इंडिया रिपोर्टर लाइव
मसूरी 02 अप्रैल 2023। मसूरी-देहरादून मार्ग पर रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया है। एक रोडवेज बस खाई में गिर गई, जिसमें 35 से अधिक लोग सवार बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार हादसे में अब तक दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस और आईटीबीपी के जवान सहित स्थानीय लोग खाई से घायलों को बाहर निकालने में जुटे हैं। तीन लोग गंभीर घायल है। जबिक 19 घायलों को देहरादून भेजा गया है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक बस हादसा मसूरी से पांच किमी पहले मसूरी देहरादून हाईवे पर शेर घड़ी के पास हुआ है। इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस- प्रशासन की टीम मौके पर राहत-बचाव कार्य में लगी है। बस मसूरी से देहरादून लौट रहीं थी, तभी रास्ते में शेर घड़ी के पास 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे के कारण यहां दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है।
बस के खाई में गिरने की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे। तुरंत खाई में उतर घायलों को बाहर निकालना शुरू किया गया। हालांकि खाई में उतर घायलों को निकालने के लिए लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आइटीबीपी, एसडीआरएफ, फायर और पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से खाई से लोगों को निकाला।
हरियाणा में बड़ा हादसा: हिसार में सालासर से लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप ट्रक से टकराई, पांच की मौत, कई घायल
हिसार 02 अप्रैल 2023। हरियाणा के हिसार में राजगढ़ से 10 किलोमीटर दूर गांव डोकवा के पास शनिवार देर रात 1:00 बजे के पिकअप और ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई। भीषण हादसे में पिकअप में सवार 3 बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक स्याहड़वा और भिरानी गांव के रहने वाले थे। राजगढ़ थाना पुलिस शवों का पोस्टमार्टम करवा रही है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है । जानकारी के अनुसार स्याहड़वा गांव निवासी करण सिंह, उसका भाई विजय, गांव का सोनू और उसके भाई जयवीर का परिवार शनिवार सुबह पूजा अर्चना करने के लिए सालासर गया था। रात को 10:00 बजे पूजा अर्चना करने के बाद सभी पिकअप गाड़ी में सवार होकर गांव के लिए निकले थे।
राजगढ़ से 10 किलोमीटर पीछे डोकवा गांव के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे ट्रक के साथ टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप में सवार 60 वर्षीय बिमला, 48 साल की कृष्णा, 2 साल की सृष्टि, 10 साल का अंकित और 13 साल की अंजलि की मौके पर मौत हो गई।
बाकी घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर चालक सोनू समेत पांच लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। उनका आईसीयू में उपचार चल रहा है। सूचना मिलने पर राजगढ़ पुलिस के डीएसपी अशोक कुमार अपनी टीम के साथ निजी अस्पताल पहुंचे और घायलों के बयान दर्ज किए।