बजट से रोजगार में कितनी होगी वृद्धि, युवाओं के लिए इन क्षेत्रों में बढ़ेंगे अवसर

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 01 फरवरी 2023। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट पेश कर दिया। उम्मीद के अनुसार, सरकार ने कई क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा देकर रोजगार के अवसरों में वृद्धि करने की कोशिश की है। कृषि, आईटी, मूलभूत ढांचा निर्माण क्षेत्र में बढ़ोतरी और औद्योगिक क्षेत्रों को नई योजनाओं के लिए बेहतर नीतियों की घोषणा कर सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना उसकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।  केंद्रीय बजट में शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए हर साल 10 हजार करोड़ रुपये के निवेश की बात कही गई है। इसके अलावा सरकार ने रेलवे ढांचा निर्माण करने, 100 योजनाओं को शुरू करने और 50 नए एयरपोर्ट स्थापित करने की योजना भी बनाई है। इससे शहरी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

एमएसएमई सेक्टर देश में सबसे ज्यादा लोगों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रोजगार उपलब्ध कराता है। इसकी महत्ता को देखते हुए सरकार ने इस सेक्टर को स्पेशल पैकेज के माध्यम से मदद देने की घोषणा की है। इस सेक्टर के उद्यमियों को आसान कर्ज उपलब्ध कराने की घोषणा से भी क्षेत्र की स्थिति बेहतर करने में मदद मिलेगी। इससे लोगों को अपना स्वरोजगार करने में आसानी होगी और बेरोजगारी में कमी आएगी। सरकार ने जिस तरह कृत्रिम हीरों के निर्माण को बढ़ोतरी देने की घोषणा की है, उससे देश के आभूषण निर्माण से जुड़े क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसरों की वृद्धि होगी। इससे आभूषण निर्माण में लगी कंपनियों की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने में भी मदद मिलेगी। पुराने वाहनों को सड़कों से हटाने के कारण नए वाहनों की बिक्री में वृद्धि होगी। इससे ऑटो सेक्टर में वृद्धि होगी।

सरकार ने बजट में कृषि वर्धक निधि में धन आवंटित कर ग्रामीण क्षेत्रों में खेती को बढ़ावा देने की घोषणा की है। मिलेट अन्न उत्पादन को बढ़ावा देने की बात भी कही गई है। सिंचाई करने की सुविधाओं में वृद्धि करने से कृषि के अवसरों में बढ़ोतरी होगी। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार बढ़ेंगे। आर्थिक मामलों के जानकारों का कहना है कि सरकार ने देश में 5जी को बढ़ावा देने के लिए 100 नई कंपनियां स्थापित करने की बात कही है। इससे आईटी सेक्टर के युवाओं के लिए बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर बनेंगे। सरकार ने कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम 4.0 को बढ़ावा देने की बात कही है। इसमें युवाओं को 5जी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित प्रशिक्षण भी दिए जाएंगे। इससे भी युवाओं को रोजगार हासिल करने में मदद मिलेगी।    

दुनिया में सबसे ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पर्यटन क्षेत्र को सबसे प्रमुख माना जाता है। सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने की अपनी घोषणा को आगे बढ़ाते हुए सीमावर्ती गांवों तक पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कही है। इससे शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ सुदूर गांवों तक युवाओं को रोजगार हासिल करने में मदद मिलेगी। केंद्र सरकार ने 47 लाख युवाओं को तीन वर्ष तक आर्थिक मदद देने की भी घोषणा की है। इससे संघर्ष के समय युवाओं को मदद मिल सकेगी।

कहां कितनी बेरोजगारी

सीएमआईई (CMIE) के आंकड़ों के अनुसार देश में इस समय बेरोजगारी की दर लगभग 7.1 फीसदी है। शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर 8.6 फीसदी और ग्रामीण क्षेत्रों में 6.4 फीसदी है। पिछले दिसंबर माह में देश में बेरोजगारी दर में बढ़ोतरी हुई है, लिहाजा दुनिया की सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्थाओं के बीच कामकाजी वर्ग को रोजगार उपलब्ध कराना सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती है।  

इन राज्यों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी

बीते दिसंबर माह में बेरोजगारी पिछले 16 महीने में सबसे ज्यादा हो गई है। दिसंबर 2022 माह में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हरियाणा में है जहां 37.4 फीसदी लोगों ने स्वयं को बेरोजगार बताया। बेरोजगारी के मामले में दूसरे नंबर पर राजस्थान है, जहां 28.5 फीसदी लोग बेरोजगार हैं। देश की राजधानी दिल्ली में 20.8 फीसदी लोग बेरोजगार हैं। सबसे पिछड़े राज्यों में शामिल बिहार में 19.1 फीसदी, झारखंड में 18 फीसदी और उत्तर प्रदेश में 4.3 फीसदी लोग बेरोजगार हैं।

Leave a Reply

Next Post

सेना प्रमुख बोले- तकनीकी में आत्मनिर्भरता जरूरी, आउटसोर्स नहीं की जा सकती राष्ट्र की सुरक्षा

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 01 फरवरी 2023। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने बुधवार को कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध सूचना जंग की क्षमता, आर्थिक तंत्र के हथियारीकरण, संचार अतिरेक, अंतरिक्ष आधारित प्रणाली जैसे कई अन्य पहलुओं को लेकर सामने लेकर आया है। यह सभी तकनीक […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र