
इंडिया रिपोर्टर लाइव
किन्नौर 24 अगस्त 2023। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 फेम हिमांशी खुराना पिछले दिनों बाबा केदरानाथ के दर्शन करके आई थी। तब हिमांशी ने कहा था कि वह भोलेनाथ की भक्त हैं। हाल ही में हिमांशी एक बार फिर भोले बाबा के दरबार पहुंची। हिमांशी इस बार हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में स्थित किन्नर कैलाश पर्वत पर भगवान शिव के दर्शनों को पहुंची। बता दें कि किन्नौर जिले में तिब्बत सीमा के समीप स्थित है। किन्नर कैलाश एक पर्वत है जो समुद्र तल से 19,850 की ऊंचाई पर है। हिन्दू धर्म में इस हिम खंड को भगवान शिव के प्राकृतिक शिवलिंग के रूप में पूजा जाता है। बता दें कि हिमांशी खुराना ने टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो, बिग बॉस सीजन 13 में वाइल्ड कार्ड एंट्री से काफी सुर्खियां बटोरी थीं। शो के दौरान हिमांशी की को-कंटेस्टेंट आसिम रियाज़ के साथ एक स्ट्रॉन्ग दोस्ती हो गई थी और फिर उनकी ये दोस्ती प्यार में बदल गई।
आसिम की खातिर हिमांशी ने अपनी सगाई भी तोड़ दी थी, जो उसके शो में आने से काफी पहले हुई थी। वहीं आसिम भी शो में हिमांशी सपोर्टर बने नजर आए थे। हालांकि हाल ही में खबरें आई थीं कि हिमांशी ने आसिम से ब्रेकअप कर लिया था।