जिले की हर गांव में वर्ष 2023 तक घर-घर पहुंचेगा नल जल कनेक्शन दो लाख 22 हजार परिवारों के घर पानी पहुंचाने 1152 करोड़ रुपये की कार्य-योजना

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

बलौदाबाजार 7 अक्टूबर 2020। जल जीवन मिशन का मुख्य उद्देश्य समस्त ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक घरों मे नल कनेक्शन प्रदाय कर गुणवत्ता युक्त एवं शुद्ध पेयजल उपलबध कराना है्।  राज्य शासन द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यो को क्रियान्वित कर पूर्ण करने हेतु समय-सीमा प्रदेश के लिये वर्ष 2023 रखी गयी है । जिले मे जल जीवन मिशन के कार्याे के सूचारू रूप से क्रियान्वयन हेतु  जिला कलेक्टर की अध्यक्षता मे जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति ;क्ॅैडद्ध का गठन किया गया है। जिसमे कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, बलौदाबाजार सदस्य सचिव होंगे। इनके अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला जनसम्पर्क अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिम जाति विकास विभाग, वनमण्डल अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, उप संचालक कृषि विभाग, कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन विभाग बलौदाबाजार एवं कसडोल सदस्य के रूप मे शामिल है।

जिले के अंतर्गत कुल 956 ग्रामों मे 1259 बसाहटें हैं, जिसमे वर्तमान स्थिति में ग्रामीण परिवारों की संख्या 2,43,064 है जिसमे से 34,420 परिवारों को जिले मे संचालित 197 नलजल, 127 स्थल जल एवं मिनीमाता अमृत जलधारा योजना के तहत् नल कनेक्शन प्रदाय किया जा चुका है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत पूर्व से संचालित नलजल योजनाओं मे रेट्रोफिटिंग (पुनः संयोजन) के माध्यम से नल कनेक्शन दिया जायेगा। रेट्रोफिटिंग के कार्य हेतु 119 ग्रामों को चयनित किया गया है, जिसमे आवश्यकता अनुसार टंकी निर्माण एवं पाईप लाईन विस्तार कर पेयजल सुविधा मुहैया कराया जायेगा। सबसे अधिक रेट्रोफिटिंग का कार्य बलौदाबाजार एवं पलारी विकासखण्ड मे क्रमशः 32 एवं 38 योजनाओं में किया जायेगा। इसी प्रकार भाटापारा विकासखण्ड मे 14, सिमगा में 15, कसडोल विकासखण्ड मे 5 एवं बिलाईगढ़ विकासखण्ड में 15 योजनाओं मे रेट्रोफिटिंग का कार्य किया जाना प्रस्ताविता है। जिस हेतु राशि रू. 53.37 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिसके तहत 43,360 परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा। जिन ग्रामों मे कोई भी योजना नही है, वहाॅ नवीन नलजल  अथवा सोलर आधारित योजना प्रस्तावित की जा रही है। जिसके अंतर्गत 337 ग्रामों मे सिंगल विलेज स्कीम से नलजल प्रदाय योजना तथा 100 ग्रामों मे सोलर आधारित मिनी नलजल प्रदाय योजना प्रस्तावित है एवं 65 ग्रामों की सोलर आधारित मिनी नलजल योजना स्वीकृत हो चुकी है। जिसके तहत 3,161 परिवारों को नल कनेक्शन प्रदाय कर पेयजल सुविधा का लाभ दिया जायेगा।

इसके अतिरिक्त जिले के अंतर्गत 6 विकासखण्ड के 400 ग्रामों मे नलजल योजना एवं नल कनेक्शन हेतु 12 समूह जल प्रदाय योजनाये तैयार की जा रही है, जिसमे सतही जल का उपयोग किया जायेगा। इससे 105327 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध कराया जायेगा। इस तरह जिले के ग्रामीण क्षेत्रों मे निवासरत कुल 2,22,259 परिवारों को नल कनेक्शन प्रदाय करने हेतु लागत रू 1552 करोड़ की कार्ययोजना तैयार की गयी है। घरेलू नल कनेक्शन प्रत्येक घर मे पर्याप्त मात्रा मे प्रदाय करने हेतु लगाया जायेगा। अगर कोई टूल्लुपम्प का उपयोग करता है तो  फल्यूड कण्ट्रोल वाल्व बंद हो जायेगी। कलेक्टर महोदय के द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यो के गुणवत्ता परीक्षण हेतु सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया है।

Leave a Reply

Next Post

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वन क्षेत्रों में जारी वर्ष में 1089 नालों के उपचार के लिए 209 करोड़ रूपए के नए भू-जल संवर्धन संरचना संबंधी कार्यों का किया शुभारंभ

शेयर करेइंद्रावती टाइगर रिजर्व के 58, गुरू घासीदास नेशनल पार्क के 42, अचानकमार टाइगर रिजर्व के 28, कांगेर वेली नेशनल पार्क के 11, उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के 10 और तमोरपिंगला एलीफेंट रिजर्व के 2 नालों में बनाई जाएंगी जल संवर्धन संरचनाएं नरवा विकास योजना: प्रदेश में कैम्पा मद के […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र