कोरोना से जंग के लिए राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला,मुख्यमंत्री से लेकर कर्मचारियों तक का कटेगी सैलेरी

indiareporterlive
शेयर करे

प्रदेश के कोविड कोष को बढ़ाने के लिए लिया गया फैसला

कोरोना जंग से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री से लेकर कर्मचारियों तक का कटेगा वेतन

सितंबर 2020 से होगी कटौती, एक दिन से 7 दिन तक की कटेगी सैलरी

इंडिया रिपोर्टर लाइव

जयपुर 03 सितंबर 2020। कोरोना से जंग के लिए अब मुख्यमंत्री से लेकर कर्मचारियों तक के वेतन में कटौती होगी। इसमें मंत्रीगण, विधायक, अखिल भारतीय राज्य सेवा के अधिकारी, अधीनस्थ सेवा तथा अन्य राज्य कर्मचारी भी शामिल हैं। सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में यह फैसला हुआ। सीएम, मंत्री व राज्य मंत्रीगण का हर माह 7 दिन का, विधायकों का एक दिन का, अखिल भारतीय एवं राज्य सेवा के अफसरों का दो दिन का और अधीनस्थ सेवा एवं अन्य राज्य कर्मचारियों का एक दिन का वेतन प्रतिमाह कटेगा। यह मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा हाेगा। कटौती सितंबर 2020 से होगी। राशि का उपयोग कोविड प्रभावित लोगों की मदद में होगा। इसके अलावा नई पर्यटन नीति-2020 को भी मंजूरी दी गई। सीएम की अध्यक्षता में राज्य पर्यटन सलाहकार समिति बनाई गई है।

एपीआरओ के सभी पदों पर अब सीधी भर्ती

कैबिनट ने राजस्थान जनसंपर्क अधीनस्थ सेवा (संशोधित) नियम 2019 को भी मंजूरी दी है। अब सहायक जनसंपर्क अधिकारी (एपीआरओ) के सभी शत-प्रतिशत पद सीधी भर्ती से भरे जा सकंेगे। इस पद के लिए साक्षात्कार का प्रावधान हटा दिया गया है।

कैबिनेट ने सार्वजनिक निर्माण विभाग में प्रयोगशाला प्रवर्तक के पद पर सीधी भर्ती के लिए भी नियम संशोधन को मंजूरी दे दी।

इसी तरह सचिवालय में सुरक्षा प्रहरियों के 29 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए भी नियम संशोधन को मंजूरी दी गई है।

राज्य में 5 हजार नौकरियों का रास्ता खोला

कैबिनेट ने नागौर जिले के मारवाड़ मूण्डवा गांव में अम्बुजा सीमेन्ट लिमिटेड को ग्रीन फील्ड सीमेन्ट प्लांट की स्थापना करने के लिए एक वर्ष का समयावधि विस्तार देने का निर्णय किया है। इससे जिले में करीब 2 हजार करोड़ रुपए के निवेश और करीब 5 हजार लोगों को प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से रोजगार मिल सकेगा।

एमबीबीएस कोर्स में एनआरआई कोटे की सीटों में एकमुश्त की जगह सेमेस्टर वाइज फीस दे सकेंगे

कैबिनेट ने राजकीय मेडिकल काॅलेजों, झालावाड़ मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल सोसायटी तथा राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित चिकित्सा महाविद्यालयों के एमबीबीएस पाठ्यक्रम में एनआरआई कोटे की सीटों के लिए एकमुश्त फीस के स्थान पर सेमेस्टरवाइज फीस प्राप्त किए जाने को मंजूरी दी है।

Leave a Reply

Next Post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सामाजिक कामों के लिए करोड़ों रुपए कर चुके दान ,खुद को मिले तोहफों की नीलामी से 103 करोड़ से ज्यादा दान कर चुके हैं

शेयर करे2019 में मोदी ने अपनी निजी बचत से 21 लाख रुपए कुंभ मेले के सफाईकर्मियों के कल्याण के लिए दिए थे मोदी ने खुद की बचत से ही गुजरात के कर्मचारी की बेटी की शादी के लिए 21 लाख दिए थे, ये पैसे भी उनकी बचत के थे 27 […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र