आईपीएल के इस सीजन का पहला ‘एल-क्लासिको’ आज, रोहित की पलटन के सामने धोनी के सुपर किंग्स

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 08 अप्रैल 2023। आईपीएल 2023 के 12वें मुकाबले में आज पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। इस मैच को आईपीएल का ‘एल क्लासिको’ भी कहा जाता है, क्योंकि दोनों लीग की सबसे सफल टीमें हैं। एल क्लासिको स्पेनिश शब्द है, जिसका मतलब होता है उत्कृष्ट। स्पेनिश फुटबॉल में बार्सिलोना-रियल मैड्रिड के मैच को एल क्लासिको कहा जाता है, क्योंकि दोनों ला लीगा की सबसे सफल क्लब हैं। हिटमैन रोहित शर्मा एक बल्लेबाज और कप्तान के रूप में आईपीएल-16 में बेहतर करने को बेताब हैं। मुंबई को पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से हार का सामना करना पड़ा था। वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई के खिलाफ होने वाले मुकाबले में मुंबई जीत की पटरी पर लौटने को भरसक प्रयास करेगी। हालांकि, घरेलू दर्शकों के आगे टीम पर अतिरिक्त दबाव होगा। 

आंकड़ों में मुंबई बनाम चेन्नई
आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमें अब तक कुल 34 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इनमें से 20 मैच मुंबई और 14 मैच चेन्नई ने जीते हैं। वहीं, मुंबई के वानखेड़े में दोनों टीमें 10 बार भिड़ चुकी हैं। सात मुकाबले मुंबई और तीन मैच चेन्नई ने जीते। दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों की बात करें तो मुंबई ने तीन और सीएसके ने दो मैच जीते हैं।

रोहित-ईशान को करनी होगी अच्छी बल्लेबाजी

मुंबई के कप्तान रोहित पिछले कई सत्रों से अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं। वह शुरुआत तो अच्छी कर रहे हैं, लेकिन उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं। सूर्यकुमार यादव कैसा प्रदर्शन करते हैं, इस पर भी काफी कुछ निर्भर करेगा। टीम को पहले मैच के बाद एक हफ्ते का आराम मिला है और इस दौरान टीम ने अपनी कमियों पर मंथन भी किया होगा। आरसीबी के खिलाफ युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अच्छी पारी खेली थी। निहाल बढेरा भी अपने पहले मैच में अच्छा करने में सफल रहे थे। टीम को बल्लेबाजी में संयुक्त प्रयास की जरूरत होगी, खासकर शीर्ष क्रम को। आरसीबी के खिलाफ पहले मैच में मिली हार के दौरान विराट कोहली के सामने मुंबई के गेंदबाज निष्प्रभावी रहे थे।

Leave a Reply

Next Post

कोरोना के बढ़ते केस के बीच इन राज्यों ने लिया बड़ा फैसला, कर दिया सख्ती का एलान

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 09 अप्रैल 2023। देश में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिली है। हर रोज पांच से छह हजार लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। मौतों का आंकड़ा भी काफी अधिक बढ़ गया है। इस बीच, एक बार […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र