इंडिया रिपोर्टर लाइव
दंतेवाड़ा 26 मई 2024। अबूझमाड़ इलाका नक्सलियों के लिए अब तक सेफ जोन माना जाता रहा है। अब नक्सली विरोधी अभियान में तेजी आने के बाद फोर्स के हाथ खुल गए हैं। इसी कड़ी में दंतेवाड़ा क्षेत्र में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अबूझमाड़, रेकावाया मुठभेड़ में मारे गए 8 नक्सलियों की शिनाख्त हो चुकी है। मुठभेड़ में 5-5 लाख के 5 ईनामी नक्सलियों के साथ 2-2 लाख के 3 ईनामी नक्सली मारे गये थे। कुल 31 लाख के ईनामी नक्सली रेकावाया मुठभेड़ में मारे गए। वहीं बताया जा रहा है कि अबूझमाड़ मुठभेड़ मामले में आमदई एरिया कमेटी के ज्यादा नक्सली मारे गए। बता दें कि तीन दिन पहले भी अबूझमाड़ में मुठभेड़ हुआ था।
इस मामले की पुष्टि DIG दंतेवाड़ा कमलोचन कश्यप ने की है। वहीं शिनाख्त की गई मारे गए नक्सलियों में से महिला नक्सलियों के शवों के पास से उनके हथियार के साथ-साथ कई नक्सली साहित्य और डायरी भी बरामद हुआ है, जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है।