रक्षा मंंत्री राजनाथ बोले: अफगानिस्तान के हालात चुनौतीपूर्ण, हम बदलेंगे अपनी रणनीति

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

वेलिंगटन 29 अगस्त 2021। अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो जाने के बाद वहां के हालात बहुत ही चुनौतीपूर्ण हो गए हैं। इन हालातों ने कई देशों को अपनी रणनीति में बदलाव करने के लिए मजबूर कर दिया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को तमिलनाडु के वेलिंगटन में डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज में कहा कि वर्तमान हालातों ने हमें मजबूर कर दिया है कि हम अपनी रणनीति में बदलाव करें। अब भारत, अफगानिस्तान पर दोबारा से सोच रहा है और नई रणनीति तैयार कर रहा है।  राजनाथ सिंह ने कहा कि ऐसी ही चुनौतियों से लड़ने के लिए रक्षा मंत्रालय इंटीग्रेटेड बैटल ग्रुप बनाने पर तेजी से विचार कर रहा है। क्योंकि, युद्ध के समय सबसे महत्वपूर्ण होता है कि आप कितनी जल्दी निर्णय ले रहे हैं। ये बैटल ग्रुप जल्द निर्णय तो लेंगे ही साथ लड़ाकों की यूनिट भी तैयार करेंगे। ये बैटल ग्रुप हमारे दुश्मनों का खात्मा करने में सक्षम होंगे।

 
टूर ऑफ ड्यूटी बदलेगी सेना का भविष्य 

रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास है कि भारत के युवा, सैनिकों जैसी राष्ट्रभक्ति और अनुशासन सीखें। इसके लिए हमें नए रास्ते खोजने होंगे, जिससे सेना के प्रति युवाओं के रूझान को बढ़ाया जा सके। इसके लिए रक्षा मंत्रालय टूर ऑफ ड्यूटी पर गंभीरता से विचार कर रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि यह निर्णय हमारे लिए गेम चेजिंग साबित होगा और भारतीय सेना की औसत उम्र को भी कम कर देगा। 

पाकिस्तान चुप है क्योंकि, भारत बदल गया है

रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दो लड़ाईयां हारने के बाद पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ आतंक का सहारा लेना शुरू कर दिया। वह आतंकियों को हथियार व प्रशिक्षण दे रहा है, लेकिन एक बात मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि अब भारत बदल चुका है और वह अपनी जमीन पर आतंकियों को पनपने तो देगा ही नहीं साथ ही उनके खिलाफ अभियान भी चलाएगा। भारत-पाकिस्तान सीमा पर इस समय शांति इसलिए है क्योंकि पाकिस्तान जानता है कि भारत अपने रक्षात्मक रवैये को छोड़कर अब प्रतिक्रिया भी देने लगा है। 2016 में बालाकोट स्ट्राइक में यह बात दुनिया ने जान ली है। 

चीन विवाद में हमारी सेना ने खुद को साबित किया

राजनाथ सिंह ने कहा कि चीनी सेना जब हमारी सीमा की ओर बढ़ रही थी तब हालात बहुत ही चुनौतीपूर्ण हो चुके थे। मैनें रात 11 बजे आर्मी चीफ से बात की। इसके बाद हमारी सेनाओं ने फिर से साबित किया कि वे दुश्मनों से देश की सीमा की रक्षा के लिए कितने प्रतिबद्ध हैं।

Leave a Reply

Next Post

खुद को ED अफसर बताकर लोगों से करते थे उगाही, फिल्म निर्माता सहित चार लोग गिरफ्तार

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 30 अगस्त 2021। दिल्ली में कथित तौर पर खुद को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी और वकील बताकर कई लोगों से पैसों की उगाही करने वाले एक फिल्म निर्माता सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।  पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान फिल्म निर्माता और […]

You May Like

दुनिया के हालात बदलेंगे यूपी के डिफेंस सेक्टर की तस्वीर, 25 हजार करोड़ के रक्षा उत्पादों का होगा निर्यात....|....फिल्म के प्रमोशन में अक्षय कुमार ने फैंस से की अपील, बोले- ‘केसरी 2’ का ना करें अपमान, फोन रखें दूर....|....'भाजपा समाज को बांट रही, हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे', मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक में ममता....|....ड्रग्स का उत्पादन, वितरण और उपभोग पर कड़ी नजर, इन दवा दुकानों की सूची गृह सचिव को उपलब्ध कराने का आदेश....|...."झारखंड कल्याण की चिंता छोड़ परिवार कल्याण पर सिमटा JMM महाधिवेशन", प्रतुल शाहदेव का हमला....|....रोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी खबर, एमसीए ने लिया बड़ा फैसला....|....यात्रा में घोड़ा-खच्चर बीमार हुए तो होंगे क्वारंटीन, कोटमा और फाटा में स्थापित किए गए सेंटर....|....'सभी याद रखें सोनिया-राहुल जमानत पर बाहर', नेशनल हेराल्ड केस में भाजपा का हमला, ममता को भी सुनाई खरी-खरी....|....नए वक्फ कानून पर सुनवाई आज; मंत्री रिजिजू बोले- भरोसा है, अदालत विधायी मामले में दखल नहीं देगी....|....'पाकिस्तान ने तालिबान पर दोहरा चरित्र अपनाया, आतंकवाद पर अपने ही जाल में फंसा', जयशंकर की खरी-खरी