
इंडिया रिपोर्टर लाइव
मुंबई 06 फरवरी 2023। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों अपनी फिल्म ‘शिव शास्त्री बलबोआ’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में अभिनेता एक अलग अवतार में नजर आएंगे, जिसके लिए उन्होंने खुद को पूरी तरह से ट्रांसफॉर्म कर दिया है। रविवार को दिल्ली में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया था, जहां अभिनेता को ऑटो से पहुंचता देख हर कोई हैरान रह गया था। अब अभिनेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर इस घटना के बारे में बताया है। दरअसल, अनुपम खेर की फिल्म ‘शिव शास्त्री बलबोआ’ की दिल्ली में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस दौरान अभिनेता को उनके ड्राइवर ने गलत जगह छोड़ दिया और ऐसे में समय पर इवेंट में पहुंचने के लिए उन्हें ऑटो रिक्शा में सफर तय करना पड़ा। अभिनेता ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह कनॉट प्लेस में ऑटो से उतरते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद वह ऑटो ड्राइवर से हाथ मिलाकर थिएटर की ओर बढ़ते हैं।
अनुपम खेर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘कुछ भी हो सकता है, कल दिल्ली में मेरी फिल्म शिव शास्त्री बलबोओ की स्पेशल स्क्रीनिंग थी। ड्राइवर ने मुझे गलत थिएटर में उतार दिया, तो मुझे सूट-बूट में ऑटो में जाना पड़ा। बहुत मजा आया जमीन पर उतरकर।’ इसके साथ उन्होंने लाइफ, कुछ भी हो सकता है और ह्यूमर इन तीन हैशटैग्स का इस्तेमाल किया। अभिनेता के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि ‘शिव शास्त्री बलबोआ’ में अनुपम खेर के अलावा नीना गुप्ता, जुगल हंसराज, नरगिस फाखरी और शारिब हाशमी भी मुख्य भूमिका में हैं। अजयन वेणुगोपालन के निर्देशन में बनी इस फिल्म का पोस्टर जारी होने के बाद से ही फैंस अनुपम खेर के लुक की जमकर तारीफ कर रहे थे। यह फिल्म 10 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।