‘पश्चिमी उदारवादी विचार देश की संस्कृति के लिए खतरा’, आरएसएस महासचिव बोले- इसे रोकना होगा

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 05 फरवरी 2025। आरएसएस महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने बुधवार को पश्चिमी उदारवादी विचार को देश के लिए खतरा बताया। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि भारत में विभिन्न माध्यमों और रास्तों से कार्यरत पश्चिमी उदारवादी विचार देश की सांस्कृतिक निरंतरता के लिए खतरे का कारण बन रहे हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से जागने और इस प्रक्रिया को रोकने की अपील की। होसबोले ने कहा कि यह उदारीकरण और वैश्वीकरण के नाम पर एक नया उपनिवेशीकरण तरीका है, जिसमें सभी सांस्कृतिक और राष्ट्रीय विचारों को एक समान रूप में पेश किया जा रहा है। उनका कहना था कि जब हमारी नई पीढ़ी के दिमाग में ऐसे विचार भर जाएंगे, तो देश की सांस्कृतिक निरंतरता समाप्त हो जाएगी। 

किताब के कार्यक्रम में बोले होसबोले
बता दें कि होसबोले बुधवार को आरएसएस महासचिव राजीव मल्होत्रा और विजया विश्वनाथन द्वारा लिखी गई पुस्तक हू इज राइज़िंग योर चिल्ड्रन: ब्रेकिंग इंडिया विद यूथ वॉरियर्स” के विमोचन कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अब समाज में जागरूकता फैलाने का आंदोलन अलग-अलग तरीकों से काम कर रहा है और यह एक नई वैश्विक व्यवस्था बनाने की कोशिश कर रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि देश की सांस्कृतिक सीमाएं अब कमजोर हो गई हैं और अगर इन्हें ठीक से नहीं बचाया गया, तो यह देश के लिए बहुत बड़ा खतरा साबित हो सकता है। उनका मानना है कि भारत अन्य सभ्यताओं और विचारों के लिए हमेशा खुला रहा है, लेकिन यह भी जरूरी है कि जो विचार यहां आ रहे हैं, वे हमारे सांस्कृतिक और नैतिक मानकों के अनुरूप हों। 

होसबोले नें आयात को लेकर जताई चिंता
होसबोले ने पश्चिमी शिक्षा प्रणाली और कामुकता से संबंधित विचारों के आयात को लेकर चिंता भी जताई और कहा कि जो विचार हमारी नई पीढ़ी के दिमाग में प्रवेश कर रहे हैं, वे स्वस्थ और सांस्कृतिक रूप से मजबूत होने चाहिए।

किताब को बताया चेतावनी की घंटी
आरएसएस महासचिव होसबोले ने कहा कि ये किताब एक चेतावनी की घंटी है, जो देश की सांस्कृतिक निरंतरता के लिए उठने वाले खतरों को दर्शाती है। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार द्वारा लाई गई नई शिक्षा नीति देश में सफलतापूर्वक लागू होगी और यह उन खतरों को रोकने में मदद करेगी जिनका जिक्र पुस्तक में किया गया है।

Leave a Reply

Next Post

नोएडा के स्कूलों को मिला बम से उड़ाने का ई-मेल, पुलिस ने शुरु की जांच

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 05 फरवरी 2025। नोएडा एक कुछ स्कूलों में आज सुबह एक धमकी भरा मेल आया है। इस घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तफ्तीश शुरु कर दी है। जिन स्कूलों को मेल मिला है उनमें […]

You May Like

महबूबा ने भाजपा पर साधा निशाना: कहा- 'कब्रें खोदना बंद करें; मुगलों के वंशज हम में नहीं रजवाड़ों में मिलेंगे'....|....'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा....|....26 सितंबर को हॉरर ज़ोन में ले जाने के लिए तैयार है ‘हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट'....|....अमृता फडणवीस ने नवीन चंद्र कुलकर्णी के मसलहेडॉन हेल्थ एंड वेलनेस स्टूडियो का उद्घाटन किया....|....बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस ने मारी पलटी! RJD के आगे झुकी, सीटों की बड़ी डील तय