भारतीय टीम बड़े स्कोर का भी बचाव नहीं कर पाई, रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड ने 3 विकेट से हराकर सीरीज पर किया कब्जा

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 18 फरवरी 2022। न्यूजीलैंड दौरे पर पांच मैचों की वनडे सीरीज खेल रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम को तीसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा है। बड़ा स्कोर बनाने के बाद भी टीम उसका बचाव नहीं कर पाई और इस हार के साथ ही उसे सीरीज भी गंवानी पड़ी है। शुक्रवार को खेले गए तीसरे वनडे में भारतीय टीम ने एस मेघना, शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा के अर्धशतकों की मदद से न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 280 रनों की मजबूत लक्ष्य रखा, लेकिन टीम इसका बचाव नहीं कर पाई। न्यूजीलैंड ने पांच गेंद शेष रहते 7 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया और सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। महिला क्रिकेट ​के इतिहास में यह अब तक की दूसरी सबसे बड़ी रन चेज है। 

280 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम ने 14 रन के अंदर ही अपने दो विकेट गंवा दिए। हालांकि इसके बाद एमी सैटर्थवेट (59) और एमीला केर (67) ने तीसरे विकेट के लिए 127 गेंदों पर 103 रनों की शतकीय साझेदारी करके टीम को वापस मैच में ला दिया। केर ने 80 गेंदों पर आठ चौके जबकि केर ने 76 गेंदों पर छह चौके लगाए। उनके अलावा मेडी ग्रीन ने 24 और लौरेन डाउन ने नाबाद 64 रन बनाए। डाउन ने 52 गेंदों पर छह चौके और दो छक्का जबकि केटी मार्टिन ने 37 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली।  

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 49.3 ओवर में 279 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए मेघना और शेफाली ने पहले विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की। मेघना ने 41 गेंदों पर नौ चौके और दो छक्कों की मदद से 61 रन बनाए, जोकि उनके करियर का पहला अर्धशतक है। वहीं, शेफाली ने 57 गेंदों पर 7 चौके के सहारे 51 रन बनाए और वनडे में अपने करियर का दूसरा अर्धशतक जमाया। उनके अलावा दीप्ति ने 69 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 69 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा कप्तान मिताली राज ने 23 रन बनाए। 

Leave a Reply

Next Post

यामी गौतम ने दिखाया दमदार अभिनय

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव मुंबई 18 फरवरी 2022। उरी और बाला की सफलता के बाद प्रशंसकों ने अपनी पसंदीदा यामी गौतम को पर्दे पर वापस देखने के लिए सांस रोककर इंतजार किया है। ए थर्सडे के साथ यामी गौतम ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उनके […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र