प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सामाजिक कामों के लिए करोड़ों रुपए कर चुके दान ,खुद को मिले तोहफों की नीलामी से 103 करोड़ से ज्यादा दान कर चुके हैं

indiareporterlive
शेयर करे

2019 में मोदी ने अपनी निजी बचत से 21 लाख रुपए कुंभ मेले के सफाईकर्मियों के कल्याण के लिए दिए थे

मोदी ने खुद की बचत से ही गुजरात के कर्मचारी की बेटी की शादी के लिए 21 लाख दिए थे, ये पैसे भी उनकी बचत के थे

27 मार्च को PM केयर्स फंड की हुई थी स्थापना

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 03 सितंबर 2020। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सामाजिक कामों के लिए करोड़ों रुपए दान कर चुके हैं। पीएम केअर्स फंड इन दिनों चर्चा में है. PM केअर्स फंड के बारे में सार्वजनिक की गई जानकारी के मुताबिक इस फंड के गठन के बाद पहले पांच दिन में ही इसमें 3,076 करोड़ रुपये जमा हो गये थे. अब इस बारे में एक और जानकारी मिली है. पीएम मोदी ने पीएम केअर्स बनने के बाद सबसे पहले 2.25 लाख रुपये का अंशदान किया था।

कोरोना संकट से निपटने के लिए इस फंड की स्थापना 27 मार्च को 2.25 लाख रुपये के शुरुआती फंड से की गई थी। रिपोर्ट के अनुसार इस फंड को देश के लोगों ने अपनी स्वेच्छा से 31 मार्च 2020 तक यानी पहले पांच दिन में ही 3,075.8 करोड़ रुपये दिये थे।
 
हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले भी सार्वजनिक कारणों को लेकर अंशदान करते रहे हैं. फिर चाहे वो बालिका शिक्षा की बात हो या फिर क्लीन गंगा की. अब तक पीएम मोदी ने 103 करोड़ से अधिक रुपये का दान किया है।

साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुंभ में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों के लिए अपनी पर्सनल सेविंग्स से 21 लाख रुपये डोनेट किए थे।साउथ कोरिया में उन्हें सोल पीस प्राइज दिया गया था। जिसके तुरंत बाद पीएम मोदी ने गंगा की सफाई के लिए 1.3 करोड़ की प्राइज राशि डोनेट करने की घोषणा की थी। इसके अलावा, हाल ही में उनको मिली स्मृति चिन्हों की नीलामी हुई थी, जिसमें 3.40 करोड़ रुपये इकट्ठा किए थे. ये रकम भी नमामि गंगे अभियान को दी जा रही है। 

साल 2015 में पीएम मोदी ने खुद को मिले उपहारों की नीलामी करवाई थी. सूरत में हुई इस नीलामी में 8.35 करोड़ इकट्ठा हए थे। इन पैसों को भी पीएम मोदी ने नमामि गंगे अभियान के लिए डोनेट कर दिया था।

गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर अपना कार्यकाल खत्म होने के बाद उन्होंने गुजरात सरकार के कर्मचारियों की बेटियों की पढ़ाई के लिए अपने निजी बचत से 21 लाख रुपये का दान दिया था। उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान मिले सभी उपहारों की नीलामी कर दी थी और इससे मिली 89.96 करोड़ की राशि को कन्या केलावनी फंड में दे दिया था. इसे बच्चियों की पढ़ाई पर खर्च किया गया।

Leave a Reply

Next Post

सौंफ खाने के फायदे , इस तरह से करें इस्तेमाल

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव हरी और कुरकुरी सौंफ हम सभी मुखवास के तौर पर इस्तेमाल करते हैं।  सौंफ (Fennel Seeds) की तासीर ठंडी होती है इसलिए गर्मी में इसका इस्तेमाल बढ़ जाता है. सौंफ में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो स्वस्थ रहने के लिए बहुत जरूरी […]

You May Like

दिल्ली की सीएम आतिशी ने शुरू किया क्राउडफंडिंग अभियान, कहा- दिल्ली चुनाव लड़ने के लिए मुझे 40 लाख चाहिए....|....सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़, तीन नक्सली ढ़ेर, गोलीबारी जारी....|....'भाजपा पहले आपका वोट चाहती है, चुनाव के बाद आपकी जमीन', भाजपा पर बरसे केजरीवाल....|....चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह के खेलने पर संशय; आज टीम घोषित करने की अंतिम तारीख....|....देवजीत सैकिया बीसीसीआई के नए सचिव बने, जय शाह की जगह संभालेंगे पद; एसजीएम में हुआ फैसला....|....फिर सड़कों पर उतरे पप्पू यादव के समर्थक; पटना समेत इन जिलों में सड़क पर बवाल कर रहे....|....एस. जयशंकर जाएंगे अमेरिका; 20 जनवरी को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल....|....लेफ्टिनेंट जनरल एमके कटियार बोले- जंग का मैदान चाहे जो भी हो, जमीन पर ही होगा जीत-हार का फैसला....|....कामजोंग जिले में असम राइफल्स के शिविर पर भीड़ का हमला, जवाब में दागे आंसू गैस के गोले....|....मेक इन इंडिया यात्रा में खास उपलब्धि, चेन्नई में नई असेंबली लाइन शुरू; सालाना 10 लाख बनेंगे लैपटॉप