
इंडिया रिपोर्टर लाइव
विश्व कप के 18वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रन से हरा दिया है। वनडे विश्व कप में यह पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार है। बंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 367 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान 305 रन ही बना सका और मैच हार गया।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड वॉर्नर के 163 और मिशेल मार्श के 121 रनों की बदौलत 367 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने पांच और हारिस रऊफ ने तीन विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया को 400 रन तक पहुंचने से रोका। वहीं, पाकिस्तान के लिए इमाम उल हक ने 70 और अब्दुल्लाह शफीक के 64 रन की पारी खेल अच्छी शुरुआत की, लेकिन इसके बाद कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जैम्पा ने चार, पैट कमिंस और मार्कस स्टोइनिस ने दो-दो विकेट लिए। पाकिस्तान की टीम 45.3 ओवर में 205 रन पर सिमट गई और मैच 62 रन से हार गई।
ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर्स ने लगाया शतक
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना-अपना शतक पूरा कर लिया। वॉर्नर ने 31वें ओवर में मोहम्मद नवाज की गेंद पर एक रन लेकर शतक पूरा किया। अगली ही गेंद पर मिचेल मार्श ने चौका लगाकर शतक जड़ा। वॉर्नर का वनडे में यह 21वां और मार्श का दूसरा शतक है। ऑस्ट्रेलिया के लिए विश्व कप इतिहास में पहली बार एक ही मैच में दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली है। कंगारू टीम ने 31 ओवर में बिना किसी नुकसान के 214 रन बना लिए हैं।