जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक का 49 की उम्र में निधन, पत्नी ने की मौत की पुष्टि

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 03 सितम्बर 2023। जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक का रविवार तड़के माटाबेलेलैंड स्थित उनके फार्म पर निधन हो गया। उन्होंने 49 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। जिम्बाब्वे के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर और परिवार के प्रवक्ता जॉन रेनी ने उनके निधन की पुष्टि की। रेनी ने कहा “उनका सुबह तड़के माटाबेलेलैंड स्थित उनके फॉर्महाउस में निधन हो गया। वह अपने परिवार और प्रियजनों के साथ थे। कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद उनकी शांतिपूर्वक मृत्यु हो गई…”।

लगभग दो हफ्ते पहले, स्ट्रीक के पूर्व सहयोगी हेनरी ओलोंगा ने सोशल मीडिया पर उनकी मौत के बारे में जानकारी दी थी। हालांकि, बाद में स्ट्रीक और ओलोंगा दोनों ने बताया कि मौत की खबर झूठी थी और ओलोंगा ने अपनी पिछली पोस्ट के लिए माफी भी मांगी। जिम्बाब्वे क्रिकेट के सबसे बड़े नामों में से एक स्ट्रीक पर 2018 में भ्रष्टाचार विरोधी संहिता का उल्लंघन करने के लिए 2021 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आठ साल का प्रतिबंध लगाया था। जिम्बाब्वे के महानतम क्रिकेटरों में से एक स्ट्रीक ने टेस्ट में 216 और वनडे में 239 विकेट लिए और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद जिम्बाब्वे, बांग्लादेश सहित कई अंतरराष्ट्रीय टीमों और इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजकोट की टीम को कोचिंग दी। वह टेस्ट और वनडे दोनों में 100 विकेट लेने वाले जिम्बाब्वे के पहले क्रिकेटर थे। वह 100 टेस्ट विकेट और 1000 टेस्ट रन का डबल पूरा करने वाले देश के एकमात्र क्रिकेटर हैं और वनडे में 2000 रन बनाने और 200 विकेट लेने वाले देश के एकमात्र क्रिकेटर हैं।

स्ट्रीक ने 1993 में अपना टेस्ट और वनडे डेब्यू किया और 1999-2000 सीजन में उन्हें टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। उनकी पत्नी नादीन स्ट्रीक ने फेसबुक पर लिखा “आज तड़के रविवार तीन सितंबर 2023, मेरे जीवन का सबसे बड़ा प्यार और मेरे खूबसूरत बच्चों के पिता को उनके घर से परियों के साथ रहने के लिए ले जाया गया। वह अपने आखिरी दिन इसी घर में अपने परिवार और करीबी प्रियजनों के साथ बिताना चाहते थे। वह प्रेम और शांति से भरे हुए थे और अकेले पार्क से बाहर नहीं जाते थे। हमारी आत्माएं अनंत काल के लिए एक हो गई हैं स्ट्रीकी। जब तक मैं तुम्हें फिर से पकड़ न लूं।’

Leave a Reply

Next Post

घोसी विधानसभा उपचुनाव: अखिलेश ने मतदाताओं से की भाजपा को हराने की अपील

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव लखनऊ 03 सितम्बर 2023। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में मतदाताओं से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराकर पूरे देश में एक संदेश देने की अपील की। अखिलेश ने लखनऊ में जारी अपील […]

You May Like

दुनिया के हालात बदलेंगे यूपी के डिफेंस सेक्टर की तस्वीर, 25 हजार करोड़ के रक्षा उत्पादों का होगा निर्यात....|....फिल्म के प्रमोशन में अक्षय कुमार ने फैंस से की अपील, बोले- ‘केसरी 2’ का ना करें अपमान, फोन रखें दूर....|....'भाजपा समाज को बांट रही, हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे', मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक में ममता....|....ड्रग्स का उत्पादन, वितरण और उपभोग पर कड़ी नजर, इन दवा दुकानों की सूची गृह सचिव को उपलब्ध कराने का आदेश....|...."झारखंड कल्याण की चिंता छोड़ परिवार कल्याण पर सिमटा JMM महाधिवेशन", प्रतुल शाहदेव का हमला....|....रोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी खबर, एमसीए ने लिया बड़ा फैसला....|....यात्रा में घोड़ा-खच्चर बीमार हुए तो होंगे क्वारंटीन, कोटमा और फाटा में स्थापित किए गए सेंटर....|....'सभी याद रखें सोनिया-राहुल जमानत पर बाहर', नेशनल हेराल्ड केस में भाजपा का हमला, ममता को भी सुनाई खरी-खरी....|....नए वक्फ कानून पर सुनवाई आज; मंत्री रिजिजू बोले- भरोसा है, अदालत विधायी मामले में दखल नहीं देगी....|....'पाकिस्तान ने तालिबान पर दोहरा चरित्र अपनाया, आतंकवाद पर अपने ही जाल में फंसा', जयशंकर की खरी-खरी