इंडिया रिपोर्टर लाइव
कोविड 19 की वजह से पूरे देश के सिनेमाघर बंद थे। अब धीरे-धीरे नियमों के चलते सिनेमाघरों को खोलने की मंजूरी मिल गई है। जहां हॉलीवुड और बॉलीवुड के लिए फिल्में रिलीज करने के लिए दरवाजे खुल चुके हैं। देश के सिनेमाघरों में हॉलीवुड फिल्म ‘वंडर वुमन 1984‘ रिलीज हो गई है। खास बात ये है कि बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन बुधवार को अपनी पहली पत्नी सुजैन खान और दोनों बच्चों के साथ फिल्म देखने पहुंचे।
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दो तस्वीर अपलोड की है। उस तस्वीर में वो अपनी फैमिली के साथ बैठ फिल्म को एंजॉय कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखते हुए उसमें अपनी खुशी जाहिर की है।
ऋतिक ने दो तस्वीरें अपलोड की है, एक में वो फैमिली के साथ बैठे हुए फिल्म का आंनद ले रहे हैं। दूसरी तस्वीर में स्क्रीन नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ ऋतिक ने कैप्शन में लिखा कि, ‘घर वहां होता है जहां दिन होता है। मेरी सपनों की दुनिया। सिनेमा लौट आया है इसलिए मैं भी। अब मैं अपने दूसरे सुपर हीरो मास्क पहनकर वंडर वुमन 1984 देख रहा हूं। ‘फिल्म ‘वंडर वुमन 1984’ को देखने के लिए ऋतिक और उनके परिवार के अलावा सिनेमाघर में और लोग भी मौजूद हैं।
बता दें फिल्म ‘वंडर वुमन 1984’ को रिलीज करने के लिए काफी बार तारीखों को बदला गया है। इस फिल्म में गल गैडोट, क्रिस पाइन, क्रिस्टीन विग, पेड्रो पास्कल, आदि कलाकार मुख्य भूमिका ने नजर आ रहे हैं। ये फिल्म पैटी जेनकिन्स द्वारा निर्देशित है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभनिनेता ऋतिक रोशन आखिरी बार फिल्म वॉर में टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर के साथ नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार बिजनेस किया था। ऋतिक ने इसके बाद अपने किसी प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट नहीं की है।