कोरिया जिला के जनपद पंचायत सोनहत में घोषित कंटेनमेंट जोन में अतिआवष्यक व्यवस्थाओं के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपा दायित्व

indiareporterlive
शेयर करे

अपर कलेक्टर सुखनाथ अहिरवार प्रभारी अधिकारी नियुक्त

 इंडिया रिपोर्टर लाइव

साजिद खान

कोरिया 31 मई 2020 जिले के जनपद पंचायत सोनहत के ग्राम पंचायत रामगढ़ के क्वारंटाइन सेंटर मुख्य आंगनबाड़ी केंद्र में एक मरीज की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव केस मिलने बाद कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सत्य नारायण राठौर द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम हेतु ग्राम पंचायत रामगढ़ के क्वारंटाइन सेंटर मुख्य आंगनबाड़ी केंद्र से 01 कि.मी. की निश्चित परिधि क्षेत्र को कन्टेमेंट जोन घोषित किया गया है। इसमें पूर्व दिशा में एतवार रोड (भूतपूर्व सरपंच देवन सिंह के घर तक), पश्चिम दिशा में नेषनल पार्क का वन क्षेत्र, उत्तर दिशा में चुलादर रोड (सीतामणी गुफा के पहले) एवं दक्षिण दिशा में नेषनल पार्क का वन नाका तक शामिल है।

     घोषित कन्टेनमेंट जोन का प्रभारी अधिकारी अपर कलेक्टर सुखनाथ अहिरवार मोबाइल नंबर 7587371661 को नियुक्त किया गया है। कन्टेनमेंट जोन ग्राम पंचायत रामगढ़ के क्वारंटाइन सेंटर मुख्य आंगनबाड़ी केंद्र क्षेत्र के संपूर्ण निरीक्षण एवं नियंत्रण हेतु संतोश कुमार साहू, प्रभारी प्राचार्य, षासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ को प्रभारी अधिकारी तथा अनुविभागीय दंडाधिकारी सोनहत कौषल प्रसाद तेंदुलकर को पर्यवेक्षक अधिकारी नियुक्त किया गया है। ग्राम पंचायत रामगढ़ के क्वारंटाइन सेंटर मुख्य आंगनबाड़ी केंद्र से 01 कि.मी. परिधि क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित करते हुए कलेक्टर द्वारा आदेशित किया गया है कि उक्त चिन्हांकित क्षेत्र में सभी दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक पूर्णतः बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा घर पहुंच सेवा को माध्यम से लोगों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उनके घर तक की जायेगी। सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर किन्हीं भी कारणों से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा।    

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था हेतु पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में पेट्रोलिंग की जा रही है एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्विलांस, कान्टैक्ट ट्रेसिंग एवं सैम्पल जांच की कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही क्षेत्र में आपात सहायता हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी सोनहत कौषल प्रसाद तेंदूलकर मोबाईल नंबर 8959393222, तहसीलदार सोनहत उत्तम प्रसाद मोबाईल नंबर 9424184244, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोनहत आर. एस. सेंगर मोबाईल नंबर 9165689001 एवं थाना प्रभारी सोनहत सुश्री मोनिका मरावी मोबाईल नंबर 9479193717 से किसी भी नागरिक द्वारा संपर्क किया जा सकता है।

कोराना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गई है। जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोनहत आर. एस. सेंगर मोबाईल नंबर 9165689001 कंट्रोल रूम प्रभारी, षिक्षक रामगढ़ उदय लकडा मोबाईल नंबर 7898008920 सहायक होंगे तथा सचिव कैलाष गुप्ता मोबाईल नंबर 9424261672, बृजलाल मोबाईल नंबर 7974978830 एवं उदयराज मोबाईल नंबर 9340510631 कंटेनमेंट जोन में ग्राहकों तक सामग्री वितरण करने का कार्य करेंगे।

कंटेनमेंट जोन में अतिआवष्यक सेवाओं के लिए भी जिला प्रषासन द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर व्यवस्था की गई है। जिसके अंतर्गत तहसीलदार सोनहत मोबाईल नंबर 9424184244 कंट्रोल रूम प्रभारी, राजस्व निरीक्षक सोनहत मोबाईल नंबर 7000314451 सहायक होंगे। कोरेन्टाईन सेंटर में संपूर्ण व्यवस्था, पेयजल, भोजन व्यवस्था, सेनेटाईजेषन हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोनहत श्री आर. एस. सेंगर मोबाईल नंबर 9165689001 एवं करारोपण अधिकारी जगन्नाथ गुप्ता मोबाईल नंबर 8319865389, कंटेनमेंट जोन को सील कराने एवं बैरिकेटिंग की व्यवस्था एवं बांस बल्ली की व्यवस्था हेतु वन परिक्षेत्राधिकारी देवगढ प्रभुनाथ राम मोबाईल नंबर 9340079873, पी.डब्ल्यू.डी. के उप अभियंता के.के.सिंह मोबाईल नंबर 9407683236, प.स.बेलिया सुदामा सिंह मोबाईल नंबर 9340144469 एवं बीट प्रभारी रजौली कलर सिंह वनपाल, कंटेनमेंट जोन में लगी टीम को सुरक्षा सामग्री व्यवस्था हेतु थाना प्रभारी सोनहत सुश्री मोनिका मरावी, परिवहन व्यवस्था हेतु सहायक उप निरीक्षक सोनहत आभा सिंह मोबाईल नंबर 9407726120, कंटेनमेंट जोन अंतर्गत खाद्य सामग्री, दवा आपूर्ति एवं अन्य आवष्यक सामग्रियों की आपूर्ति हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोनहत आर. एस. सेंगर मोबाईल नंबर 9165689001 एवं बीआरसी सोनहत एरोन बखला मोबाईल नंबर 9424263832, विद्युत व्यवस्था हेतु ए.ई.सोनहत रामकुमार गगोरिया मोबाईल नंबर 9907885217 तथा कर्मचारियों की उपलब्धता हेतु विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी सोनहत षोभनाथ सिंह मोबाईल नंबर 6260758988 एवं मंडल संयोजक सोनहत रूपेष बंजारे मोबाईल नंबर 8817606403 को जिम्मेदारी दी गई है। कलेक्टर राठौर ने सभी लोगों से इस समय में संयम बरतने की अपील की है। जिला प्रशासन द्वारा समुचित इलाज के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।   

Leave a Reply

Next Post

नगर पालिक निगम चिरमिरी के अंतर्गत क्वारंटाइन सेंटर हाई स्कूल बरतुंगा एवं आई.टी.आई हॉस्टल पोड़ी के पास से 01-01 किमी की निश्चित परिधि क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव साजिद खान कोरिया 31 मई 2020 कोरिया कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सत्य नारायण राठौर के द्वारा जिले में नगर पालिक निगम चिरमिरी के अंतर्गत क्वारंटाइन सेंटर हाई स्कूल बरतुंगा एवं आई.टी.आई हॉस्टल पोड़ी के पास से 01-01 किमी की निश्चित परिधि क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित […]

You May Like

केकेआर को नहीं खलेगी सॉल्ट की कमी, क्वालिफायर से पहले इस पूर्व खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान....|....नए आपराधिक कानूनों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई, कई खामियां होने का दावा....|....सीआईएसएफ जवान आज से संभालेंगे संसद की सुरक्षा का जिम्मा, सीआरपीएफ सौंपेगा कार्यभार....|....शाहरुख खान ने लोगों से की वोट डालने की अपील, कहा- देश को हित में रखते हुए मतदान करें....|....बीएसएफ की पूर्वी कमान के एडीजी ने भारत-बांग्लादेश सीमा का किया दौरा, तैयारियों का लिया जायजा....|....लोकसभा चुनाव: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले- देश के परमाणु हथियारों को खत्म कर देगा इंडी गठबंधन....|....पांच माह में विष्णुदेव सरकार ने 16000 करोड़ कर्जा लिया - कांग्रेस....|....नए वैरिएंट ने बढ़ाई मुसीबत, भारत में भी दर्ज किए गए मामले; इस देश में फिर से मास्क लगाने की अपील....|....भाजपा मुख्यालय पर सुरक्षा बढ़ाई गई, 11 से 2 बजे तक बंद रह सकता है DDU मार्ग...ट्रैफिक एडवाइजरी जारी....|....इन 4 टीमों ने प्लेऑफ में ली एंट्री, धोनी की टीम का टूट गया सपना