इंडिया रिपोर्टर लाइव
रायगढ़ (छत्तीसगढ़) आज दिनांक 24 /12 /2020 को जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ की तमनार ब्लाक ग्राम पंचायत सरईटोला में पेसा कानून स्थापना दिवस के अवसर पर एक दिवसीय सम्मेलन मनाया गया जिसमें ग्राम पेलमा, ग्राम गारे एवं कई गांव का आदमी शामिल है जिसमें जनचेतना और से राजेश त्रिपाठी सविता रथ राजेश गुप्ता पद्मनाभ प्रधान शिव कुमार पटेल पार्वती भगत भोजमोती राठिया नित्या राठिया आरती राठिया ज्योति सिदार शामिल होकर मनाया गया
इस कार्यक्रम मे प्रमुख भूमिका स्थानीय क्षेत्रों की महिलाओं ,शकुंतला चौहान, गणेश वती दीदी,एवम समस्त आदिवासी महिला महा पंचायत,श्री किसान नेता हरिहर पटेल जी के साथियों, जन चेतना रायगढ छत्तीसगढ़ के सदस्य राजेश त्रिपाठी, सविता रथ, राजेश गुप्ता, ज्योति सिदार, आरती राठिया, भोजमती राठिया, पार्वती भगत, पद्मनाभ प्रधान, शिव पटेल प्रह्लाद राठिया, रामेश्वर समरथ, श्री कार्तिक राम पोर्ते जी बजरमुडा़ ब्लाक प्रभारी ,सूरज यादव जी छत्तीसगढ़ एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष ,श्री सुरेन्द्रा पटनायक जी जिला कार्यकारि अध्यक्ष, नेशनल फ्रंट ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन के सभी साथियों ने भाग लेकर पेसा अधिकार कानून नियमों पर जानकारी सांझा किया गया तथा आगामी ग्राम सभा को मजबूत करना पेसा पर ठोस कार्य करने पर बात रखा