इंडिया रिपोर्टर लाइव
नई दिल्ली 10 फरवरी 2024। उत्तराखंड के हलद्वानी में हुई हिंसा को भाजपा के कई सांसदों ने साजिश बताया। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि उत्तराखंड के हलद्वानी में गुरुवार हुई हिंसा एक साजिश प्रतीत होती है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है। वहीं दूसरी ओर शिवसेना के एक विधायक ने इसे चुनावी लाभ के लिए भगवा पार्टी द्वारा बनाए गए ध्रुवीकरण का परिणाम बताया। बीजेपी के राज्यसभा सांसद हरनाथ यादव ने गुरुवार की हिंसा के बारे में कहा, ‘हल्द्वानी की घटना एक साजिश है’। बम, देशी पिस्तौल और अन्य हथियारों का इस्तेमाल किया गया और सरकारी अधिकारियों और पुलिस पर हमला किया गया। दंगाइयों को देखते ही गोली मारने का आदेश होना चाहिए, उनके साथ नरमी बरतने की जरूरत नहीं है।’
उत्तर प्रदेश से सांसद ने कहा कि उत्तराखंड सरकार को हर घर की तलाशी लेनी चाहिए और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। भाजपा सांसद और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि अवैध संरचनाओं को हटाने के लिए अतिक्रमण विरोधी अभियान कोई नई बात नहीं है। उन्होंने कहा, दुर्भाग्य से हल्द्वानी में पुलिसकर्मियों पर हमला दुखद है। जैसा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शिवसेना सांसद ने ध्रुवीकरण को ठहराया जिम्मेदार
इधर, शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने हिंसा के लिए भाजपा द्वारा बनाए गए ध्रुवीकरण को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा जब इरादा सिर्फ ध्रुवीकरण का हो तो यही होता है, कर्फ्यू लगा दिया जाता है, मणिपुर की घटनाओं को देखिए। हर राज्य में बीजेपी ने ऐसी स्थिति पैदा कर दी है कि ध्रुवीकरण से उसे फायदा होगा। उनका आजमाया हुआ और परखा हुआ मॉडल वोटों के लिए लोगों का ध्रुवीकरण करना है’।
चतुर्वेदी ने आगे कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि गृह मंत्री इस पर संज्ञान लेंगे,”। अगर पुलिस पर हमला किया गया है तो यह शर्मनाक है, यह दर्शाता है कि भाजपा शासित राज्यों में गुंडागर्दी किस तरह व्याप्त है।’