टाटामारी ईको पर्यटन केन्द्र के लिए 12 सितम्बर तक चलेगी लोगो डिजाइन प्रतियोगिता

indiareporterlive
शेयर करे

वनमण्डल केषकाल की अभिनव पहल के द्वारा स्कूल एवं काॅलेज छात्र-छात्राएं करेंगे लोगो डिजाइन 

इंडिया रिपोर्टर लाइव

कोण्डागांव, 07 सितम्बर 2020। वनमण्डल केशकाल के द्वारा टाटामारी ईको पर्यटन केन्द्र का विकास जिले के अंतर्गत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बनाये जा रहे ईको पर्यटन सर्किट के तहत् किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत वनमण्डल केशकाल द्वारा अभिनव पहल के तहत् इस पर्यटन केन्द्र को विशेष पहचान दिलाने के उद्देश्य से बनाये जा रहे लोगो (प्रतीक चिन्ह) को डिजाइन करने के लिए स्कूली एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया है। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत कक्षा 8वीं से लेकर महाविद्यालय तक के छात्र-छात्राएं ईको पर्यटन केन्द्र टाटामारी हेतु लोगो डिजाइन में अपना योगदान दे सकेंगे। इसके लिए छात्र-छात्राओं को वनमण्डल केशकाल कार्यालय द्वारा जारी वाट्सएप नम्बरों 9406117550, 9752111623 पर अपने द्वारा तैयार की गई लोगो (प्रतीक चिन्ह) को वाट्सएप द्वारा 12 सितम्बर की मध्यरात्रि 12.00 बजे तक भेजना होगा। इस प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी के द्वारा बनाये गये प्रतीक चिन्ह को टाटामारी ईको पर्यटन केन्द्र के लोगो के रूप में उपयोग किया जाएगा साथ ही विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा।

इस प्रतियोगिता के संदर्भ में वनमण्डल द्वारा प्रतियोगियों के लिए सुझाव दिया गया है कि वे लोगो डिजाइन के दौरान टाटामारी के महत्व एवं विशेषता को प्रतीक चिन्ह में विशेषतः सम्मिलित करें एवं प्रतीक चिन्ह की डिजाइन के साथ उसके संबंध में संक्षिप्त विवरण अनिवार्यतः संलग्न करें। इसके साथ ही वाट्सएप में प्रतिभागियों को लोगो के साथ अपना नाम, पालक का नाम, ग्राम का नाम, पूर्ण पता, मोबाईल नम्बर, कक्षा, स्कूल/महाविद्यालय का नाम जहां वे अध्ययनरत् हैं, बताया जाना अनिवार्य होगा।

इस संबंध में वनमण्डलाधिकारी केशकाल धम्मशील गणवीर ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य स्थानीय लोगों एवं विशेषतः युवाओं में पर्यटन क्षेत्र के संबंध में उत्साह का संचार एवं स्कूल काॅलेजों के बंद होने पर छात्र-छात्राओं के प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करना है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय पर्यटन समन्वय समिति का यह प्रयास है कि स्थानीय प्राकृतिक सम्पदाओं को बिना क्षति पहुंचाते हुए ईको टूरिज़्म सर्किट का विकास किया जाए जिससे ईको पर्यटन के माध्यम से जिले के स्थानीय लोगों को रोजगार प्राप्त हो साथ ही जिले के प्राकृतिक सौंदर्य से देश-विदेश के लोगों को परिचित कराया जा सके।

Leave a Reply

Next Post

कोविड-19 : जन जागरूकता एवं होम आइसोलेशन मरीजों की मॉनीटरिंग के लिए सर्वेक्षण दल को सभी वार्डों में किया गया तैनात

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव जगदलपुर 07 सितम्बर 2020। कलेक्टर रजत बंसल के निर्देशानुसार नगर निगम के द्वारा कोविड-19 के संबंध में जन जागरूकता एवं होम आइसोलेशन में उपचार प्राप्त कर रहे मरीजों की मॉनीटरिंग के लिए पुनः सर्वेक्षण दल को शहर के समस्त 48 वार्ड में तैनात किया जा रहा […]

You May Like

नासा के अधिकारी-कर्मचारियों को भी नहीं बख्श रहे ट्रंप, अब भारतीय मूल की डीईआई प्रमुख को किया बर्खास्त....|....धोनी बने सबसे उम्रदराज प्लेयर ऑफ द मैच, बतौर फील्डर बल्लेबाजों को आउट करने के मामले में भी रचा इतिहास....|....अंबेडकर जयंती के जुलूस के दौरान डीजे की आवाज को लेकर विवाद, गोलीबारी में एक की मौत....|....बिहार में भीषण सड़क हादसा, JDU नेता समेत 2 लोगों की मौत, कार के उड़े परखच्चे....|....दिल्ली की हवा पर गडकरी जताई चिंता, कहा- दिल्ली में तीन दिन रहने से इन्फेक्शन हो सकता है.......|....अमेरिका में पहली बार ‘हिंदूफोबिया’ पर कसा शिकंजा, घृणा अपराधों की सूची में किया गया शामिल....|....पाकिस्तानी नौका का पीछा करके पकड़ी 1800 करोड़ का ड्रग, तटरक्षक बल और गुजरात एटीएस को मिली कामयाबी....|....चीनी चिकित्सा उपकरणों का आयात 33% बढ़ा, AIMED ने केंद्र से की सुरक्षा शुल्क लगाने की अपील....|....रॉबर्ट वाड्रा की ईडी सामने पेशी, जमीन सौदे मामले में ईडी ने दूसरी बार भेजा था समन....|....केएफसी इंडिया और कैरीमिनाटी ने मिलकर लॉन्च किया नया मज़ेदार सॉसी पॉपकॉर्न