
इंडिया रिपोर्टर लाइव
मुंबई 9 अगस्त 2022। उम्र बढ़ने के साथ चेहरे पर झुर्रियां भी दिखाई देने लगती हैं. लेकिन इन दिनों खराब जीवनशैली और अनहेल्दी फूड्स के कारण भी इस समस्या का सामना करना पड़ता है. बहुत लोगों की चेहरे पर समय से पहले ही झुर्रियां और महीन रेखाएं दिखने लगती हैं. ऐसे में बहुत लोग इनसे छुटकारा पाने के लिए कई तरह के केमिकल युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी करते हैं. इनका प्रभाव ज्यादा दिन तक त्वचा पर नहीं दिखाई देता है. ये लंबे समय में त्वचा को काफी नुकसान भी पहुंचाते हैं. ऐसे में आप कई तरह के हेल्दी फूड्स भी डाइट में शामिल कर सकते हैं. ये फूड्स त्वचा की बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करने में मदद करेंगे. आइए जानें आप कौन से फूड्स डाइट में शामिल कर सकते हैं.
कीवी
कीवी में विटामिन ई और विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है. ये त्वचा को जवां बनाए रखने में मदद करता है. आपकी त्वचा की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए ये फल बहुत ही फायदेमंद होता है.
एवोकैडो
एवोकैडो में कई तरह के पोषक तत्व होते हैं. इसमें विटामिन ई होता है. इसमें विटामिन बी होता है. ये त्वचा को हेल्दी बनाए रखने का काम करता है. ये एजिंग के प्रोसेस को धीमा करता है. इससे चेहरे पर जल्द झुर्रियां नहीं दिखाई देती हैं. ये रिंकल्स को दूर करता है.
पालक
हरी पत्तेदार सब्जी पालक न केवल स्वास्थ्य के लिए बल्कि त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है. इसमें विटामिन सी होता है. इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड, सेलेनियम, कैरोटीनॉयड और फ्लेवोनोइड जैसे गुण होते हैं. ये त्वचा की बढ़ती उम्र की परेशानी को दूर रखते हैं. आप पालक का सेवन सब्जी और जूस के रूप में भी कर सकते हैं.
सूखे मेवे
बादाम में विटामिन ई होता है. ये डैमेज स्किन को रिपेयर करता है. अखरोट में हेल्दी फैट होता है. इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. ये त्वचा को जवां बनाए रखने में मदद करता है. ये त्वचा संबंधित समस्याओं को भी दूर रखने में मदद करता है.
पपीता
पपीते का इस्तेमाल कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी किया जाता है. पपीते में एंटी एजिंग गुण होते हैं. ये त्वचा को डैमेज होने से बचाने में मदद करते हैं. इससे त्वचा को हेल्दी बनाए रखने में मदद मिलती है.
बेरी
बेरीज बहुत ही स्वादिष्ट और हेल्दी होती हैं. आप ब्लूबेरी, ब्लैकबेरी और स्ट्रॉबेरी जैसे बेरीज डाइट में शामिल कर सकते हैं. इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं. ये एटी एजिंग के रूप में काम करते हैं. इनमें विटामिन सी होता है. ये झुर्रियों को कम करने में मदद करते हैं.