जिले की हर गांव में वर्ष 2023 तक घर-घर पहुंचेगा नल जल कनेक्शन दो लाख 22 हजार परिवारों के घर पानी पहुंचाने 1152 करोड़ रुपये की कार्य-योजना

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

बलौदाबाजार 7 अक्टूबर 2020। जल जीवन मिशन का मुख्य उद्देश्य समस्त ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक घरों मे नल कनेक्शन प्रदाय कर गुणवत्ता युक्त एवं शुद्ध पेयजल उपलबध कराना है्।  राज्य शासन द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यो को क्रियान्वित कर पूर्ण करने हेतु समय-सीमा प्रदेश के लिये वर्ष 2023 रखी गयी है । जिले मे जल जीवन मिशन के कार्याे के सूचारू रूप से क्रियान्वयन हेतु  जिला कलेक्टर की अध्यक्षता मे जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति ;क्ॅैडद्ध का गठन किया गया है। जिसमे कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, बलौदाबाजार सदस्य सचिव होंगे। इनके अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला जनसम्पर्क अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिम जाति विकास विभाग, वनमण्डल अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, उप संचालक कृषि विभाग, कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन विभाग बलौदाबाजार एवं कसडोल सदस्य के रूप मे शामिल है।

जिले के अंतर्गत कुल 956 ग्रामों मे 1259 बसाहटें हैं, जिसमे वर्तमान स्थिति में ग्रामीण परिवारों की संख्या 2,43,064 है जिसमे से 34,420 परिवारों को जिले मे संचालित 197 नलजल, 127 स्थल जल एवं मिनीमाता अमृत जलधारा योजना के तहत् नल कनेक्शन प्रदाय किया जा चुका है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत पूर्व से संचालित नलजल योजनाओं मे रेट्रोफिटिंग (पुनः संयोजन) के माध्यम से नल कनेक्शन दिया जायेगा। रेट्रोफिटिंग के कार्य हेतु 119 ग्रामों को चयनित किया गया है, जिसमे आवश्यकता अनुसार टंकी निर्माण एवं पाईप लाईन विस्तार कर पेयजल सुविधा मुहैया कराया जायेगा। सबसे अधिक रेट्रोफिटिंग का कार्य बलौदाबाजार एवं पलारी विकासखण्ड मे क्रमशः 32 एवं 38 योजनाओं में किया जायेगा। इसी प्रकार भाटापारा विकासखण्ड मे 14, सिमगा में 15, कसडोल विकासखण्ड मे 5 एवं बिलाईगढ़ विकासखण्ड में 15 योजनाओं मे रेट्रोफिटिंग का कार्य किया जाना प्रस्ताविता है। जिस हेतु राशि रू. 53.37 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिसके तहत 43,360 परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा। जिन ग्रामों मे कोई भी योजना नही है, वहाॅ नवीन नलजल  अथवा सोलर आधारित योजना प्रस्तावित की जा रही है। जिसके अंतर्गत 337 ग्रामों मे सिंगल विलेज स्कीम से नलजल प्रदाय योजना तथा 100 ग्रामों मे सोलर आधारित मिनी नलजल प्रदाय योजना प्रस्तावित है एवं 65 ग्रामों की सोलर आधारित मिनी नलजल योजना स्वीकृत हो चुकी है। जिसके तहत 3,161 परिवारों को नल कनेक्शन प्रदाय कर पेयजल सुविधा का लाभ दिया जायेगा।

इसके अतिरिक्त जिले के अंतर्गत 6 विकासखण्ड के 400 ग्रामों मे नलजल योजना एवं नल कनेक्शन हेतु 12 समूह जल प्रदाय योजनाये तैयार की जा रही है, जिसमे सतही जल का उपयोग किया जायेगा। इससे 105327 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध कराया जायेगा। इस तरह जिले के ग्रामीण क्षेत्रों मे निवासरत कुल 2,22,259 परिवारों को नल कनेक्शन प्रदाय करने हेतु लागत रू 1552 करोड़ की कार्ययोजना तैयार की गयी है। घरेलू नल कनेक्शन प्रत्येक घर मे पर्याप्त मात्रा मे प्रदाय करने हेतु लगाया जायेगा। अगर कोई टूल्लुपम्प का उपयोग करता है तो  फल्यूड कण्ट्रोल वाल्व बंद हो जायेगी। कलेक्टर महोदय के द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यो के गुणवत्ता परीक्षण हेतु सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया है।

Leave a Reply

Next Post

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वन क्षेत्रों में जारी वर्ष में 1089 नालों के उपचार के लिए 209 करोड़ रूपए के नए भू-जल संवर्धन संरचना संबंधी कार्यों का किया शुभारंभ

शेयर करेइंद्रावती टाइगर रिजर्व के 58, गुरू घासीदास नेशनल पार्क के 42, अचानकमार टाइगर रिजर्व के 28, कांगेर वेली नेशनल पार्क के 11, उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के 10 और तमोरपिंगला एलीफेंट रिजर्व के 2 नालों में बनाई जाएंगी जल संवर्धन संरचनाएं नरवा विकास योजना: प्रदेश में कैम्पा मद के […]

You May Like

बांग्लादेश में हिंदू नेता की बेरहमी से हत्या, भारत ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर उठाए सवाल....|....सड़क किनारे खड़े डंपर से टकराई कार, चार की मौत और महिला समेत दो घायल, जिला अस्पताल रेफर....|....ताइवान पर ड्रैगन की दोहरी रणनीति, ADIZ में घुसे 14 चीनी विमान; जवाब में ताइपे की कड़ी नजरबंदी....|....महबूबा ने भाजपा पर साधा निशाना: कहा- 'कब्रें खोदना बंद करें; मुगलों के वंशज हम में नहीं रजवाड़ों में मिलेंगे'....|....'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा