रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 के मंच पर भावुक हुईं नीतू कपूर, रणबीर कपूर ने खोला बचपन का राज

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार ऋषि कपूर को गुजरे हुए 11 महीने का वक़्त बीत गया है। हाल ही में कपूर परिवार ने उनके लिए प्रेयर मीट रखी थी। इसी बीच ऋषि के निधन के बाद उनकी वाइफ नीतू कपूर पहली बार किसी शो के मंच पर नजर आईं। इस वीकेंड नीतू कपूर सोनी टीवी के रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12 ) के मंच का हिस्सा बनी जहां उन्होंने कई किस्से याद किये तो वो भावुक भी होती दिखीं।

दरअसल जब नीतू कपूर इस शो में बतौर गेस्ट शामिल होंगी तब सुपरस्टार दिवंगत ऋषि कपूर को याद किया जाएगा। इस दौरान एक्ट्रेस को उनके बेटे रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor ) और बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor ) का एक खास मैसेज भी मिला है। जिसे देख वो भी खासा इमोशनल हो गई।सोनी टीवी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर जो प्रोमो शेयर किया है उसमें नीतू कहती हुईं दिखती है कि तो उन्हें आज कोई दुखी नहीं होगा और वो बस खुश होने आई हैं। शो के दौरान ही उनको वीडियो के जरिए उनके बेटे रणबीर कपूर और बेटी रिद्धिमा कपूर का एक खास मैसेज भी दिखाया जाएगा। 

सामने आये प्रोमो वीडियो में नीतू को जो वीडियो मैसेज मिलता है उसमें पहले उनके बेटे रणबीर कपूर नजर आते हैं वो कहते हैं कि मुझे याद है मेरी बहन और मैं जब छोटे थे तो आपने मुझे और रिद्धिमा को क्लासिकल सिंगिंग क्लास में एडमिशन दिलवाया था। हमारे जो  गुरु जी थे वो क्लास के बाद मेरी मम्मी से कहते थे कि मैं आपकी बेटी को तो सिखा सकता हूं  लेकिन जो आपका बेटा है उसके पास ना सुन ना ताल की समझ है तो आप प्लीज इनको करांटे क्लास में भर्ती कीजिए क्योंकि उनसे तो ना हो पाएगा। अपने बेटे को वीडियो कॉल पर देखकर नीतू सिंह फ्लाइंग किस करते हुए कहती हैं कि मेरा बच्चा। 

वहीं  इसके बाद रिद्धिमा ने अपनी मां को परिवार की “लौह महिला” कहा, मां आप हमारे परिवार की आयरन लेडी हो, आई लव यू. हम सब आपसे प्यार करते हैं। शो के दौरान नीतू कपूर काफी खुश दिखीं। ये पहला वाकया है जब ऋषि कपूर के निधन के बाद नीतू ने ख़ुशी से शो का लुत्फ़ उठाया। इस खास एपिसोड में नीतू कपूर यहां शो की जज नेहा कक्कड़ को तोहफा भी देंगी क्योंकि नेहा को शादी के बाद पहली बार नीतू मिलेंगी तो उन्होंने नेहा को शगुन के रूप में उपहार भी दिया। बता दें ऋषि कपूर का निधन 30 अप्रैल 2020 को हो गया था। वह 2 वर्षों से कैंसर से पीड़ित थे। 

गौरतलब हो कि बीते दिनों रणबीर कपूर को कोरोना वायरस की चपेट में आए थे लेकिन अब  एक्टर कोरोना से ठीक हो चुके हैं और परिवार के साथ हाल ही में ऋषि कपूर के लिए रखी गई पूजा में शामिल हुए। हालांकि कुछ समय के लिए एक्टर घर पर ही सेल्‍फ क्‍वारंटीन में रहेंगे। 

Leave a Reply

Next Post

2020-21 में एसईसीएल ने किया 6.75 लाख पौधाें का रोपण

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव बिलासपुर 26 मार्च 2021। वित्तीय वर्ष 2020-ं21 में एसईसीएल ने 6.75 लाख पौधारोपण (सेपलिंग्स) का लक्ष्य पूरा कर लिया है। कम्पनी छत्तीसगढ़ राज्य एवं मध्यप्रदेश राज्य के अपने माईन लीज़ एरिया में ओव्हरबर्डन (ओबी) एवं समतल क्षेत्रों में पौधारोपण का कार्य करती है। यह पौधारोपण […]

You May Like

सीएम रेखा गुप्ता का बयान: महिलाओं को 2500 रुपये देने के लिए पूरी प्रक्रिया की जरूरत....|....आरएसएस को हराना कांग्रेस का शेख चिल्ली का सपना मात्र है - रामेश्वर शर्मा....|....मणिपुर में सुरक्षा बलों की कार्रवाई: दो जिलों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद, उग्रवादी गिरफ्तार....|....'इंडिया आज पहले से ज्यादा भारत बन चुका, पुनर्जीवित हो रहीं परंपराएं', एस जयशंकर का बयान....|....तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण: अमित शाह बोले- ये मोदी सरकार की बड़ी सफलता, कांग्रेस पर भी साधा निशाना....|....अपनी ही पार्टी में घिरे ट्रंप, कर कटौती वाले बजट ढांचे पर मतदान हुआ स्थगित, कई सांसद कर रहे विरोध....|....आर्चर की 147 की रफ्तार की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए गिल, फैंस ने किया ट्रोल; पराग के आउट होने पर विवाद....|....टैरिफ वॉर के बीच भारत के लिए राहत भरी खबर, ट्रंप के साथी बोले- व्यापार वार्ता में वह सबसे आगे....|....विनेश फोगाट ने बताया अपना फैसला: सरकारी नाैकरी, चार करोड़ नगद और प्लॉट में से एक अवाॅर्ड चुनना था, भेजी चिट्ठी....|....पप्पू को पांच गोली मारीं...मन न भरा तो 200 डंडे भी मारे, पोस्टमार्टम में दिखी बर्बरता