आरसीबी ने आईपीएल 2025 के लिए कप्तान का किया एलान; कोहली नहीं, इस भारतीय बल्लेबाज को सौंपी गई कमान

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 13 फरवरी 2025। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आगामी आईपीएल सीजन के लिए नए कप्तान की घोषणा कर दी है। आरसीबी ने गुरुवार को बताया कि रजत पाटीदार टीम के नए कप्तान होंगे और टीम उनके नेतृत्व में अपने पहले खिताब की तलाश में उतरेगी। कप्तान की दौड़ में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी शामिल थे, लेकिन टीम प्रबंधन ने पाटीदार के नाम का एलान किया।

पाटीदार के पास कप्तानी का अनुभव 
रजत पाटीदार शुरुआत से ही कप्तान बनने की दौड़ में शामिल थे। पाटीदार उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें फ्रेंचाइजी ने आगाजी सीजन के लिए रिटेन किया था। पाटीदार के पास सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की कप्तानी करने का अनुभव है। 31 वर्षीय पाटीदार ने मध्य प्रदेश को अपनी कप्तानी में सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाया था, लेकिन टीम को खिताबी मुकाबले में मुंबई से पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। पाटीदार टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे। उनसे आगे अजिंक्य रहाणे थे जिन्होंने 10 मैचों में 61 के औसत और 186.08 के स्ट्राइक रेट से 428 रन बनाए थे।

आरसीबी के आठवें कप्तान
पाटीदार 2021 से आरसीबी से जुड़े हुए हैं और आरसीबी के आठवें कप्तान हैं। पाटीदार को आईपीएल 2021 सत्र के बाद रिलीज कर दिया गया था, लेकिन 2022 में वह रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर टीम से जुड़े थे। पाटीदार ने लखनऊ सुपरजाएंट्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में नाबाद 112 रनों की पारी खेली थी और वह आईपीएल इतिहास के पहले अनकैप्ड बल्लेबाज थे जिन्होंने प्लेऑफ मैच में शतक लगाया था। पाटीदार ने 2024 सीजन में आरसीबी के लिए 15 मैच खेले और 395 रन बनाए जिसमें पांच अर्धशतक शामिल हैं।

आरसीबी पिछले सत्र में प्लेऑफ तक पहुंचने में सफल रही थी और उसने टूर्नामेंट के दूसरे चरण में अच्छा प्रदर्शन किया था। टीम का सफर एलिमिनेटर दौर में समाप्त हो गया था। आरसीबी ने 2025 सत्र के लिए पाटीदार, कोहली और यश दयाल को रिटेन किया था। टीम की कमान 2022 से फॉफ डुप्लेसिस संभाल रहे थे, लेकिन फ्रेंचाइजी ने इस सीजन से पहले उनसे राहें जुदा कर ली थी। आरसीबी ने मेगा नीलामी से पहले डुप्लेसिस को रिलीज कर दिया था। 40 वर्षीय डुप्लेसिस इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे।

आरसीबी ने अब तक नहीं जीता खिताब
आरसीबी उन टीमों में शामिल है जिसने अब तक कभी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। टीम तीन बार फाइनल में पहुंची है और आखिरी बार उसने खिताबी मुकाबला 2016 में खेला था। आरसीबी पिछले पांच सत्र में से चार बार प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही है। टीम पिछले सीजन खराब शुरुआत के बाद वापसी करने में सफल रही थी। टीम ने अपने आखिरी छह लीग चरण के मैच जीते थे और शीर्ष-4 में पहुंची थी, लेकिन एलिमिनेटर में उसे हार का सामना करना पड़ा था। 

केकेआर और दिल्ली ने नहीं खोले पत्ते
आरसीबी ने अपने कप्तान की घोषणा कर दी है, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और दिल्ली कैपिटल्स टीम ने अब तक आगामी सीजन के लिए कप्तान का एलान नहीं किया है। श्रेयस अय्यर ने पिछले सीजन केकेआर को आईपीएल खिताब दिलाया था, लेकिन इस सीजन वह पंजाब किंग्स की कमान संभालेंगे। वहीं, अब तक दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत अब लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान होंगे।

Leave a Reply

Next Post

'दिल्ली वाले मान रहे गलती': 'भाजपा ने 3 दिन में ही दिल्ली को यूपी बनाना शुरू कर दिया', बिजली को लेकर भड़कीं आतिशी

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 13 फरवरी 2025। आप नेता आतिशी ने बिजली प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दिल्ली में पावर कट का मुद्दा उठाया। उन्होंने इस दौरान भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में बीजेपी की सरकार आते ही बिजली व्यवस्था बर्बाद हो गई। पॉवरकट से […]

You May Like

दुनिया के हालात बदलेंगे यूपी के डिफेंस सेक्टर की तस्वीर, 25 हजार करोड़ के रक्षा उत्पादों का होगा निर्यात....|....फिल्म के प्रमोशन में अक्षय कुमार ने फैंस से की अपील, बोले- ‘केसरी 2’ का ना करें अपमान, फोन रखें दूर....|....'भाजपा समाज को बांट रही, हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे', मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक में ममता....|....ड्रग्स का उत्पादन, वितरण और उपभोग पर कड़ी नजर, इन दवा दुकानों की सूची गृह सचिव को उपलब्ध कराने का आदेश....|...."झारखंड कल्याण की चिंता छोड़ परिवार कल्याण पर सिमटा JMM महाधिवेशन", प्रतुल शाहदेव का हमला....|....रोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी खबर, एमसीए ने लिया बड़ा फैसला....|....यात्रा में घोड़ा-खच्चर बीमार हुए तो होंगे क्वारंटीन, कोटमा और फाटा में स्थापित किए गए सेंटर....|....'सभी याद रखें सोनिया-राहुल जमानत पर बाहर', नेशनल हेराल्ड केस में भाजपा का हमला, ममता को भी सुनाई खरी-खरी....|....नए वक्फ कानून पर सुनवाई आज; मंत्री रिजिजू बोले- भरोसा है, अदालत विधायी मामले में दखल नहीं देगी....|....'पाकिस्तान ने तालिबान पर दोहरा चरित्र अपनाया, आतंकवाद पर अपने ही जाल में फंसा', जयशंकर की खरी-खरी