मंत्री की गाड़ी रोकने के मामले में हंगामा, विधानसभा अध्यक्ष ने डीजीपी और अपर मुख्य सचिव को किया तलब

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

पटना 02 दिसम्बर 2021 । बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज यानी गुरुवार को चौथा दिन है। सत्र शुरू होने से पहले ही धरना-प्रदर्शन शुरू हो गया। माले ने परिसर में मंडी व्यवस्था फिर से लागू करने और मनरेगा को कृषि कार्य से जोड़ने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया तो कांग्रेस के विधायकों ने परिसर के बाहर धान क्रय में MSP तय करने को लेकर प्रदर्शन किया।

वहीं, विधानसभा में कार्यवाही शुरू होते ही श्रम मंत्री जीवेश मिश्रा अफसरशाही पर भड़क गए। उनके समर्थन में विपक्ष के सदस्य भी आ गए। हंगामा होते थे विधानसभा की कार्यवाही को 10 मिनट के लिए रोकना पड़ा। 20 मिनट बाद दोबारा कार्यवाही शुरू हुई तो सदस्यों ने मंत्री को न्याय दो के नारे लगाए। वहीं, विधान परिषद् में मुजफ्फरपुर आंखकांड पर विपक्ष भड़क गया। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बाहर प्रदर्शन करने के अलावा सदन के अंदर भी जमकर सरकार को घेरा। इस मसले पर कांग्रेस ने भी साथ दिया और दोनों दलों ने कार्यस्थगन प्रस्ताव लाया। जिसे सभापति ने नामंजूर कर दिया।

विधानसभा में लंच के दौरान कार्यवाही स्थगित किए जाने के बाद जातीय जनगणना मुद्दे पर CM से विपक्ष के सभी नेता मिले। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि- ” आज मुख्यमंत्री जी से मिलकर जातीय जनगणना से जुड़ी बातों का जिक्र किया और उन्हें ज्ञापन दिया है। CM नीतीश कुमार ने 3-4 दिन में उन्होंने सर्वदलीय बैठक का भरोसा दिया है।”

मंत्री मिश्रा गाड़ी रोकने के मसले पर भड़के थे। दरअसल, वे विधानसभा पहुंचे थे लेकिन उसी समय CM का काफिला गुजर रहा था। उनके पीछे DM और SP की गाड़ी जा रही थी। इसलिए उनकी गाड़ी रोक दी गई। इसके बाद गुस्साए मंत्री जिवेश मिश्रा गाड़ी से उतरकर गाड़ी रोकने वाले पुलिस अधिकारी को संस्पेंड करने की मांग करने लगे। उन्होंने सदन में कहा, ‘DM बड़ा SP बड़ा या मंत्री बड़ा बताया जाए अध्यक्ष जी।” उनकी बातों पर सदन में जोरदार हंगामा हुआ। मामले में विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने DGP एसके सिंघल और अपर मुख्य सचिव गृह विभाग चैतन्य प्रसाद को 5:00 बजे तलब किया है। साथ में पटना के डीएम और एसएसपी भी मौजूद रहेंगे। पूरे घटनाक्रम पर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष चारों अधिकारियों से घटना की मूल वजह की जानकारी लेंगे और निर्देश पारित करेंगे।

Leave a Reply

Next Post

पाकिस्तान में चीनियों को नहीं मिलेगी शराब, चीन की बीयर-वाइन फैक्ट्रीज और दुकानें बंद, कट्टरपंथियों के आगे झुकी इमरान सरकार

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 03 दिसम्बर 2021 । पाकिस्तान और चीन के रिश्तों में दूरियां बढ़ती जा रही हैं। चाइना-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) के खिलाफ बलूचिस्तान में 19 दिन से जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। आतंकी हमलों और स्थानीय लोगों के विरोध के चलते CPEC का […]

You May Like

बांग्लादेश में हिंदू नेता की बेरहमी से हत्या, भारत ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर उठाए सवाल....|....सड़क किनारे खड़े डंपर से टकराई कार, चार की मौत और महिला समेत दो घायल, जिला अस्पताल रेफर....|....ताइवान पर ड्रैगन की दोहरी रणनीति, ADIZ में घुसे 14 चीनी विमान; जवाब में ताइपे की कड़ी नजरबंदी....|....महबूबा ने भाजपा पर साधा निशाना: कहा- 'कब्रें खोदना बंद करें; मुगलों के वंशज हम में नहीं रजवाड़ों में मिलेंगे'....|....'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा