इंडिया रिपोर्टर लाइव
सोनीपत 14 फरवरी 2023। योग गुरु बाबा रामदेव और कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल मंगलवार को राष्ट्र वंदना व मातृ वंदना को समर्पित 75 लाख सूर्य नमस्कार अभियान के समापन समारोह में हिस्सा लेने महिला महाविद्यालय पहुंचे। इस दौरान बाबा रामदेव व कृषि मंत्री जेपी दलाल का शानदार स्वागत किया गया। हरियाणवी वेशभूषा में सजी छात्राओं ने तिलक लगाकर व पुष्प वर्षा कर अतिथियों को स्वागत किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने योग क्रियाएं शुरू की। बड़ी संख्या में पहुंचे विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार योग का महत्व दर्शाया।