
इंडिया रिपोर्टर लाइव
नई दिल्ली 20 जनवरी 2024। भारतीय महिला हॉकी टीम को एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर में जापान के हाथों हार मिली। भारत को जापान के हाथों 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, जापान से हारकर पेरिस ओलंपिक से भारत बाहर हो गया है। बता दें कि भारत-जापान का यह मैच रांची के बिरसा मुंडा इंटरनेशनल स्टेडियम में बीते शुक्रवार को खेला गया था। रांची में खेले गए मुकाबले में जापान ने 9वें मिनट में ही बढ़त हासिल कर ली थी, जब उरता काना ने पेनाल्टी कॉर्नर के ज़रिए गोल कर दिया था। इसके बाद मुकाबले का पहला क्वार्टर खत्म हुआ और भारत 0-1 से पीछे रही, लेकिन दूसरे क्वार्टर में हालात बदले और भारत की लालरेम्सैमी ने पेनाल्टी कॉर्नर जीता, लेकिन जापान की गोलकीपर ने शानदार बचाव करते हुए अपनी टीम को मुकाबले में 1-0 से आगे रखा। इसके बाद मुकाबले में हाफ टाइम हुआ और भारत 0-1 से पीछे ही रही। फिर तीसरे क्वार्टर के खेल में भी हालात वैसे ही रहे। जापान 1-0 की बढ़त के साथ मुकाबले में आगे रही। अब भारत के पास आखिरी 15 मिनट यानी चौथे क्वार्टर में कम से कम एक गोल करके मैच ड्रॉ करने और जापान को रोकते हुए दो गोल दागकर मुकाबला जीतने का मौका था, जिसमें वो पूरी तरह नाकाम रहे। भारत ने जापान को तो रोककर रखा, लेकिन खुद भी गोल नहीं कर सके।
इससे पहले भारतीय महिला हॉकी टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत को जर्मनी के खिलाफ 3-4 से हार झेलनी पड़ी थी। भारत-जर्मनी के बीच वह मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा था। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में नतीजा निकला था।