अश्विन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को लेकर टीम मैनेजमेंट और रोहित पर कसा तंज, धोनी का उदाहरण देकर ऐसे की खिंचाई

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 23 जून 2023। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 209 रन की करारी हार झेलनी पड़ी। इस हार के बाद टीम इंडिया की रणनीति पर भी काफी सवाल उठे। साथ ही टीम मैनेजमेंट, कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा पर भी निशाना साधा गया। सबसे ज्यादा आलोचना वर्ल्ड नंबर वन टेस्ट बॉलर रविचंद्रन अश्विन को नहीं खिलाने को लेकर हुई। सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली और रिकी पोंटिंग समेत तमाम दिग्गजों ने अश्विन को नहीं खिलाने की आलोचना की थी। अब इस मामले पर खुद अश्विन ने भी टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित पर तंज कसा है और धोनी के समय से तुलना की है। अश्विन ने कहा कि जब खिलाड़ी धोनी की कप्तानी में खेलते थे, तो खिलाड़ी असुरक्षित महसूस नहीं करते थे।

अश्विन ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा- यह समझा जा सकता है कि भारत के पिछले 10 वर्षों से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीतने पर लोगों के बीच गुस्सा है। मैं फैंस का इसमें समर्थन करता हूं। सोशल मीडिया पर अब यह रिएक्शन है कि इस खिलाड़ी को ड्रॉप कर देना चाहिए या उस खिलाड़ी को शामिल किया जाना चाहिए। हालांकि, किसी खिलाड़ी की क्वालिटी सिर्फ एक रात से नहीं बदल जाती।  अश्विन ने कहा- हम में से कई महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी की बात करते हैं। उन्होंने क्या किया था? उन्हें चीजों को काफी साधारण रखा था। उनकी कप्तानी के दौरान, जिसमें मैं भी खेला था, वह 15 खिलाड़ियों का स्क्वॉड चुनते थे। हर सीरीज में वह वही 15 खिलाड़ियों का स्क्वॉड चुनते थे और उसी प्लेइंग-11 के साथ सालभर मैदान में उतरते थे। टीम में सुरक्षा की भावना किसी भी खिलाड़ी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

अश्विन ने 2021-23 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में 61 विकेट लिए थे। वह इस दौरान भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे। ओवरऑल 2021-23 WTC साइकिल की बात करें तो अश्विन ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन और दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा के बाद तीसरे स्थान पर रहे थे। ऐसे में उन्हें फाइनल में नहीं खिलाने के फैसले की खूब आलोचना हुई थी। पूर्व कप्तान गांगुली ने कहा था- अगर टीम में आपके पास अश्विन, हरभजन सिंह और अनिल कुंबले जैसा गेंदबाज हो, चाहे कंडीशन कैसी भी हो, उन्हें खिलाना जरूरी होता है।

वहीं, पूर्व महान बल्लेबाज गावस्कर ने कहा था- अगर आपके पास वर्ल्ड नंबर वन आईसीसी रैंकिंग वाला बैटर होता। अगर वह पिछले कुछ समय से घास वाली पिचों पर रन नहीं बना पाया हो या स्पिन की मददगार पिच पर रन न बना पाया हो तो क्या उसे टीम से बाहर कर दिया गया होता? बिल्कुल नहीं। सिर्फ गांगुली-गावस्कर नहीं बल्कि, रिकी पोंटिंग और माइकल वॉन तक ने अश्विन को न खिलाने को भारी भूल बताया था।

Leave a Reply

Next Post

व्हाइट हाउस में डिनर के दौरान पीएम मोदी ने की अमेरिकी टीम की तारीफ, बोले- यहां क्रिकेट लोकप्रिय हो रहा

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव वांशिगटन 23 जून 2023। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका दौरे में व्हाइट हाउस में आधिकारिक राजकीय रात्रिभोज किया। इस दौरान उन्होंने खेलों को लेकर भी बात की। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि अमेरिका में भी क्रिकेट का खेल लोकप्रिय हो रहा है। यह […]

You May Like

बांग्लादेश में हिंदू नेता की बेरहमी से हत्या, भारत ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर उठाए सवाल....|....सड़क किनारे खड़े डंपर से टकराई कार, चार की मौत और महिला समेत दो घायल, जिला अस्पताल रेफर....|....ताइवान पर ड्रैगन की दोहरी रणनीति, ADIZ में घुसे 14 चीनी विमान; जवाब में ताइपे की कड़ी नजरबंदी....|....महबूबा ने भाजपा पर साधा निशाना: कहा- 'कब्रें खोदना बंद करें; मुगलों के वंशज हम में नहीं रजवाड़ों में मिलेंगे'....|....'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा