इंडिया रिपोर्टर लाइव
नई दिल्ली 09 अप्रैल 2023। डेविड वॉर्नर की धीमी पारी को देखकर पूर्व दिग्गज वीरेंद्र सहवाग भड़क गए हैं. सहवाग ने वॉर्नर की बल्लेबाजी पर सवाल खड़े कर दिए हैं और यहां तक कह दिया है कि परिस्थिति को देखकर तेजी से रन नहीं बना सकते हैं तो आपको आईपीएल खेलना छोड़ देना चाहिए. सहवाग ने क्रिकबज पर वॉर्नर को लेकर सवाल खड़े किए और कहा कि, ‘यदि आप 25 गेंद पर अर्धशतक नहीं ठोक सकते तो प्लीज यहां मत आइए और आईपीएल खेलिए, आपको यशस्वी जायसवाल से सीखनी चाहिए’, सहवाग ने ये बातें इंग्लिश में की और कहा कि मैं इंग्लिश में बात इसलिए कर रहा हूं कि वॉर्नर ये बातें सुने और उन्हें दुख पहुंचे।
वहीं, सुनील गावस्कर के बेटे रोहन गावस्कर भी इस बातचीत का हिस्सा थे. सबसे पहले उन्होंने ही कहा कि, वॉर्नर को इस हार की जिम्मेदारी लेनी होगी. उसने काफी धीमी बल्लेबाजी की, वह कप्तान है इसलिए टीम में बने हुए हैं. अगर सिर्फ प्लेयर होते तो उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाता. रोहन ने आगे ये भी कहा कि, यदि ऐसी बल्लेबाजी कोई भारतीय करता तो उसे अगले मैच से बाहर कर दिया जाता।
मैच के बाद क्या बोले वॉर्नर
वॉर्नर ने मैच के बाद कहा, ‘ट्रेंट बोल्ट पावरप्ले में कितना अच्छा गेंदबाज है, उससे यह श्रेय नहीं ले सकता, उसने बेहद शानदार गेंदबाजी की। यहां आकर 200 रन के लक्ष्य का पीछा करना और पावरप्ले में शुरुआती विकेट गंवा देना काफी चुनौतीपूर्ण था.दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने शनिवार को कहा की ट्रेंट बोल्ट के पहले ओवर में दो विकेट झटकने ने अंतर पैदा दिया जिससे उनकी टीम को यहां IPL में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 57 रन की हार झेलनी पड़ी।
बोल्ट (39 रन देकर तीन विकेट) ने लगातार गेंदों पर पृथ्वी साव और मनीष पांडे के विकेट गंवा दिये जिससे दिल्ली कैपिटल्स 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नौ विकेट पर 142 रन ही बना सकी और उसे लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। मैच में वॉर्नर ने 65 रन की पारी खेली लेकिन वह खतरनाक नहीं दिखायी दिये. अपनी पारी में वॉर्नर ने 55 गेंद का सामना किया जिसके बाद वो 65 रन बना पाने में सफल रहे. अपनी पारी में वॉर्नर ने 7 चौके लगाए थे।