चीन-पाकिस्तान का वायुसेना को तेजी से बढ़ाना चिंताजनक, वायुसेना प्रमुख ने एयरोस्पेस के विकास पर दिया जोर

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 08 जनवरी 2025। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने मंगलवार को कहा कि चीन और पाकिस्तान का अपनी वायुसेना को तेजी से बढ़ाना चिंताजनक है। वह 21वें सुब्रतो मुखर्जी सेमिनार (एयरोस्पेस में आत्मनिर्भरता : आगे का रास्ता) को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, जहां तक चीन का सवाल है सिर्फ संख्या ही नहीं, बल्कि तकनीक भी तेजी से बढ़ रही है। हमने हाल ही में नई पीढ़ी के लड़ाकू विमान की उड़ान देखी, जिसे उन्होंने स्टेल्थ लड़ाकू विमान के रूप में उतारा है। वायुसेना प्रमुख ने इस बात पर जोर दिया कि अगर भारत का लक्ष्य एक विकसित देश बनना है तो मुझे लगता है कि एयरोस्पेस क्षेत्र इसमें अहम योगदान देगा। रक्षा एक ऐसा क्षेत्र है, जिसे विकसित करने की आवश्यकता है। हमें अपने विरोधियों को रोकने में सक्षम होने के लिए पर्याप्त शक्तिशाली होने की जरूरत है ताकि हम अपनी प्रगति और विकास पर ध्यान केंद्रित कर सकें। उन्होंने कहा, हमें उत्तरी और पश्चिमी दोनों ही विरोधियों से चिंता है। दोनों ही अपनी वायु सेना को बहुत तेजी से बढ़ा रहे हैं, चाहे वह लड़ाकू प्लेटफॉर्म हो, इनेबलर हो, सिस्टम हो, नेटवर्किंग हो, रडार हो, वे बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं।

संबोधित करते हुए उन्होंने एयरोस्पेस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की आवश्यकता पर बल दिया। एयर चीफ मार्शल सिंह ने कहा कि हमें बस यह पहचानने की जरूरत है कि हम उस ‘आत्मनिर्भर’ ट्रैक पर कैसे पहुंच सकते हैं। हम सभी को पता है कि ‘आत्मनिर्भरता’ रातोंरात हासिल नहीं की जा सकती। यह एक धीमी और जोखिमभरी प्रक्रिया है। लेकिन हम अभी तक इसे लेकर मिशन मोड में नहीं आए हैं। 

आगे उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वडोदरा में सी-295 विमान निर्माण सुविधा का शुभारंभ करते समय ‘आत्मनिर्भर’ बनने के दृष्टिकोण का उल्लेख किया था। वहां उन्होंने कहा था कि आत्मनिरभर भारत के निर्माण के लिए “रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्र दो महत्वपूर्ण स्तंभ होंगे। वायुसेना प्रमुख ने कहा कि इन क्षेत्रों में प्राथमिक हितधारक के रूप में भारतीय वायु सेना हमेशा सबसे आगे रही है और ‘आत्मनिर्भरता’ में भारी निवेश कर रही है।

Leave a Reply

Next Post

'राजनीतिक फायदे के लिए लगाए जा रहे आरोप', अन्ना विश्वविद्यालय मामले पर विधानसभा में बोले सीएम

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव चेन्नई 08 जनवरी 2025। तमिलनाडु में अन्ना विश्वविद्यालय में छात्रा से दुष्कर्म का मामला काफी गरमाया हुआ है। तमिलनाडु विधानसभा में भी विपक्ष इसे लेकर सरकार पर हमलावर है। बुधवार को इस मुद्दे पर सीएम स्टालिन ने विधानसभा में बयान दिया और विपक्ष पर इस […]

You May Like

बांग्लादेश में फिर हिन्दू नाबालिगा से गैंग रेप, 10 मुस्लिमों ने बनाया शिकार और मरी समझ कर जंगल में फेंका....|....'जान मार देगी ये इंडस्ट्री', मनोज बाजपेयी ने किया सुशांत सिंह राजपूत को चेतावनी देने का खुलासा....|....शिक्षा स्तर में सुधार पर सीएम ने जताई खुशी, कहा- प्राथमिक स्तर पर स्कूलों में बढ़ा नामांकन....|....'राजनीतिक फायदे के लिए लगाए जा रहे आरोप', अन्ना विश्वविद्यालय मामले पर विधानसभा में बोले सीएम....|....चीन-पाकिस्तान का वायुसेना को तेजी से बढ़ाना चिंताजनक, वायुसेना प्रमुख ने एयरोस्पेस के विकास पर दिया जोर....|....'पीएम मोदी ने देश को 'चलता है' से 'होगा कैसे नहीं' की सोच में बदला', सम्मेलन में बोले जयशंकर....|....दीमा हसाओ में कोयला खदान से निकला एक शव, आठ श्रमिक अब भी फंसे; सेना और एनडीआरएफ का बचाव अभियान तेज....|....भाजपा सरकार किसानों को धान की कीमत 3100 रु क्विंटल नहीं दे रही....|....उद्योगपतियों को डीजल खरीदी में छूट मिल सकता हैं तो आम उपभोक्ताओं को क्यों नहीं?....|....'सलमान खान थे बिश्नोई का निशाना, NCP नेता...', बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस का बड़ा खुलासा