
इंडिया रिपोर्टर लाइव
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार ऋषि कपूर को गुजरे हुए 11 महीने का वक़्त बीत गया है। हाल ही में कपूर परिवार ने उनके लिए प्रेयर मीट रखी थी। इसी बीच ऋषि के निधन के बाद उनकी वाइफ नीतू कपूर पहली बार किसी शो के मंच पर नजर आईं। इस वीकेंड नीतू कपूर सोनी टीवी के रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12 ) के मंच का हिस्सा बनी जहां उन्होंने कई किस्से याद किये तो वो भावुक भी होती दिखीं।
दरअसल जब नीतू कपूर इस शो में बतौर गेस्ट शामिल होंगी तब सुपरस्टार दिवंगत ऋषि कपूर को याद किया जाएगा। इस दौरान एक्ट्रेस को उनके बेटे रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor ) और बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor ) का एक खास मैसेज भी मिला है। जिसे देख वो भी खासा इमोशनल हो गई।सोनी टीवी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर जो प्रोमो शेयर किया है उसमें नीतू कहती हुईं दिखती है कि तो उन्हें आज कोई दुखी नहीं होगा और वो बस खुश होने आई हैं। शो के दौरान ही उनको वीडियो के जरिए उनके बेटे रणबीर कपूर और बेटी रिद्धिमा कपूर का एक खास मैसेज भी दिखाया जाएगा।
सामने आये प्रोमो वीडियो में नीतू को जो वीडियो मैसेज मिलता है उसमें पहले उनके बेटे रणबीर कपूर नजर आते हैं वो कहते हैं कि मुझे याद है मेरी बहन और मैं जब छोटे थे तो आपने मुझे और रिद्धिमा को क्लासिकल सिंगिंग क्लास में एडमिशन दिलवाया था। हमारे जो गुरु जी थे वो क्लास के बाद मेरी मम्मी से कहते थे कि मैं आपकी बेटी को तो सिखा सकता हूं लेकिन जो आपका बेटा है उसके पास ना सुन ना ताल की समझ है तो आप प्लीज इनको करांटे क्लास में भर्ती कीजिए क्योंकि उनसे तो ना हो पाएगा। अपने बेटे को वीडियो कॉल पर देखकर नीतू सिंह फ्लाइंग किस करते हुए कहती हैं कि मेरा बच्चा।
वहीं इसके बाद रिद्धिमा ने अपनी मां को परिवार की “लौह महिला” कहा, मां आप हमारे परिवार की आयरन लेडी हो, आई लव यू. हम सब आपसे प्यार करते हैं। शो के दौरान नीतू कपूर काफी खुश दिखीं। ये पहला वाकया है जब ऋषि कपूर के निधन के बाद नीतू ने ख़ुशी से शो का लुत्फ़ उठाया। इस खास एपिसोड में नीतू कपूर यहां शो की जज नेहा कक्कड़ को तोहफा भी देंगी क्योंकि नेहा को शादी के बाद पहली बार नीतू मिलेंगी तो उन्होंने नेहा को शगुन के रूप में उपहार भी दिया। बता दें ऋषि कपूर का निधन 30 अप्रैल 2020 को हो गया था। वह 2 वर्षों से कैंसर से पीड़ित थे।
गौरतलब हो कि बीते दिनों रणबीर कपूर को कोरोना वायरस की चपेट में आए थे लेकिन अब एक्टर कोरोना से ठीक हो चुके हैं और परिवार के साथ हाल ही में ऋषि कपूर के लिए रखी गई पूजा में शामिल हुए। हालांकि कुछ समय के लिए एक्टर घर पर ही सेल्फ क्वारंटीन में रहेंगे।