‘चीन के व्यवहार से भारत कर रहा अहम चुनौतियों का सामना’, अमेरिका की चेतावनी

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली। व्हाइट हाउस ने अपनी इंडो-पैसिफिक स्ट्रैटेजिक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा है कि भारत महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक चुनौतियों से जूझ रहा है. अमेरिका ने कहा है कि भारत विशेष रूप से चीन के व्यवहार और वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीनी पक्ष के व्यवहार से परेशान है शुक्रवार को जारी की गई इंडो-पैसिफिक स्ट्रैटेजिक रिपोर्ट राष्ट्रपति जो बाइडेन के नेतृत्व वाले अमेरिकी प्रशासन की पहली क्षेत्र विशिष्ट रिपोर्ट है. यह भारत-प्रशांत क्षेत्र में संयुक्त राज्य अमेरिका की स्थिति को मजबूत करने, क्षेत्र की मजबूती और इस प्रक्रिया में भारत के उदय और क्षेत्रीय नेतृत्व प्रक्रिया में समर्थन करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति के दृष्टिकोण को रेखांकित करता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन अपनी आर्थिक, कूटनीतिक और सैन्य ताकत को मिला रहा है।

रिपोर्ट में व्हाइट हाउस ने कहा, “हम एक रणनीतिक साझेदारी का निर्माण करना जारी रखेंगे जिसमें संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत दक्षिण एशिया में स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए एक साथ और क्षेत्रीय समूहों के माध्यम से काम करते रहेंगे; स्वास्थ्य, अंतरिक्ष और साइबरस्पेस जैसे नए क्षेत्रों में सहयोग करते रहेंगे; आर्थिक और प्रौद्योगिकी सहयोग को मजबहूत करना जारी रखेंगे; और एक स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक में योगदान देते रहेंगे। व्हाइट हाउस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, “हम मानते हैं कि भारत दक्षिण एशिया और हिंद महासागर में एक समान विचारधारा वाला भागीदार और नेता है, जो दक्षिण पूर्व एशिया में सक्रिय और जुड़ा हुआ है, और जो क्वाड व अन्य क्षेत्रीय मंचों की प्रेरक शक्ति और क्षेत्रीय विकास और विकास के लिए एक इंजन है.” हालांकि, एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि नई दिल्ली महत्वपूर्ण चुनौतियों से जूझ रही है।

व्हाइट हाउस के अधिकारी ने कहा, “लेकिन भारत बहुत महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना कर रहा है. वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के व्यवहार का भारत पर जबरदस्त प्रभाव पड़ा है. हमारे दृष्टिकोण से हम अन्य लोकतंत्र के साथ काम करने के लिए जबरदस्त अवसर देखते हैं – एक ऐसे देश के साथ जिसकी समुद्री परंपरा है, जो वैश्विक साझा मुद्दों और क्षेत्र में महत्वपूर्ण मुद्दों को आगे बढ़ाने के महत्व को समझता है.”

अधिकारी ने कहा, ‘‘भारत के साथ जुड़ाव को मजबूत करने के महत्व और चुनौतियों की जबरदस्त सराहना हुई है और यह मान्यता है कि भारत एक महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार है और पिछले प्रशासन के बेहतर काम को जारी रखने की इच्छा है ताकि उस रिश्ते को व्यापक और गहरा किया जा सके। वरिष्ठ प्रशासक ने कहा कि पूर्ववर्ती अमेरिकी प्रशासन, जिसमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के नेतृत्व वाला पिछला प्रशासन भी शामिल है, ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में बहुत अच्छा काम किया है.

Leave a Reply

Next Post

'स्कूल-कॉलेजों में हिजाब पर प्रतिबंध धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन', कर्नाटक विवाद पर अमेरिका

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 12 फरवरी 2022। विदेशों में धार्मिक स्वतंत्रता पर नजर रखने और रिपोर्ट करने वाली अमेरिकी सरकार की एक संस्था, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता ने कॉलेज कैंपस में मुस्लिम छात्राओं की हिजाब पहनने की मांग को लेकर उठे विवाद के बीच कर्नाटक की आलोचना की […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र