टीम इंडिया ने ब्रिसबेन में शुरू की प्रैक्टिस, रोहित शर्मा ने दी गेंदबाजों का क्लास

indiareporterlive
शेयर करे

15 जनवरी से शुरू होने वाला है सीरीज का आखिरी मुकाबला

इंडिया रिपोर्टर लाइव

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का आखिरी टेस्ट में ब्रिस्बेन में खेलना है और उसके लिए भारतीय टीम ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है। भारत ने सिडनी के टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबले को ड्रॉ पर खत्म किया। हालांकि टीम इंडिया की राह ब्रिस्बेन में आसान नहीं होगी क्योंकि उनके कई खिलाड़ी चोटिल है। टीम इंडिया ने ब्रिस्बेन में पहुंचने के बाद मैदान पर प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया जबकि गेंदबाजों पर काफी ध्यान दिया गया. इसी दौरान रोहित शर्मा को गेंदबाजों को क्लास देते हुए देखा गया।

टीम इंडिया के पास इस वक्त गेंदबाजों की कमी है क्योंकि मोहम्मद शमी, उमेश यादव चोटिल है जबकि विकेट टेकर जसप्रीत बुमराह भी पूरी तरह से फिट नहीं है। ऐसे में उनका खेलना तय नहीं है. इन तीन की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के पास मोहम्मद सिराज जिन्होंने अभी तक दो टेस्ट खेले हैं। उनके साथ नवदीप सैनी जिन्होंने सिडनी में डेब्यू किया था। इसके अलावा बेंच पर शार्दुल ठाकुर और टी नटराजन हैं जिन्होंने अभी तक ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट नहीं खेला है। ऐसे में टीम इंडिया किसको प्लेइंग इलेवन में मौका देता है ये बड़ा सवाल है. दूसरी ओर कुलदीप यादव का खेलना तय है क्योंकि जडेजा बाहर है और अश्विन का खेलना पक्का नहीं है।

ब्रिस्बेन के मैदान पर टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजों को क्लास दी।बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर प्रैक्टिस सेशन की फोटो पोस्ट की है जिसमें रोहित और गेंदबाजों की बातचीत देखी जा रही है। रोहित शर्मा की फोटो में शार्दुल ठाकुर के साथ शुभमन गिल को भी देखा जा रहा है. इस तस्वरी के बाद कयास लगाए जा रहे है कि ठाकुर को नटराजन से पहले मौका मिल सकते हैं. वो इसलिए क्योंकि टीम इंडिया के ठाकुर एक टेस्ट खेल  चुके हैं जबकि नटराजन से ज्यादा ठाकुर के पास लाल गेंद का फर्स्ट क्लास अनुभव है. शार्दुल ठाकुर के पास गेंद को स्विंग कराने में काबिलियत है।

ब्रिस्बेन टेस्ट मैच 15 जनवरी से शुरू होने वाला है और ये सीरीज का आखिरी मुकाबला होगा. इस मैच के नतीजे से सीरीज का फैसला होगा कि किसके पास  ट्रॉफी रहने वाली है। दोनों में जो भी मैच को अपने नाम करेगा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी उसके खाते में जाएगी लेकिन अगर ये टेस्ट ड्रॉ होता है तो नियमों के  अनुसार आखिरी बार सीरीज जीतने वाली टीम को ट्रॉफी दी जाती है। ऐसे में अगर टेस्ट ड्रॉ होता है तो टीम इंडिया के पास टाइटल जाएगा क्योंकि साल  2018-29 की सीरीज को भारत ने जीता था. अब देखना होगा कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी होती है।

Leave a Reply

Next Post

दिल्ली में 18 जनवरी से खुल सकेंगे दसवीं और बारहवीं के स्कूल,शिक्षा मंत्रालय ने दी हरी झंडी

शेयर करेबोर्ड परीक्षा के मद्देनजर फैसला कोरोना गाइडलाइन पालन करने का निर्देश पेरेंट्स की इजाजत के बिना स्‍कूल नहीं आ पाएंगे स्‍टूडेंट्स, सर्कुलर जारी इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 13 जनवरी 2021। दिल्ली सरकार ने दसवीं और बारहवीं के लिए स्कूल खोलने के आदेश दिए हैं। स्कूल 18 जनवरी से […]

You May Like

सीएम रेखा गुप्ता का बयान: महिलाओं को 2500 रुपये देने के लिए पूरी प्रक्रिया की जरूरत....|....आरएसएस को हराना कांग्रेस का शेख चिल्ली का सपना मात्र है - रामेश्वर शर्मा....|....मणिपुर में सुरक्षा बलों की कार्रवाई: दो जिलों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद, उग्रवादी गिरफ्तार....|....'इंडिया आज पहले से ज्यादा भारत बन चुका, पुनर्जीवित हो रहीं परंपराएं', एस जयशंकर का बयान....|....तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण: अमित शाह बोले- ये मोदी सरकार की बड़ी सफलता, कांग्रेस पर भी साधा निशाना....|....अपनी ही पार्टी में घिरे ट्रंप, कर कटौती वाले बजट ढांचे पर मतदान हुआ स्थगित, कई सांसद कर रहे विरोध....|....आर्चर की 147 की रफ्तार की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए गिल, फैंस ने किया ट्रोल; पराग के आउट होने पर विवाद....|....टैरिफ वॉर के बीच भारत के लिए राहत भरी खबर, ट्रंप के साथी बोले- व्यापार वार्ता में वह सबसे आगे....|....विनेश फोगाट ने बताया अपना फैसला: सरकारी नाैकरी, चार करोड़ नगद और प्लॉट में से एक अवाॅर्ड चुनना था, भेजी चिट्ठी....|....पप्पू को पांच गोली मारीं...मन न भरा तो 200 डंडे भी मारे, पोस्टमार्टम में दिखी बर्बरता