उत्तराखंड उपचुनाव: सीएम तीरथ के लिए पांच विधायक सीट छोड़ने के लिए तैयार, जल्द होगा निर्णय

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

देहरादून 19 मई 2021। उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के उपचुनाव के लिए पांच विधायक सीट छोड़ने के लिए तैयार हैं। उपचुनाव की सीट को लेकर जल्द निर्णय हो जाएगा।

मीडियाकर्मियों से बातचीत में कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री के चुनाव पर जल्द निर्णय लेंगे। मुख्यमंत्री से उनकी दो दौर की बातचीत हो चुकी है। मुख्यमंत्री किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, इस प्रश्न के जवाब में कौशिक ने कहा कि पार्टी के पांच विधायक मुख्यमंत्री के लिए सीट छोड़ने को तैयार हैं। कोटद्वार के विधायक कैबिनेट मंत्री डॉ.हरक सिंह रावत, बदरीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट, भीमताल के विधायक रामसिंह कैड़ा के अलावा दो और विधायकों ने मुख्यमंत्री को उनकी सीट से चुनाव लड़ने की पेशकश की है।

पूरी क्षमता से जुटे हैं विधायक

कौशिक ने कहा कि कोविड महामारी में पार्टी विधायक पूरी क्षमता से जुटे हैं। विधायकों को तीन मुद्दों पर जुटने को कहा गया है। वे सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाएंगे। विधायक निधि से कोविड रोकथाम का काम करेंगे।

कोरोना थमने के बाद होगा सर्वे

कौशिक ने कहा कि अभी हमारा फोकस कोरोना महामारी की रोकथाम पर है। इसलिए अभी विधायकों के रिपोर्ट कार्ड जैसी कोई बात नहीं है। कोरोना थमने के बाद पार्टी सर्वे कराएगी। कोरोनाकाल में विधायकों की सक्रियता टिकट का आधार बनेगी, इस प्रश्न को कौशिक टाल गए।

सीएम बनने वाले पांचवें सांसद

आपको बता दें कि तीरथ रावत से पहले चार सांसद उत्तराखंड के सीएम बन चुके हैं। इनको विधानसभा सदस्य बनने के लिए बाद में उपचुनाव लड़ना पड़ा था। इस परंपरा की शुरुआत 2002 में तत्कालीन सीएम एनडी तिवारी ने की थी। वह नैनीताल से लोकसभा के सांसद थे। सीएम बनने के बाद उन्होंने रामनगर विधानसभा सीट से उपचुनाव जीता था। इसी तरह पौड़ी गढ़वाल से ही सांसद रह चुके भुवन चंद्र खंडूड़ी राज्य का सीएम बनने के बाद धूमाकोट से विधायक बने। इसके बाद टिहरी से सांसद विजय बहुगुणा जब कांग्रेस की ओर से सीएम बने तो उन्होंने सितारगंज से विधानसभा का चुनाव जीता था। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत जब सीएम बने तब उन्होंने धारचूला से विधानसभा का चुनाव जीता था। उनके लिए पार्टी के ही विधायक हरीश धामी ने सीट छोड़ी थी।

Leave a Reply

Next Post

कांग्रेस 'टूलकिट' का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, दोषी साबित होने पर कांग्रेस की मान्यता रद्द करने की मांग

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 19 मई 2021। कांग्रेस के कथित टूलकिट मामले के खिलाफ देश के शीर्ष अदालत में याचिका दायर की गई है। मामले को सरकार के खिलाफ लोगों को भड़काने और दुनिया में भारत की छवि बिगाड़ने का साजिश बताया गया है। याचिकाकर्ता वकील शशांक शेखर झा […]

You May Like

क्षेत्रीय तनाव के बीच इंडोनेशिया-जापान का करार; रक्षा व आर्थिक संबंध मजबूत करने का वादा....|....खैबर पख्तूनख्वा में भीषण सड़क हादसा, नौ लोगों की मौत; कई लोगों के घायल होने की खबर....|....राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ, अयोध्या में श्रद्धा और विकास का संगम....|....संभल में दंगाइयों की 'सर्जरी' जारी, हिंसा में शामिल 2 और आरोपियों को पुलिस ने दबोचा....|....टीवी और फिल्मों के दिग्गज अभिनेता 70 साल के टीकू तलसानिया को आया हार्ट अटैक.......|....दिल्ली चुनाव में मुफ्त योजनाओं पर भाजपा, कांग्रेस और आप की नजरें....|....लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गर्नजी में CSPOC की स्थायी समिति की बैठक की अध्यक्षता की....|....भाजपा में दोबारा शामिल हुए रघुबर दास, बोले- झारखंड में जल्द सत्ता में वापसी करेंगे....|....नीरज भाला फेंक में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट, पाकिस्तान के नदीम इस स्थान पर रहे....|....बरेली में सीएम योगी का सिर कलम करने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, कहा था- महाकुंभ नहीं होने देंगे