बिलासपुर। एसईसीएल वसंत विहार स्थित रविन्द्र भवन के टैगोर हॉल में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा के मुख्य आतिथ्य, निदेशक (कार्मिक) डॉ. आर.एस. झा, मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी. शर्मा, निदेशक तकनीकी (संचालन) आर.के. निगम, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एम.के. प्रसाद, निदेशक (वित्त) एस.एम. चौधरी, महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) ए.के. सक्सेना, पूर्व निदेशक तकनीकी एल.के. श्रीवास्तव, एन.के. सिंह, सीएल श्रीवास्तव, पूर्व निदेशक (कार्मिक) के.के. श्रीवास्तव, आर.एस. सिंह, एसईसीएल संचालन समिति के महेन्द्रपाल सिंह (बीएमएस), के. पाण्डेय (सीएमओएआई), एसईसीएल कल्याण बोर्ड के टिकेश्वर सिंह राठौर (बीएमएस), एसईसीएल सुरक्षा समिति के आनंद मिश्रा (एचएमएस), बी. धर्माराव (एटक), व्ही.एम. मनोहर (सीटू), शिव कुमार दुबे (बीएमएस) एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए अधिकारी-कर्मचारीगण व स्थानीय नागरिकगण की उपस्थिति में एसईसीएल स्थापना दिवस सोल्लास मनाया गया।
अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा ने सभी को एसईसीएल स्थापना दिवस की ढेर सारी बधाई दी तथा कहा कि बदलते समय के साथ राष्ट्रहित में ऊर्जा आवश्यकताओं की आपूर्ति की दिशा में एसईसीएल ने निरंतर ही महत्वपूर्ण योगदान दिया है। कम्पनी उत्पादन के साथ-साथ सम्पूर्ण सुरक्षा के ध्येय के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण एवं सतत धारणीय विकास, नयी तकनीक के जरिए कोयला उत्पादन लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रयासरत है।
निदेशक (कार्मिक) डॉ. आर.एस. झा, मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी. शर्मा, निदेशक तकनीकी (संचालन) आर.के. निगम, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एम.के. प्रसाद, निदेशक (वित्त) एस.एम. चौधरी ने कहा कि एसईसीएल का स्वर्णीम इतिहास रहा। एसईसीएल अपने स्थापना काल से ही नम्बर-1 कम्पनी रही है एवं 150 मिलियन टन क्लब में शामिल होने वाली पहली कम्पनी है। यहॉं के अधिकारी-कर्मचारी, श्रमसंघ प्रतिनिधिगण एकजुटता से दिए गए निर्धारित लक्ष्य को अवश्य ही हासिल कर लेंगे। किसी भी संस्था के स्थापना दिवस के अवसर पर हम उस संस्था के स्वर्णीम इतिहास, वर्तमान उपलब्धियों एवं भविष्य की योजनाओं पर विचार करते हैं। अत: आज के दिन इन बातों को विचार करते हुए हम एकजुटता से लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसर हों। अंत में सभी ने अपनी-अपनी ओर से एसईसीएल स्थापना दिवस की बधाई व शुभकामनाएॅं दी।
पूर्व निदेशक तकनीकी एल.के. श्रीवास्तव, एन.के. सिंह, सीएल श्रीवास्तव, पूर्व निदेशक (कार्मिक) के.के. श्रीवास्तव एवं श्री आर.एस. सिंह ने कहा कि प्रारंभ से ही एसईसीएल की गौरवमयी उपलब्धियॉं रही हैं। एसईसीएल कम्पनी एवं उसके अधिकारी-कर्मचारी सभी की मेहनत और लगन से दिन-प्रतिदिन प्रगति की ओर अग्रसर होते रहें यही कामना है । अंत में उन्होंने इस आयोजन पर आमंत्रण के लिए प्रबंधन को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर एसईसीएल संचालन समिति के महेन्द्रपाल सिंह (बीएमएस), के. पाण्डेय (सीएमओएआई), एसईसीएल कल्याण बोर्ड के टिकेश्वर सिंह राठौर (बीएमएस), एसईसीएल सुरक्षा समिति के आनंद मिश्रा (एचएमएस), बी. धर्माराव (एटक), व्ही.एम. मनोहर (सीटू), शिव कुमार दुबे (बीएमएस) ने कहा कि एसईसीएल स्थापना दिवस के अवसर पर हम यहॉं उपस्थित हुए हैं, आज कम्पनी जिस शिखर पर है उसमें मेहनतकश मजदूर भाइयों का श्रम है जिन्हें शत शत् नमन करते हैं।
कार्यक्र्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि एवं समस्त मंचस्थ अतिथियों द्वारा दीप-प्रज्ज्वलन किया गया। कार्यक्र्रम में मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथियों व मंचस्थ अतिथियों, एसईसीएल संचालन समिति, कल्याण समिति एवं सुरक्षा समिति के सदस्यों का शाल, श्रीफल व पुष्पहार से आत्मीय सम्मान किया गया।
इसके पूर्व एसईसीएल मुख्यालय प्रशासनिक भवन प्रांगण में मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा ने निदेशक (कार्मिक) डॉ. आर.एस. झा, मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी. शर्मा, निदेशक तकनीकी (संचालन)आर.के. निगम, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एम.के. प्रसाद, निदेशक (वित्त) एस.एम. चौधरी, विभिन्न विभागाध्यक्षो, अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में ध्वज फहराया एवं साथी निदेशकगणों के साथ शहीद स्मारक, भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की स्थापित प्रतिमा एवं खनिक प्रतिमा पर माल्यार्पण किए।
स्वागत उद्बोधन महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) ए.के. सक्सेना ने दिया। अंत में उपस्थितों को धन्यवाद ज्ञापित महाप्रबंधक (कल्याण) श्री ए.के. पाढ़ी ने किया। कार्यक्रम में सफलतापूर्वक उद्घोषणा का दायित्व श्रीमती अनुपमा आनंद टेम्भुर्णीकर प्रबंधक (कार्मिक)ने निभाया ।
ट्रायबल डांस फेस्टिवल में कलाकारों ने मचाई धूम, पारंपरिक त्यौहार अवसरों पर अपनी प्रतिभा दिखाई
Fri Nov 29 , 2019