150 से 500 रुपए तक ग्रीन पटाखों की कीमत
इंडिया रिपोर्टर लाइव
बिलासपुर: इस दीपावली भी शहर ग्रीन पटाखों से रौशन होगी। शहर में दो जगह मल्टीपरपज स्कूल मैदान और रेलवे क्षेत्र में पटाखों की दुकानें सज रही हैं। कल 24 अक्टूबर से दुकानें पूरी तरह खुल जाएंगी। यहां 151 लाइसेंस प्राप्त पटाखा विक्रेता बैठेंगे। सरकारी आंकड़ों के अनुसार रेलवे क्षेत्र में 54 और मल्टीपरपज स्कूल में 97 दुकानें लग रही हैं। शहर की दीपावली इस बार 2.75 करोड़ रुपए से ज्यादा के पटाखों से मनने वाली है।
बाजार में देश के प्रसिद्ध नेताओं से लेकर बॉलीवुड के हीरो-हीरोइन और क्रिकेटरों तक के फोटो पटाखों की पैकिंग पर लगाकर बेचे जा रहे हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इस बार ग्रीन पटाखे भी जलाने को मिलेंगे। बाजारों में आ चुके हैं। ग्रीन पटाखे एकदम सामान्य पटाखों की तरह होते हैं। इन पटाखों को जलाने पर आवाज भी सामान्य पटाखों की तरह निकलती है। दरअसल, सामान्य पटाखों को जलाने पर नाइट्रोजन और सल्फर गैस भारी मात्रा में निकलती हैं जो कि हमारे वायुमण्डल के लिए हानिकारक है।
ग्रीन पटाखों को जलाने पर इन हानिकारक गैसों में 40 से 50 फीसदी तक कमी हो जाती है। व्यापारियों ने बताया कि 150 से 500 रुपए तक ग्रीन पटाखों की कीमत रखी गई है। इसमें फुलझड़ी, चकरी, अनार और पेंसिल शामिल है। थोक व्यापारियों का कहना है कि पहले की अपेक्षा अब पटाखों की ब्रिक्री में कमी आ गई है। पहले 4.75 करोड़ रुपए के पटाखे शहरवासियों ने जलाए थे। अब यह आंकड़ा घटकर 2.75 करोड़ पर पहुंच गया है। ये सिर्फ लाइसेंसी दुकानों का आंकड़ा है। अवैध दुकानदारों का नहीं। ग्रीन पटाखों में चकरी, अनार, फुलझड़ी और पेंसिल शामिल हैं
मैदान में सुरक्षा की पूरी व्यवस्था
नगर निगम के सब इंजीनियर जुगल सिंह ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली है। मल्टीपरपज मैदान के बीच में चार डॉक्टरों की टीम, 4 से 6 पुलिस के जवान और फायर फाइटिंग के 6 लोग तैनात रहेंगे। बाहर पानी का टैंकर और फायर ब्रिगेड की व्यवस्था की गई है ताकि आग लगने पर बचाव के उपाया हो पाएं। इसके अलावा प्रत्येक दुकान में रेत और अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था की गई है। नहीं रखने पर कार्रवाई होगी।
10 रु. से 8 हजार तक के पटाखे
पटाखा व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुनील वाजपेयी ने बताया कि इस दीपावली 10 रुपए से लेकर 8 हजार तक के पटाखे बाजार में उपलब्ध हैं। छोटे पटाखों से बनी लड़ी है 1800 से 5 हजार तक की है। 10 हजार छोटे पटाखों की बनाई गई लड़ी की कीमत करीब 5 हजार रुपए है। आसमान में जाकर फटने और कलर फैलाने वाले शॉट पटाखों का भी काफी चलन हैं। फैंसी चकरी, अनार और मल्टी शॉट और स्मार्ट शॉट वाले पटाखे भी बाजार में हैं।