भोपाल एयरपोर्ट पहुंचा ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का पार्थिव शरीर, अधिकारियों-मंत्रियों दी श्रद्धांजलि

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

भोपाल 16 दिसम्बर 2021 । तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का बुधवार को निधन हो गया. वहीं, ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का पार्थिव शरीर गुरुवार को भोपाल कार्गो एयरपोर्ट पर पहुंचा. उनके पार्थिव शरीर को कुछ देर के लिए बाहर रखा गया, ताकि लोग अंतिम दर्शन कर सकें. बता दें कि उनका परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का रहने वाला है, लेकिन अभी भोपाल में रहता है.

वायुसेना के अधिकारियों और मध्यप्रदेश सरकार के मंत्रियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इससे पहले, गुरुवार को बेंगलुरू के येलहंका एयरफोर्स बेस पहुंचा. यहां पर भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. आठ दिसंबर को हुए हेलिकॉप्टर हादसे में वह जीवित बचे अंतिम व्यक्ति थे. इस हादसे में कुल 14 लोगों की मौत हो गई. वरुण सिंह का बुधवार को बेंगलुरू के एक सैन्य अस्पताल में निधन हो गया.गौरतलब है कि हेलिकॉप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्य कर्मियों की जान चली गई थी. हादसे में गंभीर रूप से घायल वरुण सिंह का उपचार जारी था. भारतीय वायु सेना (IAF) ने कहा कि बहादुर ग्रुप कैप्टन ने बुधवार सुबह अंतिम सांस ली. वायु सेना ने ट्वीट किया, ‘IAF को यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि बहादुर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, जो आठ दिसंबर 2021 को हुए हेलीकॉप्टर हादसे में घायल हो गए थे. उनका आज सुबह निधन हो गया. भारतीय वायुसेना गहरी संवेदना व्यक्त करती है और शोक संतप्त परिवार के साथ दृढ़ता से खड़ी है.’

अगस्त में दिया गया था शौर्य चक्र

पिछले साल, 12 अक्टूबर को एक बड़ी तकनीकी खामी की चपेट में आए लड़ाकू विमान तेजस को संभावित दुर्घटना से सफलतापूर्वक बचा लेने के उत्कृष्ट कार्य के चलते ग्रुप कैप्टन सिंह को अगस्त महीने में शौर्य चक्र से नवाजा गया था. उत्कृष्ट ‘टेस्ट पायलट’ माने जाने वाले 39 वर्षीय ग्रुप कैप्टन के परिवार में पत्नी, 11 वर्षीय बेटा और आठ वर्षीय बेटी है. सिंह के पिता कर्नल (सेवानिवृत्त) के.पी. सिंह ‘आर्मी एअर डिफेंस’ में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. सिंह का परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का रहने वाला है, जो अभी भोपाल में रहता है.

पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुख

वायु सेना के MI-17 V5 हेलीकॉप्टर के पिछले हफ्ते को दुघर्टनाग्रस्त होने के बाद ग्रुप कैप्टन गंभीर रूप से झुलस गए थे और उन्हें वेलिंगटन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कैप्टन सिंह को पिछले गुरुवार को तमिलनाडु के वेलिंगटन से बेंगलुरू के कमांड अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंह के निधन पर को शोक जताया और कहा कि उन्होंने देश की जो सेवा की, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. राजनाथ सिंह ने ग्रुप कैप्टन को सच्चा योद्धा बताते हुए कहा कि उन्होंने आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ी.

Leave a Reply

Next Post

बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप: पीवी सिंधु पहुंची क्वार्टर फाइनल में, अब सामने होगी ओलिंपिक में हराने वाली खिलाड़ी

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 16 दिसम्बर 2021 । गत चैंपियन पीवी सिंधु ने गुरुवार को यहां थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को सीधे गेम में हराकर बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. दुनिया की सातवें नंबर की भारतीय […]

You May Like

कार्तिक आर्यन धर्मा प्रोडक्शंस और महावीर जैन फिल्म्स की ‘नागजिला’ में इच्छाधारी नाग के रूप में नजर आएंगे....|....'विकसित भारत केवल सपना नहीं, एक साझा राष्ट्रीय मिशन है', अमेरिका में बोलीं वित्त मंत्री....|....नई दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के साथ सीएम विष्णुदेव साय की बैठक: नक्सल मामले पर बनी विशेष रणनीति....|....मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को भेजा समन, 27 अप्रैल को पेश होने का आदेश....|....40 साल बाद जेद्दा में पीएम मोदी की ऐतिहासिक यात्रा, भारत-सऊदी में होंगे 6 बड़े समझौते....|....पोप फ्रांसिस के निधन पर भारत में तीन दिन का राजकीय शोक, गृह मंत्रालय ने की घोषणा....|....अपने सबसे बड़े प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ पर आमिर ने दी बड़ी अपडेट, जानें कब फ्लोर पर आएगी फिल्म....|....'शुभमन गिल में महान कप्तान बनने के सभी गुण मौजूद', राशिद खान ने गुजरात टाइटंस के कैप्टन की तारीफ की....|....एक राष्ट्र-एक चुनाव पर JPC की बैठक आज, सात घंटे चलेगी; पहला सत्र सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश के साथ....|....10 राज्यों में अगले पांच दिन तक तेज लू; पश्चिम से लेकर पूर्वोत्तर तक तूफान-बारिश के साथ गिरेंगे ओले