भारत के सैन्य मुख्यालय साइबर हमले के निशाने पर , रणनीति बना रही है सरकार

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 11 सितम्बर 2021। परंपरागत युद्ध में जिन सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले का खतरा सबसे बाद में होता है, वह साइबर हमले के निशाने पर हो सकते हैं। दरअसल, सैन्य मुख्यालयों को युद्ध में तीसरे दर्जे का लक्ष्य माना जाता है। लेकिन जिस प्रकार से साइबर हमलों का खतरा बढ़ रहा है, उसके मद्देनजर दुश्मन सबसे पहले सैन्य मुख्यालयों पर साइबर हमले कर कम्युनिकेशन एवं हथियारों से जुड़े तंत्र को तबाह कर सकता है। इसके मद्देनजर सरकार जवाबी रणनीति बनाने में जुट गई है।

सरकारी सूत्रों ने कहा कि अभी तक युद्ध में सबसे पहले अग्रिम पंक्ति के बलों पर दुश्मन के हमले होते हैं। उनमें सफलता मिलती है तो निकटवर्ती सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाए जाने का खतरा रहता है। लेकिन सैन्य मुख्यालयों तक दुश्मन के पहुंचने का खतरा कम रहता था। लेकिन नई तकनीकों ने युद्ध के मौजूदा परिदृश्य को बदल दिया है। हो सकता है, दुश्मन पहले बार्डर पर हमला करने की बजाय सीधे सैन्य मुख्यालयों पर साइबर हमला करे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए तीनों सेनाओं के लिए साइबर सुरक्षा की रणनीति बनाई जा रही है।

सरकारी सूत्रों ने कहा कि इसके मद्देनजर तीनों सेनाओं के लिए साइबर विशेषज्ञों का एक तंत्र स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है। सेनाओं में जो पुनर्गठन की प्रक्रिया चल रही है, उसमें कुछ लाजिस्टिक सेवाओं को बंद या छोटा किया जाएगा, वहीं साइबर सुरक्षा जैसे नए क्षेत्रों में प्रशिक्षित लोगों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए डिफेंस साइबर एजेंसी (डीसीए) की स्थापना कर ली गई है। इसे साइबर कमान भी कहा जाता है। इसे तीनों सेनाओं की साइबर सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है।

2019 में इसके गठन के बाद दिल्ली में इसके मुख्यालय ने कार्य करना शुरू कर दिया है तथा अब इसमें बकायदा विशेषज्ञों की तैनाती की प्रक्रिया चल रही है। इसे एक सक्रिय कमान के रूप में विकसित करने की कोशिश की जा रही है जो साइबर हमलों को नाकाम कर सके।

Leave a Reply

Next Post

धरती से आसमान तक भारी बारिश की मार, दिल्ली में आईजीआई एयरपोर्ट पर जलभराव से थमी रफ्तार

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 11 सितम्बर 2021। दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार देर रात से हो रही भारी बारिश के बाद दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) के टर्मिनल-3 पर भी जलभराव हो गया। इसके चलते यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं, सड़कों पर जगह-जगह […]

You May Like

'मोदी को सिर पर चढ़ा रखा है…' – पहलगाम हमले में आतंकियों की धमकी, 26 की मौत और देश में उबाल....|....अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवार से की मुलाकात....|....पहलगाम हमले के आतंकियों के स्केच जारी, देखिए कैसे था दहशतगर्दों का हुलिया....|....जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों की नापाक करतूत; रायपुर के बिजनेसमैन को मारी गोली....|....अमेरिकी हमलों के बीच हूती विद्रोहियों की इस्राइल को चुनौती, कई शहरों पर दागी मिसाइलें....|....गृहमंत्री शाह की राजभवन में एलजी और सीएम के साथ उच्चस्तरीय बैठक, डीजीपी ने दी जानकारी....|....पीएम मोदी-अमेरिकी राष्ट्रपति ने फोन पर की बात, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में साथ का वादा....|....सरकार का एयरलाइंस को निर्देश, कहा- किराया नहीं बढ़ाएं; टिकट कैंसिलेशन चार्ज भी माफ....|....हमले पर बड़ा खुलासा…एक से सात अप्रैल तक आतंकियों ने की थी रेकी, फिर 26 पर्यटकों को मार डाला....|....कार्तिक आर्यन धर्मा प्रोडक्शंस और महावीर जैन फिल्म्स की ‘नागजिला’ में इच्छाधारी नाग के रूप में नजर आएंगे