधान में सर्व सेन नई समाज बिलासपुर संभाग के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष सर्व सेन समाज त्रिलोक चंद्र श्रीवास संभागीय अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास के नेतृत्व में गवर्नमेंट स्कूल मैदान से लेकर मंगला नाका चौक स्थित श्रीवास भवन तक विशाल प्रदेश स्तरीय शोभायात्रा का आयोजन किया गया,जिसमें बिलासपुर जिले सहित बिलासपुर संभाग एवं प्रदेश से हजारों की तादाद में सेन समाज के महिला पुरुष सम्मिलित हुए।
इस दौरान रास्ते में दर्जनों स्थानों पर राजनीतिक दलों, शिवसेना सिंधी समाज, वंदे मातरम संगठन,कांग्रेस पार्टी, भाजपा सहित अन्य सामाजिक संगठनों एवं सेन समाज की विभिन्न इकाइयों द्वारा भव्य स्वागत किया गया, शोभायात्रा में ढोल, ताशा, बैंड डीजे धुमाल ,जीवंत झांकी साथ चल रहे थे, तत्पश्चात मंचीय कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार प्रदीप शर्मा, कांग्रेस नेता आशीष सिंह ठाकुर विशिष्ट अतिथि के रूप में केस शिल्प कला बोर्ड के उपाध्यक्ष चित्रकांत श्रीवास,नजर उद्दीन प्रमोद नायक मनोज श्रीवास ,मुन्ना श्रीवास महेश श्रीवास राजू श्रीवास,डॉ राजीव श्रीवास जिला अध्यक्ष मुंगेली ,गोरेलाल श्रीवास, उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्व सेन समाज के प्रांतीय अध्यक्ष त्रिलोक श्रीवास ने किया, इस अवसर पर त्रिलोक चंद श्रीवास् ने अपने उद्बोधन में कहा कि सेन समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है अब सेन समाज सत्ता में भागीदारी चाहता है, उन्होंने 90 विधानसभा में कांग्रेस से एक टिकट बेलतरा विधानसभा सेन समाज को देने की मांग किया, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे प्रदीप शर्मा ने कहा कि सेन समाज बहुत उन्नत सील एवं गौरवशाली पुरखों का समाज है ,वे मुख्यमंत्री से मिलकर समाज की मांगों से अवगत कराएंगे और समाज की मांगों को पूर्ण कराने के उन्होंने आश्वस्त दिया, उन्होंने कहा कि वे सदैव सेन समाज के कार्यों के लिए और सेन समाज के विकास के लिए तत्पर रहेंगे ,कभी भी सेन समाज को उनकी जरूरत लगे तो आधी रात को वह समाज के लिए खड़े हैं, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशीष सिंह ठाकुर ने कहा कि समाज को उन्होंने सदैव आगे बढ़ाने काम किया है, और समाज का सहयोग भी उनको मिला है उनके विधानसभा के विधानसभा मुख्यालय में नगर पालिका में सेन समाज के अध्यक्ष है, उन्होंने संभागीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के मांग पर तखतपुर विधानसभा में समाज के भवन के लिए ₹1000000 देने की घोषणा भी किया, कार्यक्रम को चित्रकांत सहित अन्य अतिथियों ने संबोधित किया।
इस अवसर पर संभागीय उपाध्यक्ष लक्ष्मी श्रीवास सचिव चंद्रमणि श्रीवास,कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास,सहकोषाध्यक्ष बसंत श्रीवास,सज्ञसचिव सुमित श्रीवास युवा प्रकोष्ठ के नवीन श्रीवास नरेंद्र श्रीवास आशीष श्रीवास,श्री मोहनश्रीवास प्रकाश श्रीवास सोनू श्रीवास मोनू श्रीवास सुनील श्रीवास दीपक श्रीवास लोकेश श्रीवास संजय श्रीवास नानू दिलीप श्रीवास ने अतिथियों का शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह से स्वागत किया, कार्यक्रम में स्वागत भाषण संभागीय अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास ने तथा आभार प्रदर्शन जिला सर्व सेन समाज के अध्यक्ष राम कुमार श्रीवास् ने व्यक्त किया ,कार्यक्रम का सफल संचालन युवा कवि साहित्यकार बालमुकुंद श्रीवास ने किया, इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में आनंद श्रीवास राजकुमार श्रीवास बबलू श्रीवास्, अश्वनी श्रीवास मुंगेली गोलू श्रीवास कृष्णा श्रीवास बलदाऊ श्रीवास रवि श्रीवास हरिश्चंद्र श्रीवास नरोत्तम श्रीवास तनीश श्रीवास शरद श्रीवास्, हरण श्रीवास रोशन श्रीवास विक्की श्रीवास निखिल श्रीवास हेमंत श्रीवास दिलीप श्रीवास दिल हरण श्रीवास मधु श्रीवास गुड्डा श्रीवास मनोज श्रीवास्तव नील श्रीवास दीपक श्रीवास्, इंद्रेश श्रीवास, नरेंद्र श्रीवास राहुल श्रीवास् इंद्रेशश्रीवास मदन श्रीवास शुभम श्रीवास्, अनील श्रीवास किशन श्रीवास्, राजू श्रीवास पत्रकार हरिओम श्रीवास मुरारी श्रीवास नारद श्रीवास आनंद श्रीवास सुनील श्रीवास मोनू श्रीवास लक्की श्रीवास अशोक श्रीवास विकास श्रीवास चकरभाटा घासीराम श्रीवास मुकेश श्रीवास धनी ओमप्रकाश श्रीवास, मणिशंकर श्रीवास टीकाराम श्रीवास अजय श्रीवास ओम प्रकाश श्रीवास मोहन श्रीवास मनोज श्रीवास नरेंद्र श्रीवास्, चंद्रशेखर सेन, तोरवा शुभम श्रीवास प्रज्वल श्रीवास अर्पित श्रीवास प्रांजल श्रीवास सुदर्शन श्रीवास लोकेश श्रीवास संजय श्रीवास्तव सूर्यकांत श्रीवास संजू श्रीवास मुकेश श्रीवास छोटू दिनेश श्रीवास बाली श्रीवास प्रकाश श्रीवास घनश्याम श्रीवास सीताराम श्रीवास रमेश श्रीवास गोलू श्रीवास सोनू श्रीवास, गोकर्ण श्रीवास रामानुज श्रीवास सूरज श्रीवास धनंजय श्रीवास रतनपुर भागवत बाबा राजेश पेंटर व उमेश कोनी रवि लाला संजू कोटा राजेश हेमंत रवि शिव तखतपुर मनीष घनश्याम मुंगेली अनिल मोहन बिलासपुर लालू मनोहर अरुण श्रीवास सरस श्रीवास मणि श्रीवास भारत श्रीवास प्रमोद श्रीवास टैटू अमन श्रीवास संजीव श्रीवास सुनील श्रीवास चंद्रकांत श्रीवास रामनारायण श्रीवास नोहर डीआर, आभास श्रीवास श्रीकांत श्रीवास, ज्योति श्रीवास सुमन श्रीवास रामेश्वरी श्रीवास आशा श्रीवास मंजू श्रीवास सहित हजारों लोग उपस्थित थे इस अवसर पर सूरज श्रीवास लक्ष्मी करियारे, लाल जी श्रीवास रायपुर से आए हुए कलाकार मंजू श्रीवास सहित समाज के 6 से ज्यादा सांस्कृतिक दलों का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, कार्यक्रम में समाज के सभी फिरके देशहा डैडीपारी चंदा पारी बंदहैया कनौजिया झेरिया अवधिया सरेठिया सहित सारे फिरके कि लोगो ने अपनी सहभागिता प्रदान किया।