11 सूत्रीय मांगो को लेकर आंदोलनरत् है फेडरेशन
साजिद खान
कोरिया 02 नवंबर 2020 (इंडिया रिपोर्टर लाइव)। शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के तत्वाधान में 27 संगठनों के अधिकारी कर्मचारी आज सामूहिक अवकाश लेकर शासन से 11 सूत्रीय मांगों की पूर्ति के लिए आंदोलनरत् रहे।
फेडरेशन ने बताया कि मंहगाई भत्ता जुलाई 2019 से लंबित है एंव सातवें वेतनमान का एरियर्स 4 किस्त लंबित है। कोरोना वारियर्स का 50 लाख का बीमा, कोरोना भत्ता, वेतन विसंगति, वार्षिक वेतन वृद्धि, पदोन्नति, अनुकंपा नियुक्ति, पुराना पेंशन चालू करने सहित कई मांगे शामिल हैं। फेडरेशन ने बताया कि कल 3 नवंबर को धरना देकर जिले के कलेक्टर को अपनी मांगो को लेकर फेडरेशन ज्ञापन सौंपेगा और अपनी मांगो को लिए शीघ्र निराकरण करने की मांग शासन से करेगा।
इस आंदोलन में आर. के. रजक, डी. विजय गोपाल राव, आर.डी. दीवान, ए. के. भट्टाचार्य, डी.पी.वर्मा, दया राम भगत, उत्तम कुमार दुबे, शंभू दयाल सिंह, दुर्गेश उपाध्याय, संतोष रजक, डी. एन. तिवारी, सतीश द्विवेदी, आर.पी. पांडेय, रामललन सिंह, ओम प्रकाश सोनी, डिलेश्वर सिंह, प्रशांत सोनी, नीरज द्विवेदी, मुकेश अहिरवार, धीरेन्द्र तिवारी, चंदन प्रसाद चंद्रा, ईश्वर प्रसाद सिदार, संजय श्रीवास्तव, राम सुंदर, मनीष श्रीवास्तव, बी. एल. शुक्ला, सुनीत बड़ा, कमला सिंह मार्को, निर्मल मजूमदार, एस.के. शुक्ला एवं मनेन्द्रगढ़ तहसील क्षेत्र के अन्य साथीगण शामिल रहे।