कमलनाथ ने इंदौर में उद्योगपति-व्यापारियों से की चर्चा, बोले- मेरी सरकार में किसी के काम नहीं रुकते थे

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

भोपाल 16 जून 2022। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बुधवार को इंदौर में थे। रात में उन्होंने शहर के व्यापारियों और उद्योगपतियों के साथ चाय पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने शिवराज सरकार पर निशाना साधा तो उद्योगपतियों और व्यापारियों ने दिल खोल कर अपनी समस्याएं और सुझाव उनसे साझा किए। मप्र कांग्रेस के उद्योग व व्यापार प्रकोष्ठ ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री का उद्योग और व्यापार जगत के प्रमुख लोगों के साथ संवाद आयोजित किया था। बुधवार शाम ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुए संवाद में पूर्व मुख्यमंत्री उद्योगपति और व्यापारियों से चर्चा करने उन्हीं की टेबल पर पहुंच गए। कमलनाथ ने कहा कि बरसों पुरानी, पुश्तैनी दुकानें तोड़ दी जाएं यह कोई स्मार्ट सिटी का मॉडल नहीं है। व्यापारी उद्योगपतियों को छोटी-छोटी एनओसी के लिए सरकारी विभागों के चक्कर लगाना पड़ रहे हैं। जबकि सरकार सिंगल विंडों सिस्टम का झूठा दावा कर रहा है। उन्होंने कहा कि मेरे समय यदि किसी उद्योग की भूमि आवंटन की फाइल रुकती या कोई अनुमति रोकी जाती तो अधिकारी को फाइल लेकर सीधे मेरे पास भोपाल आना पड़ता था। मैं खुद उससे जवाब मांगता था।  राजबाड़ा गोपाल मंदिर कॉम्प्लेक्स व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक खत्री के साथ पहुंचे व्यापारियों ने कमलनाथ से कहा कि पहले स्मार्ट सिटी के नाम पर उनकी दुकानें तोड़ी गईं। अब कॉम्प्लेक्स में अंदर दुकानें दी गई हैं, लेकिन वे व्यापार नहीं कर पा रहे। बाहर की सड़कों पर असामाजिक तत्व कब्जा कर रहे हैं और स्थानीय राजनेता उनको संरक्षण दे रहे हैं। निगम भी कार्रवाई नहीं कर रहा। 9 दिनों से हम दुकानें बंद कर बैठे हैं। इन व्यापारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंप दिया। 

एनओसी के नाम पर करते हैं परेशान
उद्योगपतियों ने पूर्व मुख्यमंत्री के सामने मुद्दा उठाया कि प्रदूषण नियंत्रण मंडल की एनओसी के नाम पर उन्हें परेशान किया जाता है। उद्योग क्षेत्रों में दोहरे टैक्स, संपत्तिकर और सीवरेज के बिल का भुगतान भी उन्हें करना पड़ रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर व्यापारियों के कैसे परेशान किया जा रहा है यह मैं अच्छे से जानता हूं। उन्होंने कहा कि इंदौर के व्यापारी चंदाखोरी से भी परेशान है। यह किसी से छुपा नहीं। कोरोना काल में बंद फैक्ट्रियों और दुकानों का भी उनसे पूरा बिजली का बिल लिया गया। सरकार ने इंदौर को आर्थिक राजधानी का दर्जा दिलवाने वाले उद्योगपतियों के बारे में भी नहीं सोचा। पूर्व मुख्यमंत्री से चर्चा में इंदौर व आसपास के 100 से ज्यादा प्रमुख उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मौजूद थे। 

संवाद कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मप्र कांग्रेस के उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय चौरड़िया ने कहा कि कहने के लिए भाजपा सरकार व्यापारी की है, लेकिन इस दौर में सबसे ज्यादा परेशान व्यापारी और उद्योगपति है। जीएसटी से लेकर तमाम नए कानूनों का पेंच फंसाकर उनकी परेशानी बढ़ाई जा रही है। स्मार्ट सिटी में दुकानें तोड़ने के बाद अब नक्शों के नाम पर 10-10 लाख रुपये मांगे जा रहे हैं। व्यापार उद्योग प्रकोष्ठ के शहर अध्यक्ष अखिलेश जैन गोपी व प्रदेश सचिव मोहम्मद पीठावाला भी मौजूद थे। 

कमलनाथ ने मुख्य रूप से सीआईआई के चैयरमेन सुनील चौरड़िया, प्रताप स्नैक्स के अमित कुमट, 420 समूह के प्रमुख अनुप अग्रवाल, कैट के उपाध्यक्ष उमेश तिवारी, इलैक्ट्रानिक काम्प्लेक्स एसोसिएशन की उद्यमी नीता गोयल, उद्यमी राशि गुप्ता, रियल इस्टेट से सौरभ जैन, फैलेक्सी पैक्स इंडस्ट्री के अजय चौरड़िया, एपिक रिसर्च के मुस्तफा नदीम, इंदौर होटल आनर्स एसोसिएशन के सुमित सूरी, उद्योगपति अशोक जायसवाल, जश इंजीनियरिंग के प्रतीक देसाई, गोपाल मंदिर काम्प्लेक्स के दीपक खत्री, लोहा व्यापारी एसोसिएशन के इसहास चौधरी, मोहम्मद पीठावाला,. भगवती मोटर्स वैभव, फ्रांसिस ट्रेव्लस के रोनाल्ड फ्रांसिस, फटाका व्यापारी एसोसिएशन के शंकर होतचंदानी, लोहा व्यापारी अजीत ललवामी, सुशील अजमेरा से चर्चा की। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री से चर्चा के लिए खंडवा से  राजू चांदमल जैन, खरगोन से राजकुमार जैन, मंदसौर से निर्विकार रातड़िया, जुगल किशोर पाटनी और खलघाट से विजय डोंगले भी संवाद में शामिल हुए। 

Leave a Reply

Next Post

जुमे पर हिंसा के विरोध में सड़कों पर उतरा बजरंग दल, जगह-जगह किया हनुमान चालीसा का पाठ

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नोएडा 16 जून 2022। नुपुर शर्मा के विवादित बयान के विरोध में जुमे की नमाज के बाद हुए प्रदेशभर में हुए हिंसक प्रदर्शन के विरोध में गुरुवार को प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर बजरंग दल ने प्रदर्शन किया। बजरंग दल ने इस दौरान जगह-जगह हनुमान […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र