इंडिया रिपोर्टर लाइव
बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान का आज जन्मदिन है। सलमान आज 55 साल के हो गए हैं। सलमान ने मिडनाइट में अपने पनवेल फार्महाउस में अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। वहीं सोशल मीडिया पर सलमान को चारों ओर से बधाइयाँ मिल रही हैं। फैन्स से लेकर बी टाउन के सेलेब्स सलमान को बर्थडे पर शुभकामनायें भेज रहे हैं। ऐसे ही सलमान की हीरोइन्स भी उन्हें जन्मदिन पर विश कर रही हैं। आइए नजर डालते हैं सलमान के साथ काम कर चुकीं उनकी हीरोइन्स उन्हें कैसे बर्थडे पर बधाई दे रही हैं –
कटरीना कैफ-
बात जब सलमान खान की हो तो कटरीना का नाम ना आये ऐसा कैसे मुमकिन हो सकता है। भले ही अब दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं लेकिन एक वक़्त ऐसा था जब सलमान का प्यार कटरीना के लिए बेशुमार था। कटरीना ने सलमान के लिए अपनी इंस्टा स्टोरी पर उनकी एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें एक ाचा इंसान बताया और हैप्पी बर्थडे विश किया।
जैकलीन फ़र्नांडेज़ –
जैकलीन ने सलमान के साथ किक में काम किया था। सलमान की एक्ट्रेस जैकलीन ने उनके बर्थडे पर उन्हें फिर से जवान बना दिया है। जी हाँ जैकलीन ने अपने को स्टार रहे सलमान के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की और उसमे बेबी फेस फ़िल्टर लगाकर बच्चों का चेहरा बना दिया। सलमान के बर्थडे पर जैकलीन की ये खास विश खूब चर्चा बटोर रही है।
करिश्मा कपूर –
दूसरी ओर करिश्मा ने लिखा, थ्रोबैक यादें। हैप्पी बर्थडे सलमान खान ।
रवीना टंडन –
रवीना ने सलमान को विश करते हुए उनके साथ पुरानी तस्वीरें शेयर की और जन्मदिन की बधाई दी।
सोनाक्षी सिन्हा –
फिल्म दबंग से रज्जो बनकर डेब्यू करने वाली सोनाक्षी ने भी सलमान के साथ इंस्टा स्टोरी पर तस्वीर शेयर की और जन्मदिन की शुभकामनायें दी।
सोनम कपूर –
प्रेम रत्न धन पायो में सलमान के साथ काम करने वाली सोनम ने सलमान के साथ इंस्टा स्टोरी पर तस्वीर शेयर करते हुए सलमान को हैप्पी बर्थडे विश किया।
माधुरी दीक्षित नेने –
सलमान खान की करीबी दोस्त और ‘हम आपके हैं कौन’ स्टार माधुरी दीक्षित ने अपने को-स्टार को विश करते हुए लिखा है, ‘हैप्पी बर्थडे सलमान खान, उम्मीद है कि तुम एक शानदार, खुशनुमा और स्वस्थ दिन बिताओ।’
करीना कपूर खान –
करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सलमान खान की पुरानी फोटो शेयर की और लिखा- हैप्पी बर्थडे बजरंगी भाईजान। हमेशा के लिए सुपरस्टार।
भाग्यश्री –
‘मैंने प्यार किया’ फिल्म में नज़र आ चुकी अभिनेत्री भाग्य श्री ने सलमान खान संग पुरानी फोटो शेयर की और जन्मदिन की बधाई दी।
डेज़ी शाह –
सलमान के साथ जय हो में काम कर चुकी एक्ट्रेस डेज़ी शाह ने उनके साथ इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की और हैप्पी बर्थडे सलमान लिखा।