त्रिपुरा विधानसभा में बवाल, सदन में मेज पर चढ़कर विधायकों ने किया हंगामा, पांच किए गए निलंबित

शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 07 जुलाई 2023। कांग्रेस के दो विधायकों गोपाल रॉय और बिरजीत सिन्हा को छोड़कर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, टिपरा मोथा तथा कांग्रेस के अन्य सभी विपक्षी विधायकों ने पांच विपक्षी सदस्यों को निलंबित करने के फैसले के विरोध में शुक्रवार को बजट सत्र के पहले दिन बहिर्गमन किया। निलंबित होने वाले विपक्षी विधायकों में सदन के सबसे वरिष्ठ सदस्य एवं कांग्रेस विधायक सुदीप रॉयवर्मन भी शामिल हैं। विधानसभा मेंं आज जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई विपक्षी दल के नेता अनिमेष देववर्मा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक जादव लाल नाथ के खिलाफ कारर्वाई की मांग करते हुए अपने स्थगन प्रस्ताव की स्थिति के बारे में जानना चाहा। गौरतलब है कि नाथ को इस साल मार्च में पिछले विधानसभा सत्र के दौरान कथित तौर पर अश्लील वीडियो देखते हुए पकड़ा गया था।

विधानसभा अध्यक्ष विश्वबंधु सेन ने श्री देववर्मा को बोलने की अनुमति देने से इनकार कर दिया और इसके बजाय वित्त मंत्री प्राणजीत सिंघा रॉय को 2023-24 वित्तीय वर्ष के लिए बजट पेश करने का निर्देश दिया। विपक्षी नेता सभी 27 विपक्षी विधायकों के साथ सदन के बीचोंबीच आ गए। विपक्षी सदस्य नाथ के खिलाफ कारर्वाई की मांग करते हुए नारा लगाया और 40 मिनट तक नारेबाजी और हंगामा जारी रहा। विरोध के दौरान अचानक टिपरा मोथा के तीन विधायक नंदिता रियांग, बृशकेतु देववर्मा और रंजीत देववर्मा ने सदन में मेज पर चढ़ गए तथा अपना विरोध जारी रखा।

विरोध एवं हंगामा से व्यथित होकर मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा ने विधानसभा अध्यक्ष से बजट सत्र के दौरान सदन की मर्यादा को भंग करने के लिए पांच विपक्षी विधायकों को सत्र से निलंबित करने का अनुरोध किया। नतीजतन, विस अध्यक्ष सेन ने कांग्रेस विधायक सुदीप रॉय वर्मन, टिपरा मोथा विधायकों- विरशकेतु देववर्मा, रंजीत देववर्मा और नंदिता रियांग के साथ-साथ माकपा विधायक नयन सरकार को दिन के कामकाज से निलंबित कर दिया। फैसले का विरोध करते हुए कांग्रेस के दो विधायकों को छोड़कर पूरा विपक्ष सदन से बहिर्गमन कर गया जब अध्यक्ष ने अपना फैसला वापस लेने से इनकार कर दिया।

Leave a Reply

Next Post

प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक शब्द देशद्रोह नहीं, कोई हिंसा नहीं भड़की...हाईकोर्ट ने रद्द की एफआईआर

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव बेंगलुरु 07 जुलाई 2023। कर्नाटक हाईकोर्ट ने एक स्कूल प्रबंधन के खिलाफ राजद्रोह का मामला रद्द करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ इस्तेमाल किए गए असंसदीय शब्द अपमानजनक और गैर-जिम्मेदाराना थे, लेकिन ये राजद्रोह के दायरे में नहीं आते। हाईकोर्ट की कलबुर्गी पीठ के […]

You May Like

शाहरुख खान ने लोगों से की वोट डालने की अपील, कहा- देश को हित में रखते हुए मतदान करें....|....बीएसएफ की पूर्वी कमान के एडीजी ने भारत-बांग्लादेश सीमा का किया दौरा, तैयारियों का लिया जायजा....|....लोकसभा चुनाव: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले- देश के परमाणु हथियारों को खत्म कर देगा इंडी गठबंधन....|....पांच माह में विष्णुदेव सरकार ने 16000 करोड़ कर्जा लिया - कांग्रेस....|....नए वैरिएंट ने बढ़ाई मुसीबत, भारत में भी दर्ज किए गए मामले; इस देश में फिर से मास्क लगाने की अपील....|....भाजपा मुख्यालय पर सुरक्षा बढ़ाई गई, 11 से 2 बजे तक बंद रह सकता है DDU मार्ग...ट्रैफिक एडवाइजरी जारी....|....इन 4 टीमों ने प्लेऑफ में ली एंट्री, धोनी की टीम का टूट गया सपना....|....भारतीयों को बिना वीजा एंट्री देगा रूस; समझौते की तैयारी शुरू, पर्यटकों की होगी मौज !....|....नए राष्ट्रपति की शपथ से पहले ताइवान की संसद में चले लात-घूसे, चीन समर्थक विपक्ष के प्रस्ताव पर सांसद बिल लेकर भागा....|....​"भाजपा को लोकतंत्र खत्म करना है तो सामने आकर करे पीठ-पीछे क्यों कर रहे", तेजस्वी यादव का भाजपा पर हमला