दिल्ली में सिलेंडर ब्लास्ट, इतने बच्चों की जलकर हुई मौत, मची चीख-पुकार

Indiareporter Live
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 31 मार्च 2025। दिल्ली के मनोहर पार्क इलाके में रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। घर में रखा एलपीजी सिलेंडर अचानक फट गया जिससे भयानक आग लग गई। इस हादसे में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। घटना अशोक पार्क मेट्रो स्टेशन के पास स्थित वज़ीरपुर के मनोहर पार्क की है। रात करीब 8:20 बजे सिलेंडर ब्लास्ट की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड की टीम ने तेजी से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक हादसा जानलेवा साबित हो चुका था। आग की चपेट में आने से तीन लोग झुलस गए थे।

दो बच्चों की झुलसकर मौत
इस दर्दनाक हादसे में 12 साल की साक्षी और 9 साल के आकाश की मौत हो गई। दोनों बच्चों को नजदीकी आचार्य भिक्षु अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया और स्थानीय लोग सकते में आ गए। हादसे में झुलसे तीसरे व्यक्ति की पहचान काशी कांत पाठक के रूप में हुई है। उन्हें पांच प्रतिशत जलने की चोटें आई हैं। फिलहाल उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

कैसे हुआ यह हादसा?
प्रारंभिक जांच में पता चला कि घर में रखा एलपीजी सिलेंडर अचानक फट गया, जिससे आग भड़क उठी। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल कर्मियों के अनुसार, आग के पीछे गैस लीक होना या अन्य कारण हो सकते हैं, जिसकी जांच जारी है।

दिल्ली के अस्पताल में भी लगी आग
दिल्ली में इस हादसे के अलावा लक्ष्मी नगर के मक्कड़ मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में भी रविवार रात आग लगने की खबर आई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने चार गाड़ियां भेजी और कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। अस्पताल की ग्राउंड फ्लोर पर रखे बेड और विंडो एसी में आग लगी थी।

Leave a Reply

Next Post

भूकंप से म्यांमार को हुआ भारी नुकसान, इसरो की सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ खुलासा

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव बंगलूरू 01 अप्रैल 2025। भारतीय अंतरिक्ष अनसुंधान संगठन (इसरो) ने कुछ तस्वीरें जारी की हैं, इन तस्वीरों में म्यांमार में आए भूकंप से हुई तबाही साफ देखी जा सकती है। ये तस्वीरें इसरो की धरती की निगरानी करने वाले सैटेलाइट CARTOSAT-3 ने ली हैं। 28 […]

You May Like

सीएम रेखा गुप्ता का बयान: महिलाओं को 2500 रुपये देने के लिए पूरी प्रक्रिया की जरूरत....|....आरएसएस को हराना कांग्रेस का शेख चिल्ली का सपना मात्र है - रामेश्वर शर्मा....|....मणिपुर में सुरक्षा बलों की कार्रवाई: दो जिलों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद, उग्रवादी गिरफ्तार....|....'इंडिया आज पहले से ज्यादा भारत बन चुका, पुनर्जीवित हो रहीं परंपराएं', एस जयशंकर का बयान....|....तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण: अमित शाह बोले- ये मोदी सरकार की बड़ी सफलता, कांग्रेस पर भी साधा निशाना....|....अपनी ही पार्टी में घिरे ट्रंप, कर कटौती वाले बजट ढांचे पर मतदान हुआ स्थगित, कई सांसद कर रहे विरोध....|....आर्चर की 147 की रफ्तार की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए गिल, फैंस ने किया ट्रोल; पराग के आउट होने पर विवाद....|....टैरिफ वॉर के बीच भारत के लिए राहत भरी खबर, ट्रंप के साथी बोले- व्यापार वार्ता में वह सबसे आगे....|....विनेश फोगाट ने बताया अपना फैसला: सरकारी नाैकरी, चार करोड़ नगद और प्लॉट में से एक अवाॅर्ड चुनना था, भेजी चिट्ठी....|....पप्पू को पांच गोली मारीं...मन न भरा तो 200 डंडे भी मारे, पोस्टमार्टम में दिखी बर्बरता