100 करोड़ स्मार्टफोन का डेटा खतरे में

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव 
नई दिल्ली । स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक बड़ा खतरा सामने आया है। साइबर सिक्यॉरिटी फर्म Which? ने कहा है कि 100 करोड़ से ज्यादा ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन और टैबलेट यूजर्स के पर्सनल डेटा पर बड़े साइबर अटैक का खतरा मंडरा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक जांच में पता चला है कि गूगल अब हर पांच ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में से दो को जरूरी सिक्यॉरिटी अपडेट नहीं दे रहा है। ऐसा न होने से यूजर्स के डेटा की चोरी और दूसरे मैलवेयर अटैक का खतरा काफी बढ़ गया है।

स्मार्टफोन्स को लैब में किया गया चेक

रिसर्चर्स ने कहा कि गूगल ऐंड्रॉयड डिवाइसेज को हैकर्स से बचाने के लिए समय-समय पर सिक्यॉरिटी अपडेट्स देता रहता है, लेकिन पुराने ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर तक यह जरूरी अपडेट नहीं पहुंच रहे। यह यूजर्स के लिए खतरे की घंटी है। Which? ने कुछ ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स को लैब में चेक किया और पाया कि इन्हें आसानी से हैक किया जा सकता है।

पॉप्युलर कंपनियों के डिवाइस भी नहीं सेफ

इनमें जिन कंपनियों के पुराने डिवाइस मौजूद थे उनमें गूगल, एलजी, मोटोरोला, सैमसंग और सोनी शामिल थे। चौंकाने वाली बात यह है कि ये पुराने डिवाइस अभी भी खरीदे जाने के लिए ऑनलाइन उपलब्ध हैं। रिसर्चर्स ने कहा कि साइबर अटैक का खतरा उन यूजर्स को सबसे ज्यादा है, जो साल 2012 या उससे पहले लॉन्च हुए ऐंड्रॉयड डिवाइस को अभी भी इस्तेमाल कर रहे हैं।

अपडेट्स न मिलने से घटी फोन की लाइफ

Which? के कंप्यूटिंग एडिटर केट बीवैन ने कहा, ‘यह काफी चिंता की बात है कि महंगे ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स की शेल्फ लाइफ इतनी कम होती जा रही है क्योंकि उन्हें सिक्यॉरिटी अपडेट्स नहीं मिल रहे। लाखों यूजर्स को इससे बड़ा खतरा है क्योंकि वे कभी भी हैकिंग का शिकार हो सकते हैं। गूगल और दूसरे फोन मैन्युफैक्चरर्स को सिक्यॉरिटी को लेकर जरूरी कदम उठाने होंगे।’

गूगल और मोटोरोला ने क्या कहा

ऐंड्रॉयड यूजर्स की सिक्यॉरिटी पर उठ रहे सवाल से जवाब में गूगल ने द सन को से कहा, ‘हम हर दिन ऐंड्रॉयड डिवाइसेज की सिक्यॉरिटी को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं। हम हर महीने जरूरी सिक्यॉरिटी अपडेट और दूसरे प्रटेक्शन डिवाइस तक पहुंचा रहे हैं। इसके साथ ही हम हार्डवेयर और कैरियर पार्टनर्स के साथ भी ऐंड्रॉयड यूजर्स के डिवाइस एक्सपीरियंस को फास्ट और सेफ बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।’ वहीं, इस बारे में मोटोरोला ने कहा कि वह गूगल के सुझाए सिक्यॉरिटी अपडेट्स को अपने डिवाइसेज तक बिना देरी पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है क्योंकि यह यूजर्स के डेटा की सिक्यॉरिटी का सवाल है।

Leave a Reply

Next Post

बैलाडीला नंदराज पहाड़ की जाँच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : आयोजित की गई फर्जी ग्राम सभा, 12 मृतकों के नाम से फर्ज़ी हस्ताक्षर

शेयर करेइंडिया रिपोर्टर लाइव रायपुर. दंतेवाड़ा में बैलाडीला पर्वत श्रृंखला के नंदाराज पहाड़ पर स्थित  13 नंबर डिपोजिट के लिए हुई ग्राम सभा की जांच रिपोर्ट  दंतेवाड़ा के कलेक्टर टोपेश्वर ने शासन को सौंप दिया है. जांच रिपोर्ट में इस खदान के लिए हुई ग्राम सभा को फर्जी करार देते हुए पूरी […]

You May Like

करीब आ रहे बांग्लादेश-पाकिस्तान; दोनों के कूटनीतिक-व्यापारिक रिश्ते भारत के लिए कितने चिंताजनक....|....कजाखस्तान में 67 लोगों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, 30 से ज्यादा की मौत; 28 को बचाया गया....|....बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल