अवैध धान की आवक रोकने के लिए उड़नदस्ता का गठन

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

बिलासपुर 24 नवम्बर 2020। खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में धान खरीदी केन्द्रों में अवैध धान की आवक रोकने के लिए कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर द्वारा उड़नदस्ता का गठन किया गया है।

जारी आदेश के अनुसार विकासखंड मस्तुरी के अंतर्गत तहसीलदार मनोज खाण्डे एवं सुश्री नीलिमा अग्रवाल, खाद्य निरीक्षक आशिष दीवान एवं श्रीमती प्रीति दीवान, मंडी निरीक्षक कृष्ण कुमार मिश्रा, संबोधन लाल चक्रधारी को नियुक्त किया गया है।

विकासखंड बिल्हा के लिए तहसीलदार सत्यपाल राय, सूर्यप्रकाश केशकर, नारायण गबेल, राजकुमार साहू, खाद्य निरीक्षक मनोज बघेल मोर्य, सुश्री विनीता दास, ओंकार ठाकुर, अब्दुल कादिर खान, सुश्री वसुधा राजपूत, मंडी निरीक्षक नरेन्द्र गुप्ता एवं पेशीराम साहू को नियुक्त किया गया है।

विकासखंड कोटा के अंतर्गत तहसीलदार प्रमोद कुमार गुप्ता, राजेन्द्र भारत, पेखन टोण्डे, खाद्य निरीक्षक ए.के.सवन्नी, सखाअधि. एस.एल.वस्त्रकार, मंडी निरीक्षक चंद्रकांत पाण्डेय एवं उत्तम ठाकुर को नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार विकासखंड तखतपुर के अंतर्गत तहसीलदार भूपेन्द्र जोशी, अभिषेक राठौर, सुश्री शिल्पा भगत, खाद्य निरीक्षक अजय मौर्य, धीरेन्द्र कश्यप, मंडी निरीक्षक मुजाहिद हुसैन एवं जीवन सिंह क्षत्री को नियुक्त किया गया है।

दलों को निर्देशित किया गया है कि अवैध धान का आवक, अन्य प्रदेशों से नहीं होना चाहिए, इस बात की नियमित निगरानी सुनिश्चित करेंगे। अनियमितता पाये जाने पर मंडी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जाये तथा वाहन एवं धान जप्ती कर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाये। संयुक्त दल को यह भी निर्देशित किया गया है कि मंडी अधिकारियों द्वारा धान खरीदी प्रारंभ होने के पूर्व गांव एवं अर्द्ध शहरी इलाकों में चिल्हर रूप से धान खरीदी करने वाले कोचियों एवं बिचैलियों का चिन्हांकन कर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया जाये। कोचियों एवं बिचैलियों के द्वारा समिति में धान लाकर अन्य किसानो से पंजीयन में खपाने का प्रयास करने पर उनका वाहन एवं धान जप्ती कर नियमानुसार कार्यवाही किया जाये। ऐसी स्थिति में संलिप्त पाये गये समिति के कर्मचारी के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जाये एवं किसान द्वारा आगे धान विक्रय न कर पाने हेतु कलेक्टर के प्रस्ताव पर खाद्य विभाग द्वारा पंजीयन को ब्लेक लिस्टेड करने की कार्यवाही की जाकर कलेक्टर को प्रत्येक सप्ताह पालन प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने कहा गया है।

Leave a Reply

Next Post

स्नातक बेरोजगारों को ब्लॉक स्तर पर मिलेंगे निर्माण कार्यों के ठेके : ई-श्रेणी में होगा पंजीयन

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव रायपुर 24 नवम्बर 2020। राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ में निर्माण कार्यों के ठेके के लिए वर्तमान में लागू एकीकृत पंजीयन प्रणाली के अंतर्गत निर्धारित श्रेणी-अ, ब, स, द के बाद नया श्रेणी-ई का समावेश करने का निर्णय लिया गया है। इसका उद्देश्य ब्लॉक स्तर पर […]

You May Like

केजरीवाल सरकार का सख्त आदेश, दिल्ली में एक जनवरी तक पटाखों के निर्माण व ऑनलाइन बिक्री पर बैन....|....सूरत में गणेश पंडाल में पथराव और झड़प, पुलिस ने 33 लोगों को हिरासत में लिया....|....भारत ने कनाडा से वीजा प्रोसेसिंग में पारदर्शिता का किया आह्वान, कहा- स्टडी वीजा के लिए परेशान हो रहे हैं छात्र....|....वो कोयला है...सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन पर क्रिकेटर योगराज सिंह का बड़ा बयान....|....'एक देशद्रोही आरएसएस को नहीं जान सकता', राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर भड़के गिरिराज सिंह....|....रेलवे ने विनेश और बजरंग पूनिया को दी बड़ी राहत, इस्तीफा स्वीकार....|....'लोकसभा नतीजों के बाद कोई भी प्रधानमंत्री से नहीं डरता', विदेशी धरती से पीएम मोदी पर बरसे राहुल गांधी....|....मुंबई में बोले शाह- पारसी समुदाय का देश के विकास में अहम योगदान; बच्चों को मातृभाषा सिखाने की अपील....|....जिरिबाम में हुए हमले को लेकर मणिपुर पुलिस का बड़ा खुलासा; कहा- काफी दूर से आए होंगे हमलावर....|....दहशतगर्दों के घुसपैठ के मंसूबे नाकाम, सेना ने ढेर किए दो आतंकी; भारी मात्रा में हथियार बरामद